Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
कांकेर । जिले के महाराष्ट्र से सटी सीमा के गांव मेंड्री से दो दिन पूर्व अपहरित युवक का शव छत्तीसगढ़ में बरामद हुआ है। पुलिस हालांकि अब तक शव तक नही पहुंच पाई है। कांकेर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के मेंड्री गांव से माओवादियों ने मुखबिरी के शक में चालीस वर्षीय चंद्रा दल्लू केवडू का दो दिन पहले अपहरण किया था।उक्त युवक का शव छत्तीसगढ़ के बांदे थाने के तालबेडी इलाके में माओवादियों ने फेंक दिया है। बांदे पुलिस पंक्तियों के लिखे जाने तक मौके के लिए रवाना हुई थी पर शव तक पहुंच नही पाई है। कई बार ऐसे घटनाक्रम नक्सली एंबुश के तौर पर इस्तमाल करते हैं,इसलिए रणनीति के तहत पुलिस सावधानी से काम कर रही है।
::/fulltext::जीएसटी एक सरल और पारदर्शी टैक्स प्रणाली: डॉ. रमन सिंह, पुस्तिका ‘नई रेल-नया छत्तीसगढ़’ का भी हुआ विमोचन.
रायपुर- केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री पीयूष गोयल आज रात यहां मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ व्यापार और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से चर्चा के लिए आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआईडीसी) और छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्रीज द्वारा यह कार्यक्रम संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
श्री पीयूष गोयल ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को पूरे देश में सफलतापूर्वक लागू किया है। भारत अब दुनिया का पहला बड़ा देश बन गया है, जहां सिर्फ एक साल केे भीतर जीएसटी प्रणाली पूरी कामयाबी के साथ प्रभावी हो गई है। उन्होंने कहा कि विश्व के छोटे देशों में भी यह व्यवस्था बड़ी कठिनाई से लागू की गई, लेकिन भारत में सबके सहयोग से हम लोग इसमें कामयाब हुए। देश के उद्योग और व्यापार जगत का इसमें सराहनीय सहयोग मिला। श्री गोयल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में अब तक भारी संख्या में व्यापारी और उद्योगपति जीएसटी से जुड़ चुके हैं। इस अवसर पर केन्द्रीय वित्त मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ‘नई रेल-नया छत्तीसगढ़’ शीर्षक से प्रकाशित एक पुस्तिका का विमोचन भी किया।
श्री गोयल ने सभी उद्यमियों से आग्रह किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस नई कर प्रणाली से जुड़े। उन्होंने कहा - जितनी ज्यादा संख्या में लोग सरकार को शत-प्रतिशत टैक्स अदा करेंगे, सरकार को विकास कार्यांें के लिए उतने ही ज्यादा वित्तीय संसाधन मिलेंगे और टैक्स कम करने में भी आसानी होगी। केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री गोयल ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि डॉ. सिंह ने छत्तीसगढ़ में देश का पहला खाद्य सुरक्षा कानून बनाकर गरीबों को भोजन का अधिकार दिलाया है और विभिन्न योजनाओं के जरिये वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय के सपने को साकार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के व्यापारियों और उद्योगपतियों को ई-वे बिल में राहत दी है, ताकि वे अधिक आसानी से अपना व्यवसाय कर सके।
डॉ. सिंह ने राज्य में केन्द्र सरकार के सहयोग से रेल नेटवर्क के विकास और विस्तार के लिए हो रहे कार्याें की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने जीएसटी के जरिये देश के व्यापारियों और उद्योगपतियों को एक सरल और पारदर्शी टैक्स प्रणाली दी है। इससे कारोबारियों को तनाव से मुक्ति मिली है। प्रदेश के वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआईडीसी) के अध्यक्ष श्री छगनलाल मुंदड़ा ने स्वागत भाषण दिया। चेम्बर ऑफ कामर्स छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री जैन जितेन्द्र बरलोटा ने अपने उद्बोधन में आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, राज्य सभा सांसद श्री रामविचार नेताम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, 20सूत्रीय कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष श्री खूबचंद पारख, रायपुर (उत्तर) के विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी और अन्य अनेक वरिष्ठजन इस अवसर पर उपस्थित थे।
::/fulltext::कौशल विकास प्रदर्शनी में प्रदेश के हुनरमंद हाथों की कलाकृतियां बनी आकर्षण का केन्द्र.....
::/introtext::रायपुर- विश्व युवा कौशल विकास दिवस के अवसर पर आयोजित कौशल विकास प्रदर्शनी में रायपुर सहित प्रदेश के सभी पांच राजस्व संभागों के जिलों में युवाओं के कौशल उन्नयन के लिए चल रहे विभिन्न प्रकल्पों की दिलचस्प झांकियां देखने को मिली। प्रदर्शनी का आयोजन
स्थानीय बूढ़ातालाब (विवेकानंद सरोवर) के सामने इंडोर स्टेडियम में किया गया, जहां छत्तीसगढ़ कौशल ओलम्पियाड 2018 में चयनित प्रतिभागियों ने भी विभिन्न कलात्मक वस्तुओं के माध्यम से अपने हाथों के हुनर का रोचक प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के साथ तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, संसदीय सचिव श्री तोखन साहू, विधायक श्री श्रीचन्द सुन्दरानी ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस आयोजन में दंतेवाड़ा के महिला स्वसहायता समूहों द्वारा उत्पादित शहद, बेलमेटल, काष्ठ शिल्प की कलाकृतियां और पैरा तथा धान से तैयार सजावटी वस्तुुएं भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र थी। बड़ी संख्या में युवाओं के समूह स्टालों पर जाकर कलाकृतियों और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं की गतिविधियों की जानकारी ले रहे थे। इस प्रदर्शनी का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा कल छत्तीसगढ़ कौशल ओलिंपियाड 2018 के पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर किया गया। स्टालों में कौशल उन्नयन प्राप्त युवाओं द्वारा तैयार कलाकृतियों और सामग्रियों के साथ विभिन्न जिलों में युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण दे रही संस्थाओं ने भी मॉडलों के माध्यम से अपनी गतिविधियों को प्रदर्शित किया था। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने स्टालों के अवलोकन के दौरान विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं के प्रतिनिधियों से उनकी गतिविधियों और कौशल उन्न्यन प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं से उनके काम-काज के बारे में जानकारी प्राप्त की।
छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और रायपुर संभाग में कौशल विकास कार्यक्रमों पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगायी गयी थी। बस्तर संभाग के स्टाल में बांस शिल्प, काष्ठ शिल्प और लौह शिल्प से युवाओं द्वारा तैयार आकर्षक कलाकृतियां प्रदर्शित की गई थी। इस स्टाइल में दंतेवाड़ा में व्यावसायिक प्रशिक्षण देने वाली संस्था प्रगति प्रयास सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा द्वारा जिले के महिला स्व सहायता समूह द्वारा किए जा रहे हैं मधुमक्खी पालन और शहद प्रसंस्करण की प्रक्रिया को मॉडलों और चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। स्टाल में वनों में उत्पादित शहद और हनी बॉक्स में उत्पादित शहद आकर्षक पैकिंग में प्रदर्शन के लिए रखा गया था। संस्था के श्री नरेंद्र में बताया कि दंतेवाड़ा जिले के 25 गांव में विभिन्न महिला स्व सहायता समूह द्वारा मधुमक्खी पालन और शहद प्रसंस्करण का काम किया जा रहा है । इन समूहों से आदिवासी अंचल की लगभग ढाई हजार महिलाएं जुड़ी हुई हैं। महिलाओं द्वारा उत्पादित शहद की मांग मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में है। इस व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं को हर माह लगभग दो से तीन हजार रुपए की आमदनी हो रही है ।
दुर्ग संभाग के स्टाल में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदाता संस्था आई.सी.आई.सी.आई.फाउंडेशन भिलाई द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में रेफ्रिजरेशन का मॉडल प्रदर्शित किया गया था। इस फाउंडेशन द्वारा युवाओं को रेफ्रिजरेशन, विक्रय कौशल, कार्यालय प्रबंधन, सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनिंग, घरेलू इलेक्ट्रिकल उपकरण सुधार और पेंट टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । वर्ष 2013 से यह फाउंडेशन अब तक 4480 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर चुकी है, इनमें से 4452 युवा रोजगार या स्वरोजगार से जुड़ चुके हैं।
दुर्ग संभाग के स्टाइल में बांस और काष्ठ शिल्प की कलाकृतियों के साथ पैरा और धान से तैयार वॉल हेंगिंग, गिफ्ट आयटम जैसी कलाकृतियां प्रदर्शित की गई थी। पैरा और धान से कलाकृतियां तैयार करने के लिए बेमेतरा स्थित भास्कर फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक 60 युवाओं को प्रशिक्षण मिल चुका है। राजनांदगांव जिले में रुचि व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदाता संस्था द्वारा अब तक 1000 युवाओं को फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण दिया जा चुका है, इनमें से लगभग 600 युवा स्वरोजगार से जुड़ चुके हैं । इनके स्टाइल पर युवाओं द्वारा तैयार कपड़े के बैग और परिधान प्रदर्शित किए गए थे।
सरगुजा संभाग के स्टाल में विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा निर्माण कार्य, फेब्रिकेशन, इलेक्ट्रिकल उपकरण, सॉफ्ट टॉय मेकिंग जैसे ट्रेडों पर केंद्रित मॉडल और सामग्री प्रदर्शित की गई थी। निर्मला एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा 1552 युवाओं को निर्माण कार्य का प्रशिक्षण दिया गया था, जिनमें से 1294 युवा और फेब्रिकेशन का प्रशिक्षण प्राप्त 152 युवाओं में से 133 युवा स्वरोजगार से जुड़ चुके हैं। बिलासपुर संभाग के स्टाल में बिलासपुर लाइवलीहुड कॉलेज से कौशल उन्नयन प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं द्वारा द्वारा रेग्जीन और लेदर बैग की प्रदर्शनी लगाई गई थी। महिलाओं ने बताया कि अलग-अलग आकार के बैग एक सौ रुपए से चार सौ रुपए तक की कीमत पर बेचे जा रहे हैं। कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर अब वे भी परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान कर पा रही है। बिलासपुर संभाग के स्टाल में रायगढ़ जिले के ग्राम जोरा के बेलमेटल शिल्पियों द्वारा तैयार कलाकृतियों का और मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के शिल्पियों ने काष्ठ और बांस से तैयार कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई थी।
रायपुर संभाग के स्टाल में श्रीविद्या फाउंडेशन भाटापारा देवरी प्रशिक्षण प्रदाता संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं ने बांस शिल्प से तैयार वस्तुओं और हैंडलूम वस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई थी। इस स्टॉल पर उपस्थित पेस फाउंडेशन धमतरी के प्रतिनिधि ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा युवाओं को अतिथि सत्कार, निर्माण कार्य, इलेक्ट्रिकल सेक्टर में कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक प्रशिक्षण प्राप्त 1222 युवाओं में से 1164 युवा रोजगार और स्वरोजगार से जुड़ चुके हैं। रायपुर संभाग के स्टॉल पर मैट्स विश्वविद्यालय में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं ने सौर ऊर्जा से पावर जनरेशन का मॉडल प्रदर्शित किया था। जिसमें विद्युत उत्पादन के लिए सोलर पैनल और विंड टरबाइन का समन्वित उपयोग किया गया था।
::/fulltext::रायपुर- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल विश्व युवा कौशल विकास दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़ कौशल ओलंपियाड 2018 के पुरस्कार वितरण समारोह में छत्तीसगढ़ हिन्दी ग्रंथ अकादमी के संचालक श्री शशांक शर्मा द्वारा प्रकाशित पुस्तक’ मशरूम उत्पादन’ ए.जी.आर.132 और कृषि विज्ञान केन्द्र गरियाबंद के डॉ. गौतम राय द्वारा प्रकाशित पुस्तक ’लघु कुक्कुट पालक’ ए.आर.जी.क्यू. 4306 का विमोचन किया। उन्होंने इस अवसर पर श्री शर्मा और डॉ. राय को बधाई और शुभकामनाएं दी। समारोह में उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, संसदीय सचिव श्री तोखन साहू, विधायक श्री चन्द्र सुन्दरानी और कौशल विकास विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह भी उपस्थित थे।
::/fulltext::