Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में शुक्रवार को तीन बड़े तबादले किए गए. इसका असर रायपुर से मुंगेली, बिलासपुर जिले तक पड़ा है.
शासन की ओर से विभाग के अवर सचिव केके मोटवानी द्वारा जारी आदेश में खाद्य एवं औषधी प्रशासन में चिकित्सा अधिकारी के तौर पर कार्यरत डॉ अजय कन्नौजे को प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी के तौर पर मुंगेली में, प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी के तौर पर मुंगेली में पदस्थ डॉ. कमलेश कुमार खैरवार को बतौर सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधी प्रशासन कार्यालय, रायपुर में और प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी बिलासपुर डॉ. राजेश कुमार शुक्ला को बतौर सहायक आयुक्त, खाद्य एवं औषधी प्रशासन कार्यालय, रायपुर में पदस्थ किया गया है.
::/fulltext::
रायपुर. कांग्रेस ने अपने 55 साल के कार्यकाल में गरीबों को बर्बाद किया. वहीं हमने अपने 55 महीने के कार्यकाल में अलग-अलग योजनाओं के जरिए गरीबों में नया जोश भरा है, उनमें नया विश्वास जगाया है. आज गरीब अपना हिसाब मांग रहा है. यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायगढ़ जिला का कोंडातराई में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही.
कांग्रेस के लिए एटीएम बना रहे छत्तीसगढ़ को
प्रधानमंत्री ने प्रदेश सरकार के सीबीआई को प्रवेश नहीं देने के निर्णय पर तंज कसते हुए कहा कि जब किसी ने कुछ किया ही नहीं तो फिर वह जांच से क्यों डरेगा. वहीं कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर टिप्पणी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम बनाना है. इसके लिए व्यवस्था बदली जा रही है. गांधी परिवारों के ज्यादातर सदस्यों के विरुद्ध अदालतों में मामले चल रहे हैं. किसी पर टैक्स चोरी, तो किसी पर प्रापर्टी में घोटाला का मामला है, जिसमें या तो जमानत पर बाहर हैं, या फिर अग्रिम जमानत लेकर बैठे हैं. लेकिन चौकीदार अलर्ट है. दलाल मामा और चाचा को भारत लाकर जांच एजेंसियों के हवाले किया जा रहा है.
किसान सम्मान निधि से होगा 12 करोड़ किसानों को फायदा
किसानों की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर दस साल बाद कर्जमाफी का पिटारा लेकर आ जाती है. चुनाव से पहले वोट बटोरने के लिए किसानों की कर्ज माफी का वायदा किया था, लेकिन किसानों का सहकारी और ग्रामीण बैंकों से लिया कर्ज ही माफ किया. राष्ट्रीयकृत बैंकों से लिया कर्ज माफ नहीं किया. यह बात पहले क्यों नहीं बताई. केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि 5 एकड़ से कम खेत वाले हर किसान के बैंक खाते में 6 हजार रुपए हर साल आएगा. इससे देश के 12 करोड़ किसानों को सीधे फायदा होगा. प्रधानमंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दिए जाने वाले लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस को खत्म कर दिया गया है. वहीं किसानों को अब तक बिना गारंटी के एक लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है, जिसे अब बढ़ाकर एक लाख 60 हजार कर दिया गया है.
महा मिलावट को लेकर रहें जागरूक
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछली बार आपने मजबूत सरकार के लिए बहुमत वाली सरकार दिया था. अबकी बार कुछ शक्तियां सरकार बनाने के लिए जुट रही हैं. इस साजिश के प्रति आपको जागरूक रहने की जरूरत है. इस महामिलावट वाले गठबंधन को लेकर आपको सतर्क रहना पड़ेगा. मिलावट वाली चीज को तो गरीब, अनपढ़ आदमी भी नहीं हाथ लगाते हैं, इससे स्वास्थ्य खराब होता है. इसलिए आब देश के लोकतंत्र की सेहत और विकास की सेहत को खराब करने वाली मिलावट मंजूर नहीं होगी.
::/fulltext::रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपनी सरकार का पहला बजट पेश किया। 93 हजार करोड़ के बजट में उन्होंने कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। मुख्यमंत्री ने बजट में 400 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ताओं को मार्च से बिजली बिल हाफ करने की घोषणा की। बजट में किसानों के लिए कई घोषणाएं की गई। मुख्यमंत्री ने विधायकों की विधायक निधि को एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ करने का भी ऐलान किया। विधायकों ने इसका मेज थपथपाकर स्वागत किया।
बजट के मुख्य बिंदु
1. विधायक निधि एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ किया गया।
2. बेमेतरा में कृषि विश्वविद्यालय की स्ंथापना की जाएगी।
3. रसोइया के मानदेय को 12 सौ से बढ़ाकर 15 सौ रुपए प्रति महीने।
4. पुलिस के भत्तों के लिए 45 करोड़ रुपए का प्रावधान
5. प्रत्येक संभाग में कामकाजी महिलाओं के लिए हास्टल बनाया जाएगा।
6. ग्रामीण इलाकों में निःशुक्ल पेयजल के लिए कनेक्शन।
7. बिलासपुर और जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाएगा।
8. बीपीएल को मुफ्त में पेयजल कनेक्शन।
9. अस्पतालों की साफ-सफाई के लिए 15 करोड़ का प्रावधान।
10. दो हजार पुलिस कर्मियों की भरती की जाएगी।
11. बालोद में महिला महाविद्यालय की स्थापना 21 हज़ार 597 करोड का कृषि बजट होंगा।
ये बजट पिछली बार की तुलना में डेढ़ गुना ज्यादा होगा।
सुराजी ग्राम योजना की शुरुआत होगी।
207 करोड़ की सिंचाई कर भी माफ किया जाएगा।
25 हाइस्कूल को हायर सेकेंडरी बनाया जायेगा.
25 माध्यमिक स्कूल को हाइस्कूल में उत्क्रमित किया जाएगा.
55 खेल प्रशिक्षक नियुक्त किये जाएंगे.
कृषि ऋण से 20 लाख किसानों को लाभ हुआ.
स्कूल भवनों के लिए 50 करोड़.
अस्पताल की सफाई के लिए 15 करोड़.
अस्पतालों की सुविधा बढ़ाई जाएगी, जिसके लिए नये पद स्वीकृत किये जायेंगे.
अब कुल 15 वनोपोज की ख़िरीदी समर्थन मूल्य पर होगी/
शुद्ध पेयजल के लिए हर संभाग में प्रयोगशाला बनेगा। 11 करोड़ का प्रवधान किया जाएगा।
गरियाबंद में 100 बिस्तर का अस्पताल
यूनिवर्सल हेल्थ स्कीन लागू होगी.
दिव्यांगों की प्रोत्साहन राशि 1 लाख.
तेंदूपत्ता राशि 25 सो से 4 हजार.
BPL परिवार के मिनीमाता पेयजल योजना शुरू होगी।
निशुल्क कनेक्शन मिलेगा.
गिरौदपुरी पेयजल योजना के लिए 5 करोड़.
किडनी प्रभावित सुपेवाड़ा के लिए पेयजल सुविधा शुरू होगी.
गांव में मिनी पता अमृत जल योजना।
सम्राट मीटर के लिए 33 करोड़ का प्रावधान.
3500 नयी सड़के बनेगी.
102 नये पूल का निर्माण किया जाएगा.
रेल मार्ग के लिए 317 करोड़ का प्रवधान किया गया है।
शहरी इलाकों में सबका आवास के लिए 595 करोड़.
स्टार्टअप के लिए 5 करोड़ का प्रावधान.
वृक्षारोपण के लिए 20 करोड़ का प्रावधान.
ग्रामीण पेयजल योजना 180 करोड़.
कृषि विकास के लिए 21 हजार करोड़ का प्रावधान.
आरक्षकों को रेस्पांस भत्ता मिलेगा
किसानों के सिचाई कर माफ के लिए 207 करोड़.
पुलिसकर्मियों को जोखिम भत्ता दिया जाएगा। 50 फीसदी की राशि.
2000 नये आरक्षकों की होगी नियुक्ति.
बेमेतरा की जेल की क्षमता बढाई जाएगी.
पुलिस विभाग में 2 हजार पद की भर्ती.
दुर्ग,बेमेतरा में खुली जेल बनाए का प्रावधान.
कोई नया कर प्रस्तवित नहीं किया गया है.
रायपुर. विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही में भूपेश बघेल सदन में बजट पेश कर रहे हैं. भूपेश बघेल ने पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात देते हुए पुलिस भत्ता के लिए 45 करोड़ का प्रावधान किया है. इसके साथ ही छग में 2 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती होगी. बजट में बिजली बिल हाफ कर दिया है. इस फैसले के बाद उपभोक्ताओं के 400 यूनिट तक का बिजली बिल हाफ हो जाएगा. वहीं नरवा-गरवा-घुरवा-बारी के लिए 1542 करोड़ से अधिक बजट रखा गया है. इसके अलावा जानिए कई महत्वपूर्ण घोषणाओं के बारे में…