Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर से 19 विभिन्न मार्गों पर चलेगी नॉन स्टॉप एसी बस.
रायपुर। लोक निर्माण और परिवहन मंत्री राजेश मूणत ने राजधानी रायपुर से महत्वपूर्ण नगरों और जिला मुख्यालयों को सीधे जोड़ने के लिए 'राजधानी बस सेवा' का शुभारंभ किया। प्रदेश में राजधानी बस सेवा के अंतर्गत वर्तमान में 19 मार्गों को चिन्हांकित किया गया है। परिवहन मंत्री राजेश मूणत ने इसके प्रथम चरण के अंतर्गत आज पांच मार्गों के लिए राजधानी के सिविल लाइन स्थित सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम स्थल से सभी पांच बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। परिवहन मंत्री राजेश मूणत ने राजधानी बस सेवा का शुभारंभ करते हुए कहा कि इससे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए प्रदेश के दूरस्थ महत्वपूर्ण नगरों के लोगों को सस्ती और अच्छी तथा सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध हो गई है।
इन रूट पर चलेंगी बस
- राजधानी रायपुर से सभी एसी बसों को कांकेर, राजनांदगांव, कवर्धा, सरायपाली और बिलासपुर के लिए रवाना किया गया। राजधानी बस सेवा के अंतर्गत प्रदेश में वर्तमान में 19 विभिन्न मार्गों को चिन्हांकित किया गया है।
- इनमें अम्बिकापुर, बैकुंठपुर, कोरबा,बिलासपुर, जांजगीर-चाम्पा, रायगढ़, सारंगढ़,महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर,जगदलपुर, बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, मुंगेली और कवर्धा शामिल हैं।
हर दो घंटे में रवाना होगी बस
आज राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित बस स्टैंड के पास से कांकेर, राजनांदगांव, कवर्धा, सरायपाली तथा बिलासपुर के लिए हर दो-दो घंटे में बस का नॉन स्टॉप संचालन होगा। मंत्री मूणत ने कहा कि 'राजधानी बस सेवा' राज्य के परिवहन सुविधा के विकास और आम जनता को सुगम तथा सस्ते परिवहन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महती आयाम साबित होगा। मंत्री राजेश मूणत ने राजधानी बस सेवा के अंतर्गत बसों के संचालन में बस मालिकों को समय और सुरक्षा का विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए जोर दिया। वर्तमान में राजधानी से निर्धारित जगहों के लिए हर दो घंटे में राजधानी बस सेवा का संचालन किया जा रहा है। इसे शीघ्र ही हर एक घंटे के अंतराल में संचालन किया जाएगा।
अन्य 14 रूट पर भी जल्द शुरू होगी सेवा
मंत्री मूणत ने कहा कि पांच मार्गों के अलावा शेष चिन्हांकित 14 मार्गों में भी शीघ्र ही राजधानी बस सेवा का संचालन किया जाएगा। इससे राज्य के दूरस्थ अंचल से लोगों को राजधानी पहुंचने के लिए कम समय में नॉन स्टॉप द्रुतगामी यात्री सेवा की अच्छी सुविधा उपलब्ध होगी। ये यात्री बसें एक घंटा के अंतराल में दोनों तरफ से आवाजाही करेंगे।
::/fulltext::दिव्यांग युवती राजकुमारी कौशिक ने फैशन टेक्नालॉजी में जीता द्वितीय पुरस्कार.
रायपुर- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज विश्व युवा कौशल विकास दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ कौशल ओलंपियाड 2018 के 24 विजेता युवाओं को पुरस्कृत किया। इन युवाओं में बिलासपुर जिले के बोदरी निवासी दिव्यांग युवती सुश्री राजकुमारी कौशिक भी शामिल हैं। उन्हें फैशन टेक्नालॉजी ट्रेड में 20 हजार रूपए की पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र से मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। सुश्री राजकुमारी कौशिक ने बोदरी के कौशल प्रशिक्षण केन्द्र में फैशन डिजाइनिंग का पांच माह का प्रशिक्षण लिया। अब वे हर महीने दस हजार से 12 हजार रूपए कमा रही हैं। मुख्यमंत्री ने युवाओं से उनके काम-काज की जानकारी ली और उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा रायपुर के इंडोर स्टेडियम में किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में लगभग चार लाख युवाओं को कौशल उन्न्यन का प्रशिक्षण दिया गया है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत विभिन्न 12 टेªडों में प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के लिए विकासखण्ड, जिला और संभाग स्तर पर स्पर्धा का आयोजन 02 से 14 जुलाई तक किया गया था। इन स्पर्धाओं में लगभग 15 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विभिन्न टेªडों में प्रथम स्थान प्राप्त युवा को 25 हजार रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त युवा को 20 हजार रूपए और तृतीय स्थान प्राप्त युवा को 15 हजार रूपए की पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने जिन प्रतिभागियों को सम्मानित किया उनमें ईंट जुड़ाई के ट्रेड में प्रथम स्थान प्राप्त बेमेतरा जिले के श्री पेखनलाल, द्वितीय स्थान प्राप्त रायपुर के श्री चन्द्रशेखर साहू, दिवाल और फर्श टायलिंग के टेªड में प्रथम स्थान प्राप्त बस्तर जिले के श्री सोनाधर और द्वितीय स्थान प्राप्त धमतरी जिले के शांतनु ने प्राप्त किया। वेल्डिंग ट्रेड में प्रथम स्थान प्राप्त रायगढ़ जिले के श्री राजेन्द्र राठौर और द्वितीय स्थान प्राप्त दुर्ग जिले के श्री मोतीलाल, इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में प्रथम स्थान प्राप्त सूरजपुर जिले के श्री आशीष, द्वितीय स्थान प्राप्त बेमेतरा जिले के श्री मिलन कोशले, दुल्हन मेकअप ट्रेड में प्रथम स्थान प्राप्त बस्तर जिले की सुश्री निहारिका जैन, द्वितीय स्थान प्राप्त धमतरी जिले की सुश्री सरिता सिंह, पाक कला टेªड में प्रथम स्थान प्राप्त रायपुर के श्री चित्रा अशोपा, द्वितीय स्थान प्राप्त सरगुजा जिले के श्री धनेश कुमार, रेस्टोरंेट सर्विस में प्रथम स्थान प्राप्त रायगढ़ जिले के श्री सरोज कुमार चौहान, द्वितीय स्थान प्राप्त जशुपर के श्री परमानंद साय, ड्रायवर कम मैकेनिक ट्रेड में प्रथम स्थान प्राप्त सूरजपुर जिले के श्री धनसाय देवांगन, द्वितीय स्थान बेमेतरा जिले के श्री चेतन वर्मा, कम्प्यूटर टेली प्रशिक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त बिलासपुर की सुश्री प्रियंका तिवारी, द्वितीय स्थान प्राप्त कोरिया जिले के श्री निलेश, फैशन टेक्नालॉजी में प्रथम स्थान प्राप्त राजनांदगांव की सुश्री जलेश्वरी साहू, द्वितीय स्थान प्राप्त बिलासपुर जिले की सुश्री राजकुमारी कौशिक, सीएनसी मिलिंग में प्रथम स्थान प्राप्त सूरजपुर जिले के श्री सुनील कुमार और द्वितीय स्थान प्राप्त श्री रविशंकर किंडो तथा सीएनसी टर्निंग मंे प्रथम स्थान प्राप्त सूरजपुर जिले श्री कुमार सिंह और द्वितीय स्थान प्राप्त जशपुर जिले के श्री पुशबार शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सेंटर ऑफ एक्सिलेंस व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदाताओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया। इनमें आई.सी.आई.सी.आई. आकादमी लाईवलीहुड कॉलेज दुर्ग के श्री देवेन्द्र सिंह, केन्द्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान रायपुर के श्री जोशी, प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन के श्री दिनेश बोरशे और सिक्युरिटी इंटेलीजेंस सर्विसेस के श्री राजीव कुमार शामिल है।
कार्यक्रम में जानकारी दी गयी कि आई.सी.आई.सी.आई. फाउण्डेशन द्वारा युवाओं को रेफ्रिजरेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और रिटेल सेक्टर में 4480 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया, इनमें से 99 प्रतिशत 4452 युवाओं को नियोजित किया जा चुका है। रायपुर के सिपेट प्रशिक्षण केन्द्र में राज्य के नक्सल प्रभावित जिले के 2905 युवाओं को प्लास्टिक सेक्टर के पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण दिया गया, इनमें से 75 प्रतिशत 2173 युवाओं को नियोजित किया जा चुका है। पेस फाउण्डेशन धमतरी द्वारा 1164 युवाओं को अतिथि सत्कार, कन्सट्रक्शन, इलेक्ट्रिकल सेक्टर में प्रशिक्षण दिया गया, इनमें से 95 प्रतिशत 1164 युवाओं को नियोजित किया जा चुका है। आई.एस.आई. गरियाबंद द्वारा 1226 युवाओं को सिक्युरिटी गार्ड का प्रशिक्षण दिया गया, इनमें से 92 प्रतिशत 1132 युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जा चुका है। ओ.पी. जिंदल रायगढ़ द्वारा फेब्रिकेशन और कन्सट्रक्शन सेक्टर में 2368 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया, जिनमें से 67 प्रतिशत 1579 युवाओं को नियोजित किया जा चुका है। सिक्सथ जनरेशन टेक्नालॉजी प्रायवेट लिमिटेड और टेक्नालॉजी एसप्रियेशन इंडिया प्रायवेट लिमिटेड कारवी एवं वैक्स-टैक्स द्वारा बीपीओ कोर्स में 420 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया, जिनमें से 250 युवाओं को नियोजित किया जा चुका है।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, संसदीय सचिव श्री तोखन साहू, विधायक श्री चन्द्र सुन्दरानी और कौशल विकास विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
::/fulltext::रायपुर । छत्तीसगढ पुलिस के सिपाही और हवलदार के गणवेश नें परिवर्तन हुआ है। जल्द ही आपको छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान नए गणवेश में नजर आने सकेंगे। हालांकि यह कोई बडा परिवर्तन नहीं है, छत्तीसगढ सशस्त्र बल में बेल्ट कि स्वरुप बदला है तो वही डीएफ के आरक्षक और प्रधान आरक्षक के टोपी के स्वरुप में तब्दीली हुई है। पीएचक्यू से जारी आदेश में बताया गया है कि डीएफ के जवान नेव्ही ब्ल्यू साईड कैप की जगह पर नेव्ही ब्ल्यू बैरट कैप लगाएंगे जबकि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान वेब बेल्ट के स्थान पर काले रंग का लेदर बेल्ट लगाएंगे।
::/fulltext::