Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर. सामाजिक कार्यकर्ता निश्चय बाजपेयी ने बजट में शराबबंदी पर कोई घोषणा नहीं होने को निराशा जताई है. उन्होंने कहा कि बजट से छत्तीसगढ़ सरकार ने शराबबंदी नही करने की नीयत साफ कर दी है.
बाजपेयी ने कहा कि सरकार की रुचि केवल दारु से पैसा कमाने मे दिख रही है. न कि लाखों बर्बाद परिवारों के आंसुओं के लिये पीड़ा ही दिखी और न ही वादाखिलाफी करते हुए कोई लाज. उन्होंने शराबखोरी की नीति में रमन सरकार के पदचिन्हों पर भूपेश सरकार चल रही है. शराबबंदी का वादा कर सत्ता मे आने वाली भूपेश सरकार ने शराब से साल भर मे 5000 करोड़ रुपये कमाने का लक्ष्य तय किया.
::/fulltext::मानपुर(राजनांदगाव). जिले के दूरस्थ वनांचल मानपुर में एक बार फिर माओवादियों ने पोस्टर वार कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. यहां मॉनपुर-औंधी मुख्य मार्ग पर सड़क के बीचों बीच बैनर लगाकर तथा सड़क पर बड़ी संख्या में पर्चे फेंक कर माओवादियों ने आगामी 10 फरवरी को भूमकाल दिवस जोश खरोश से मनाने की अपील की है. वहीं उत्तर सब जोन के हवाले से जारी बैनर पोस्टर में भाजपा, आर एस एस व शिवसेना को अनुषांगिक संगठन करार देते हुए उन्हें मार भगाने की अपील माओवादियों ने की है. यही नही फेंके गए पर्चों में सेंट्रल कमेटी के हवाले से जारी कुछ पर्चे भी देखे गए हैं जिसमें माओवादियों ने बस्तर में प्रस्तावित शांति सायकल यात्रा व संसदीय चुनाव की खिलाफत का फरमान भी लाल सेना ने सुनाया है.
थाने कैम्प हटाने के लिए संघर्ष का आह्वान
मानपुर-औंधी मार्ग पर ग्राम हलोरा व कंदाडी के मध्य तथा अन्य जगहों पर माओवादियों ने बैनर टांगने के साथ साथ सड़क में बड़ी संख्या में पर्चे फेंका हुआ है. उत्तर सब जोन ब्यूरो के हवाले से जारी पर्चों के जरिये माओवादियों ने भूमकाल आंदोलन के नायकों गेंदलाल, गुंडाधुर व आयतु महारा को लाल सलामी दी है. वहीं साम्राज्यवाद के खिलाफ भूमकाम आंदोलन की विराशत को आगे बढ़ाने व जनवादी संस्कृति को अपनाने की अपील भी माओवादियों ने की है. साथ ही साथ ग्राम सभाओं की अनुमति के बिना आदिवासी बाहुल्य इलाकों में स्थापित थाना कैम्पो को हटाने के लिए संघर्ष करने की अपील भी आम जनता से लाल सेना ने की है. यही नही युवाओ को पीएलजीए में भर्ती होकर जन सेवा को मजबूत करो जैसी अपीलें भी पर्चों में लिखी हुई है.
भाजपा, आरएसएस व शिवसेना की खिलाफत
पर्चों के जरिये माओवादियों ने केंद्र व राज्य सरकारों सहित भाजपा, शिवसेना व आरएसएस के खिलाफत की अपील भी माओवादियों ने की है. पर्चों में मंदिर मस्जिद के नाम पर मनुवादी संस्कृति को लाने वाले भाजपा आरएसएस को मार भगाओ, केंद्र व राज्यो द्वारा देसी विदेशी कारपोरेट घरानों से किये खनन समझौतों के खिलाफ आवाज उठाओ जैसी सरकार विरोधी फरमान जारी की गई है. अलावा इसके झूठी सुधारवादी कार्यक्रमो को खारिज करो-क्रांतिकारी कल्याणकारी कार्यों को अपनाओ, जनयुद्ध में सक्रिय भाग लो, गाव गाँव मे जनताना सरकार का निर्माण करो जैसी अन्य बाते भी पर्चों में लिखी गई है.
सायकल यात्रा का विरोध संसदीय चुनाव का बहिष्कार
पर्चों में माओवादियों के सेंट्रल कमिटी व दंडकारण्य जोनल कमिटी के हवाले से जारी बिज्ञप्तिनुमा पर्चे भी देखे गए हैं. इन पर्चों के जरिये ककेंद्रीय कमेटी ने आगामी 22 से 28 फरवरी तक तथा कथित सुभ्रांशु चौधरी की रायपुर से जगदलपुर तक प्रस्तावित शांति सायकल यात्रा की खिलाफत करते हुए साफ कहा है कि सायकल यात्रा से शांति संभव नही है. माओवादियों ने इस सायकल यात्रा का उद्देश्य स्पस्ट करते हुए बताया है कि सायकल यात्रा सार्वजनिक संपत्तियों को देशी विदेशी कारपोरेट घरानों के हवाले करने का कूटनीतिक प्रपंच है। इसके अलावा केंद्रीय कमेटी ने आगामी संसदीय चुनाव का बहिस्कार करने का फरमान सुनाया है. पर्चों के जरिये कहा गया है कि एक सच्ची भारतीय जनता की संघीय जनतांत्रिक गणतंत्र की स्थापना के लिए संघर्ष करें.
::/fulltext::रायपुर. भूपेश सरकार की बजट को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि जनता के साथ वादाखिलाफी किया गया है. अमित जोगी ने कहा कि LIBOR दर पर आधारित एडीबी से लिए जा रहे क़र्ज़े की तीसरी किश्त भविष्य की पीढ़ी के लिए घातक सिद्ध होगी. लगातार कमज़ोर होते रुपए की जगह डॉलर में ऋण अदायगी की शर्त के कारण सरकार को ऋण चुकाने के लिए अब लगभग 17 हजार करोड़ अतिरिक्त ऋण लेना पड़ेगा, जो कि सरासर नाइंसाफ़ी है. करनी और कथनी में भारी अंतर है. भूपेश करना तो बहुत कुछ चाहते थे पर उसको करने के लिए सही नीति और सही नियत का मानसिक और वैचारिक अभाव है.
भूपेश के बजट में जनता कांग्रेस ने गिनाएं ये 7 वादाखिलाफ़ी
रायपुर. रायगढ़ की सभा से वापस लौटे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने रायगढ़ की सभा को बताया ऐतिहासिक बताया है. उन्होने कहा कि ऐतिहासिक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं में जोश भरा है. उनके आगमन से लोकसभा चुनाव का शंखनाद भी हो गया है. कार्यकर्ताओं के उत्साह भरने के लिए लगातार प्रधानमंत्री राज्यों का दौरा कर रहे हैं. रायगढ़ की सभा में ऐतिहासिक भीड़ थी, उम्मीद करते हैं आने वाले समय में भाजपा 11 लोक सभा सीट में से 11 सीट जीतेगी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 15 फरवरी को छग आ रहे हैं यह कार्यक्रम लगातार चलेगा.
भूपेश सरकार द्वारा पेश की गई पहली बजट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बजट को निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा कि 15 साल से बजट पेश कर रहा हूं, 3 साल कांग्रेस की सरकार का बजट भी देखा. पिछले 18 से 19 सालों में इतना निराशाजनक बजट देखने को नहीं मिला था. बड़ी-बड़ी घोषणाएं और वादे चुनाव के समय इन लोगों ने किए थे, इन लोगों ने 5% हिस्सा भी क्रियान्वयन किया होता तो लगता बड़ी घोषणा हुई. सरकार का कर्ज 9 हजार करोड़ से बढ़कर 18 हजार करोड़ हो गया और कर्ज लगातार लेते जा रहे हैं. रमन सिंह ने कहा कि बजट में ना वृद्धा पेंशन ना विकलांग पेंशन की बात की गई. 23 लाख नवयुवक इस बजट को टकटकी लगाकर देख रहे थे उन लोगों की निगाह थी. युवकों को मुख्यमंत्री ने बड़ा बड़ा विश्वास दिलाया था सपने दिखाए थे ढाई हजार रुपया देने की बात कही थी युवकों के लिए भत्ता देने की बात नहीं कही थी.
रमन सिंह ने कहा कि महिलाओं ने बजट को लेकर काफी उम्मीद किया था महिलाओं ने काफी समर्थन भी दिया था. इसलिए इतनी बड़ी जीत हुई थी. महिलाओं को सबसे बड़ा वादा किया था कि हम शराब बंदी करेंगे. शराबबंदी के शुरुआत करेंगे. अब तो टारगेट हो रहा है कि अतिरिक्त कमाई कैसे करें. इसका मतलब है कि ज्यादा से ज्यादा शराब की आय बढ़ाने की कोशिश हो रही है, तो पहले ठेका पद्धति थी गांव गांव में कोचिये घूमते थे. छत्तीसगढ़ को भू माफिया के हाथ में देने की कोशिश हो रही है. साजिश हो रही है. सबसे खराब काम मैं देख रहा हूं.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना से 37 लाख परिवारों के लिए इलाज की व्यवस्था की थी. लेकिन राज्य सरकार ने इस योजना को छीनने का प्रयास किया है. जो कि अपराध की श्रेणी में आता है. अब तक कोई नई व्यवस्था नहीं बनाई गई है. जबकि मरीज को कैंसर हो जाए, हार्ट का प्रॉब्लम हो जाता था जिससे गरीब का घर बर्बाद हो जाता है. ऐसे समय मदद के लिए सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हुई थी.
पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि यदि एक लाइन में अभी कहां जाए तो चुनाव में आम जनता ने हम सबका राजनैतिक आशियाना जला दिया. तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज के बजट के माध्यम से प्रदेश की जनता के अरमानों को जला दिया. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए कुछ नहीं आया, महिलाओं के लिए कुछ नहीं आया, किसानों के आधे अधूरे कर्ज हैं. बेरोजगारी भत्ता की बात नहीं की, पुलिस कर्मियों की 1 दिन की छुट्टी की भी बात नहीं है. बजट में बहुत सारे मुद्दे नहीं है. डेवलपमेंट सब तरफ से कट गया है. आयुष्मान योजना को बंद कर दिया गया, जो मरीजों को फायदा पहुंचाता था. हर सेक्टर में जनता को निराश करने वाला बजट है और उनके अरमानों को जलाने वाला बजट है.