Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। 15 साल से सत्ता से बाहर कांग्रेस पार्टी इस बार बेहद सर्तकता के साथ अपने पत्ते फेंट रही है। वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही, जिससे बाद में जाकर पछताना पड़े। खासकर विधानसभा चुनाव के टिकिटों के मामले में कांग्रेस पार्टी बेहद सावधानी बरत रही है। पार्टी प्रभारी पीएल पुनिया से लेकर लोकल बॉडी तक की कोशिश है कि टिकिट उसे ही दिया जाए, जिसके जीतने का चांस ज्यादा हो। भले ही पार्टी का कितना भी बड़ा लीडर या किसी बड़े पद पर क्यों न हो।
पुराने अनुभवों को देखते पार्टी ने इस बार तय किया है कि किसी भी महापौर को विधानसभा का टिकिट न दिया जाए। कांग्रेस को पता है कि महापौरों के खिलाफ लोगों में इतना आक्रोश रहता है कि उसका चुनाव जीतना मुश्किल हो जाता है। इससे पहिले भी सूबे में जितने भी महापौरों को टिकिट मिला है, उनमें तरूण चटर्जी और अशोक राव को छोड़कर सभी ने चुनाव हारा है। अशोक राव पुराने मध्यप्रदेश के समय बिलासपुर के मेयर रहे। लेकिन, तब मेयर का कार्यकाल एक साल का होता था। और, तब इतना नगर निगम के पास इतना बजट नहीं होता था, जिसमें करप्शन की गुंजाइश हो। बीजेपी से सरोज पाण्डेय इसलिए विधानसभा का चुनाव जीत गई कि उनके महापौर चुने ज्यादा दिन नहीं हुआ था। पिछले विधानसभा में ही कांग्रेस ने रायपुर की मेयर किरणमयी नायक और बिलासपुर की मेयर वाणी राव को टिकिट दिया था। लेकिन, दोनों लंबे अंतर से चुनाव हार गईं।
कांग्रेस से फिलहाल प्रदेश में पांच महापौर हैं। रायपुर से प्रमोद दुबे, देवेंद्र यादव भिलाई, अंकिता जायसवाल जगदलपुर, अजय तिर्की अंबिकापुर और डमरुधर रेड्डी चिरमिरी। ये पांचों के टिकिट के प्रबल दावेदार हैं। कांग्रेस ने अगर महापौरों को टिकट न देने का पैमाना अगर तय कर दिया तो इन सभी को मायूस होना पड़ेगा।
::/fulltext::रायपुर: जिंदगी कभी बदल सकती है और ऐसा ही कुछ हुआ एक मॉडल के साथ जो छत्तीसगढ़ से नाता रखती हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मॉडल की फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं. वजह है ये मॉडल बिलकुल इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना की कॉपी लगती है. छत्तीसगढ़ की रहने वाली रेने कुजूर इन दिनों 'इंडियन रिहाना' के नाम से फेमस हो रही हैं. लेकिन रेने का मॉडल से सेंशेन बनने का सफर आसान नहीं रहा.
::/introtext::फोटोग्राफर्स फोटो कर देते थे एडिट
रेने ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि फोटोग्राफर्स पहले मेकअप ऑर्टिस्ट को उनका स्किन टोन हल्का करने को कहते थे और फोटोज को एडिट भी ज्यादा करते थे. रेने बताती हैं कि एक बार तो मेकअप आर्टिस्ट ने ये भी कहा कि सुंदर लड़की का मेकअप तो कोई भी कर सकता है, देखो मैंने काली लड़की को सुंदर बनाया. इतना ही नहीं लोगों ने रेने को ये तक कहा कि सभी मॉडल वेश्यावृत्ति में होती हैं और जबतक वो क्लाइंट्स को खुश नहीं करेगी, उसे मौका नहीं मिलेगा.
रिहाना को कहा थैंक्स
इंडियन रिहाना पुकारे जाने पर रेने का कहना है कि इस बात के सामने आने के बाद से उनकी जिंदगी थोड़ी बेहतर हो रही है. लोग अब उन्हें काली और बदसूरत नहीं बुलाते हैं. रेने इसके लिए रिहाना को थैंक्स भी कहती हैं कि अगर वो रिहाना जैसी नहीं दिखती तो जाने और कितने दिन उन्हें स्ट्रग्ल करना पड़ता. रेने अपनी फोटोज के साथ रिहना की फोटो कोलाज शेयर करती रहती हैं. रेने कुजुर कई ज्यूलरी और क्लोदिंग लाइन के लिए शूट कर चुकी हैं.
रायपुर। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 160 किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरंग पुलिस ने एक कार से यह गांजा जब्त किया। इसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
::/introtext::कुछ दिन पहले भी आरंग पुलिस ने 8 लाख रुपये कीमत का गांजा जब्त किया था। आरोपियों के नाम हनुमंत सावंत और भगवान कादे हैं। दोनों महाराष्ट्र निवासी हैं। गांजा उड़ीसा से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था।
::/fulltext::