Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय मेें छत्तीसगढ़ राज्य अनुदान प्राप्त, शासकीय एवं विश्वविद्यालयीन संयुक्त प्राध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने छठवां वेतनमान का लाभ दिलाने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और सातवें वेतनमान का लाभ दिलाने ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर डॉ. अजय शर्मा, डॉ. राजेन्द्र शुक्ला, डॉ. सुभाष चंद्राकर, डॉ. विजय चौबे, डॉ. अशोक प्रधान और डॉ. के.के. बिंदल उपस्थित थे।
::/fulltext::रायपुर . विद्या मितान संघ ने 15 दिनों केे लिए हड़ताल स्थगित कर दी है। ये अनंंदोलन 28 दिन से संविलियन की मांग को लेकर कर रहे थे। मितान संघ ने सरकार को 15 दिनों का अल्टिमेटम देेते हुुुए हड़ताल को स्थगित कर दिया है। मितान संघ के प्रवक्ता श्रवण वर्मा ने बताया कि…सरकार को मांगो पर विचार के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है। समय से पहले अगर मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन नए शिरे से शुरू किया जाएगा । और 15 दिनों बाद आंदोलन और भी उग्र होगा।
बात दें कि पिछले दिनों विद्या मितान संघ ने मांगो को लेकर जल सत्याग्रह भी किया था। उनका आरोप है कि वो छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं और शिक्षक की भांति पाठन का काम करते हैं, ऐसे में समान काम के एवज में उन्हें समान अधिकार मिलना चाहिये। विद्या मितान ने सरकार से सभी विद्यामितानों का व्याख्याता शिक्षक के पद पर संविलियन की मांग रखी है।
::/fulltext::कांकेर. छत्तीसगढ़ में BSF को बीते चार दिनों में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। 5 दिन में BSF के चार जवान शहीद हो गए है। 9 जुलाई को छोटे बेठिया इलाके में IED ब्लास्ट में 2 जवान शहीद हो गए थे, जबकि आज तड़के 3.45 बजे नक्सली मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गये। जानकारी के मुताबिक BSF के 30 जवानों की टीम सर्चिंग से लौट रही थी।इसी दौरान माहला जंगल में नक्सलियों ने जवानों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी, इस दौरान दो BSF जवान शहीद हो गये।
::/introtext::
इधर हमले पर मुख्यमंत्री डॉ . रमन सिंह ने आज कांकेर जिले के पखांजूर इलाके में नक्सलियों के हमले में सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ ) के दो जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है । उन्होंने इस नक्सल हमले की तीव्र निन्दा की है । डॉ . सिंह ने शहीद जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी ओर से और छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से गहरी संवेदना प्रकट की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार यह नक्सल वारदात असज सवेरे लगभग 3. 45 बजे के आसपास प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महला के पास हुई । सर्चिंग के लिए निकले जवानों पर नक्सलियों ने कायरतापूर्ण तरीके से घात लगाकर हमला किया । मुख्यमंत्री ने हमले में घायल एक जवान के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है ।
::/fulltext::रायपुर. आज पूरे प्रदेश में शिक्षक बने शिक्षाकर्मियों के शासकीयकरण की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। आज संविलियन शिविर का आखिरी दिन है और आज प्रदेश भर के अलग-अलग शिविर में 51,666 एलबी शिक्षकों का शासकीयकरण होगा। हालांकि आशंका जतायी जा रही थी कि सर्वर में ज्यादा लोड हो सकता है, लेकिन पहले दिन ऐसी कोई भी शिकायत सामने नहीं आयी।
::/introtext::
इससे पहले शनिवार को प्रदेश भर के 1.3 लाख शिक्षाकर्मियों के संविलियन की पक्रिया शुरू हुई, जिसमें पहले दिन 51 हजार 334 शिक्षाकर्मियों के ईकोष जेनरेट किया गया। इसका मतलब ये कि 51 हजार 334 शिक्षाकर्मी अब पूर्णत : शासकीय शिक्षक हो गये है।
कल शिविर के संविलियन शिविर में सबसे ज्यादा एलबी शिक्षकों की आईडी राजनांदगांव में जेनरेट की गयी, राजनांदगांव में 5340 शिक्षकों का ई-कोष में रजिस्ट्रेशन हुआ। वहीं दुर्ग में 2934, महासमुंद में 2170, बलौदाबाजार में 2789, धमतरी में 2813, रायगढ़ में 2200, कोरबा में 2263, बिलासपुर में 2550, बस्तर में 2508, कोंडागांव में 2708, सूरजपुर में 2296, कबीरधान में 1768 शिक्षाकर्मियों में ईकोष में रजिस्ट्रेशन हो चुका है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पहले दिन निर्वाध रूप से पंजीयन की प्रक्रिया पूरी हुई, कहीं से भी किसी शिक्षाकर्मियों को कोई परेशानी की शिकायत नहीं आयी। कुछ शिक्षाकर्मियों की उलझनों को तत्काल मौके पर ही सुलझा लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक शनिवार को भी अधिकारियों की सतत मानिटरिंग शिविर में हो रही थी, आज भी छुट्टी के बावजूद अधिकारी लगातार शिविर में मानिटरिंग करेंगे और कहीं भी कोई दिक्कत होती है, तो उसे सुलझाने की कोशिश करेंगे.
::/fulltext::