Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-अनुपपुर रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत पेंड्रारोड-सारबहरा-खोडरी रेल लाइन खण्ड एवं खोडरी-अनुपपुर खण्ड को जोड़ने के लिए किये जा रहे नान-इंटरलाकिंग कार्य के फलरूवरुप इस मार्ग पर कई गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
रदद होने वाली गाडियों…
पुर्नःनिर्धारित समय से छूटने वाली गाड़ियां…
रायपुर. राजधानी के छत्तीसगढ़ ज्वेलर्स में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ओडिशा के बलांगीर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से करीब 60 लाख के जेवर और कुछ कैश बरामद किए गए है. चोरों ने करीब 76 लाख के माल पर हाथ साफ किया था. गिरफ्तार आरोपियों में दो आरोपी रायपुर और तीन ओडिशा के बलांगीर जिले के रहने वाले हैं. इस पूरे मामले का आईजी आनंद छाबड़ा दोपहर 2 बजे प्रेस कांफ्रेस कर खुलासा करेंगे.
रायपुर। आईपीएस अफसरों के खिलाफ कार्रवाइयों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि फाइल की धूल झाड़ने से ही हल्ला शुरू हो जाता है। अभी तो फाइल के दो-चार पन्ने ही निकले हैं, उसी आधार पर कार्रवाई हुई है। मुख्यमंत्री आज शाम नवनिर्वाचित विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम में हिस्सा लेने विधानसभा पहुंचे थे। प्रबोधन कार्यक्रम का आज आखिरी दिन है। इसमें शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी भोपाल से यहां आए हैं। विधानसभा में मुख्यमंत्री बघेल से मीडिया से पूछा कि बड़े-बड़े अफसरों पर कार्रवाई हो गई, अब किसका नम्बर है। इसके जवाब में सीएम ने कहा कि देखिए,
यहां फाइल की धूल झाड़ने से ही हल्ला-गुल्ला मच जाता है….फाइल के दो-चार पन्नों की धूल झाड़ने के आधार पर ये कार्रवाई हुई है। पत्रकारों ने पूछा कि पूर्व मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी होगी क्या….सीएम ने कहा कि अभी जांच चल रही है….बिना जांच के इस बारे में कैसे कुछ कहा जा सकेगा।
राहुल गांधी से दिल्ली में हुई मुलाकात पर भूपेश ने कहा कि-
लोकसभा के संदर्भ में पूरे देश भर के प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की बैठक थी। लोकसभा की तैयारी की शुरूआत हो चुकी है। हमारे प्रभारी पुनिया जी लगातार बैठक ले रहे है। तो हमारे यहां पहले से ही इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।
रॉबर्ट वाड्रा पर बोलें…
::/fulltext::पत्रकारों ने पूछा कि राबर्ट बाड्रा पटियाला कोर्ट से अग्रिम जमानत लेने वाले हैं, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देखिये 5 साल इनकी सरकार रही तब कुछ नहीं किया। अब चुनाव नजदीक आ रहा है तब उन्हें कार्यवाई याद आ रही है। मैं इसे सही नहीं मानता।
गरियाबंद। होनहार बिरवान के होत चिकने पात.. गरियाबंद जिले के झरियाबाहरा गांव में रहने वाले गिरधर यादव ने इस मुहावरे को चरितार्थ किया है. कक्षा 8 वीं में पड़ने वाले गिरधर ने उम्र के इस पड़ाव में एक ऐसा बड़ा काम कर दिखाया है जिस उम्र में बच्चों का ध्यान केवल खेलने कूदने जैसे कार्यों पर लगा रहता है. गिरधन ने फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए घर पर ही जैविक लिक्विड बूस्टर तैयार किया है. जिसे फसलों का च्यवनप्राश कहा जा रहा है. गिरधर की बनाई गई जैविक लिक्विड बूस्टर को लेकर दावा किया जा रहा है रहा है कि इसके इस्तेमाल से फसल के उत्पादन में 10 से 25 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है.
आईआईटी दिल्ली में करेगा प्रदर्शित
छात्र की इस उपलब्धि की वजह से उसे राज्य और अंतर्राज्यीय प्रदर्शनी में भाग लेकर इंस्पायर्ड आवार्ड जीत चुका है और अब 15 फरवरी को आईआईटी दिल्ली में अपने उत्पाद का प्रदर्शन करने जा रहा है. गिरधर सरकारी स्कूल में पढ़ता है. वन क्षेत्र में संचालित झरियाबाहरा मिडिल स्कूल से तीन छात्र इंस्पायर आवार्ड हासिल कर चुके हैं. पिछले 10 साल के भीतर यह अवार्ड हासिल करने वाला गिरधर तीसरा छात्र है. उससे पहले दो छात्र ये आवार्ड हासिल कर चुके हैं. स्कूल के शिक्षकों के मुताबिक इसके लिए वे शासन से मिले टॉपिक पर बच्चों से विशेष तौर पर तैयारी करवाते हैं.
सबसे पहले घर में इस्तेमाल
गिरधर के दादा ने दावा किया है कि वे इसका इस्तेमाल घर की बाड़ी में कर चुके है, जिसका अच्छा असर उन्हें देखने को मिला है, आसपास के ग्रामीण सहित बोइरगॉव के मुखिया सुन्दर सिंह ने भी इस किसानों के लिए लाभकारी बताया है.
ऐसे किया जाता है तैयार
गिरधर ने इसे स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक रामजी तिवारी के मार्गदर्शन में तैयार किया है. रामजी तिवारी के मुताबिक इस जैविक खाद में धतूरा, नीम, करेंच की पत्तिया, आंवला, हर्रा, बहेरा के अलावा तीन प्रकार की हल्दियों को मिलाकर इसे तैयार किाय गया है. तिवारी के मुताबकि जब पौधे फल लगने के लिए तैयार हो उसके सप्ताह भर पहले से इस लिक्विड खाद का छिड़काव कीटनाशकों की तरह करना होता है. एक लीटर इस जैविक खाद को 10 लीटर पानी में मिलाकर एक एकड़ की फसल में छिड़काव किया जा सकता है. तिवारी का दावा है कि इसके छिड़काव से न सिर्फ फसल-पौधे का उत्पादन बढ़ेगा बल्कि कीटनाशक का भी यह काम करेगा. गिरधर का उत्पाद किसानों के लिए फायदेमंद साबित तो हो ही सकता है. उससे ज्यादा ग्रामीण परिवेश में रहकर शिक्षा अर्जित कर रहे बच्चों के लिए प्रेरणा का काम करेगा.
::/fulltext::