Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर । वर्ग 3 के शिक्षकों को जल्द सरकार से बड़ी सौगात मिल सकती है। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस बात के संकेत दिए है कि वर्ग तीन की माँगों पर सरकार विचार कर रही है, जल्द ही इस मामले में सरकार बड़ा निर्णय लेगी। फेडेरेशन ने प्रेस रिलीज में दावा किया है कि इस आश्वासन के बाद शिक्षक फेडरेशन की कल से होने वाली हड़ताल स्थगित हो गयी है। मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ हुई चर्चा के बाद फेडरेशन ने ये फैसला लिया है। इस से पहले छत्तीसगढ़ राज्य गृह भंडार निगम” के अध्यक्ष ‘नीलू शर्मा’ के नेतृत्व में गुरुवार की देर शाम “छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन” का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मिला। देर शाम राजधानी रायपुर के सीएम हाउस में हुई जिसमें चार सूत्रीय मांगों, वेतन विसंगति को दूर करने, संविलियन में वर्ष बन्धन खत्म करने, क्रमोन्नति वेतन देने व अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने के मुद्दों पर विस्तार से विस्तृत चर्चा हुई।
प्रांतीय संयोजक एवं आंदोलन समिति के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक जाकेश साहू, शिव सारथी, इदरीश खान, छोटेलाल साहू, रंजीत बनर्जी, सीडी भट्ट, बसंत कौशिक, अजय गुप्ता, हूलेश चन्द्राकर, संकीर्तन नंद, अश्वनी कुर्रे, शैलेन्द्र साहू, शंकर साहू, छन्नूलाल साहू, मिलन साहू, धनीराम पटेल, गौरीशंकर पटेल, अमृत पटेल, राजकमल पटेल, बृजेश यादव, विजय निषाद एवं कोर कमेटी के समस्त सदस्यों का डेलिगेशन ने मुलाकात की।
फेडरेशन ने प्रदेशभर के एक लाख, नौ हजार सहायक शिक्षक एलबी / पंचायत संवर्ग के सारे समस्याओं को सीएम के पास बड़े ही संजीदगी से रखा। सीएम ने फेडरेशन के सारे मुद्दों को गम्भीरता से सुनने के बाद आश्वस्त किया कि वर्ग 03 के सारे मामलों पर राज्य सरकार गम्भीरता से विचार कर रही है। तथा वर्ग 03 के पक्ष में राज्य सरकार सीघ्र ही एक बड़ा निर्णय लेगी। जिसके बाद फेडरेशन ने कहा है कि….
::/fulltext::“मांगो के सम्बंध में ठोस आस्वासन मिलने पर आगामी तिथि तक आंदोलन स्थगित”
इस आश्वासन के बाद फेडरेशन ने अपना 15 सितम्बर से होने वाला राज्य स्तरीय, संभागवार, क्रमिक आंदोलन, को आगामी तिथि तक स्थगित कर दिया है।
रायपुर. राजधानी रायपुर में आज राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रमन सिंह, केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी पहुंच हुए हैं. इस दौरान केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टमटा कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में समारोह का आयोजन किया गया है. इस दौरान कार्यक्रम में मंत्री पुन्नूलाल मोहले, सांसद रमेश बैस भी मौजूद हैं.
इस अवसर पर सिद्ध हस्तशिल्पियों को शिल्प गुरू पुरस्कार और राष्ट्रीय पुरस्कार दिए गए. छत्तीसगढ़ के कुल 33 लोगों को पुरुस्कृत किया गया है. आयोजन में 8 शिल्पियों को शिल्प गुरू पुरस्कार और 25 शिल्पियों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही पुरस्कार के रूप में दो लाख रूपए नगद और एक स्वर्ण सिक्के के साथ शॉल, प्रमाण पत्र और ताम्र पत्र दिए गए.
इस दौरान स्मृति जुबेन ईरानी ने कहा कि बीते 15 वर्षो में जब भी छत्तीसगढ़ आना हुआ तो सीएम रमन सिंह के मुख से केवल एक ही बात सुनी छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया. उन्होंने कहा कि कलाकारों की ये धरा है यहां आना हर केंद्रीय मंत्री के लिये सौभाग्य की बात है. जब हमारे सम्मानित शिल्पकारों से सीएम भेंट कर रहे थे उनमें से एक शिल्प गुरु ने रमन सिंह से मुस्कुराते हुए कहा कि साहब आप यहां आए है लेकिन बाहर जो दीनदयाल जी की मूर्ति है उसे मैनें बनाया है. एक मूर्तिकार के लिए ये सबसे बड़ा सौभाग्य है. रोमन आर्ट के माध्यम से कच्छ की परंपरा को खूबसूरत तरीके से प्रस्तुत किया गया
सीएम रमन सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम पहले दिल्ली और दिल्ली के आसपास ही होते रहे हैं, लेकिन 18 वर्षो की अपनी इस यात्रा में छत्तीसगढ़ ने नए आयाम रचे है. यहां ऐसे ओडिटोरियम का निर्माण हमने किया जहां नेशनल स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन हम करा सकें. यहां आज शिल्पकारों से मैं मिला ये पीढ़ी दर पीढ़ी काम करते आ रहे है और ये हजारों साल पुरानी संस्कृति की धरोहर है. जिन्होंने हजारों साल पुरानी कला को उन्होंने आज भी जीवित रखा है. उन्होंने कहा कि हमारे बीच एक व्यक्ति है जो एक कलाकार है रमेश बैस जो एक शिल्पकार है खाली समय में वो शिल्पकारी करते है. विगत तीन वर्षों में शिल्प सम्मान प्राप्त करने वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों की संख्या भी बढ़ी इसके लिए उन्हें बधाई दी.
उन्होंने आगे कहा कि यहां के कलाकरों ने भी उम्दा प्रदर्शन किए है हमने यहां उनके प्रोत्साहन के लिए एम्पोरियम बनाया. पहले इसकी संख्या 7 थी आज वो बढ़कर 17 हो गई है. माटीकला बोर्ड को भी हम प्रोत्साहित कर रहे है. रायपुर शहर के मध्य में 8 दुकान है जहां प्रदेश भर से लोग हस्त शिल्प लेने आते है. बस्तर में शिल्प के लिए काम हो रहे है वहां के लोगों को हम जयपुर भेजते है जहां का पूरा खर्चा भी हम उठाते है. अलग-अलग योजनाओं में 3 लाख तक का कर्ज शिल्पकारों को और उस कर्ज में 1.5 लाख की सब्सिडी हम देते है. नई योजना भी बन रही है आने वाले समय 2025 में नवा छत्तीसगढ़ के तहत और शिल्पकारों का उद्धार होगा.
जिन शिल्पकारों को वर्ष 2016 का शिल्प गुरू पुरस्कार दिया गया उनमें दिल्ली के मोहम्मद मतलूब, जम्मू-कश्मीर के गुलाम हैदर मिर्जा, ओड़िशा के रूपम माथरू, पंजाब के गोपाल सैनी, राजस्थान के अर्जुन प्रजापति और बाबूलाल मरोटिया, पश्चिम बंगाल की तृप्ति मुखर्जी शामिल हैं.
::/fulltext::रायपुर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंदिर पाॅलिटिक्स पर मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि- अच्छा है चुनाव के बहाने आज तक जो लोग मंदिर नहीं गए, कम से कम उनका मंदिर जाना तो शुरू हुआ. यही एक बड़ा परिवर्तन है, जो बताता है कि पीएम मोदी के भय में लोगों को क्या-क्या करना पड़ता है.
रमन ने कहा कि- जिन लोगों को मंदिरों में आस्था भी नहीं थी. वे लोग भी चुनावी फायदे के लिए मंदिरों की दौड़ लगा रहे हैं. भले ही चुनावी दृष्टि से यह कवायद चल रही हो, लेकिन यह अच्छी बात है कि राहुल गांधी मंदिर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अच्छे-अच्छे लोगों को सही कर देती है. यहां के मंदिर भी जाएंगे यह सरकार की उपलब्धि है.’
इस मामले में जब केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘लोकतंत्र में अगर किसी से पूछे तो जवाब यही है कि प्रभु के दर्शन जनता में होते है और इसका श्रेय भी में भाजपा के कार्यकर्ताओं को जाती है. स्मृति इरानी ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिनकी वजह से वो आज मंदिर दर्शन कर रहे है.’ अभी यात्रा से लौटे है, लेकिन वो इतना समझे की डेवलपमेंट से जनता वोट देती है.
इसे भी पढ़ें- तो क्या छत्तीसगढ़ के मंदिरों से शुरु होगी राहुल गांधी का चुनावी प्रचार
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे के लिए प्रदेश के प्रमुख मंदिरों की सूची एआईसीसी द्वारा मंगवाने की ख़बर सुर्खियों में है. लेकिन पीसीसी के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन और मीडिया प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने इसका खंडन किया है.
::/fulltext::गरियाबंद. जिले के छुरा थाने में पुलिस कस्टडी में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है. जिससे उसकी थाने में ही मौत हो गई. एक दिन पहले हुई जतमई मंदिर में चोरी के शक में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाने लाई थी. जहां रात को पूछताछ के बाद उसे हिरासत में रखा गया था. घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सन्तोष कुमार है जो कि महासमुंद जिले का रहने वाला है. युवक अपने ससुराल फिंगेश्वर में अस्थाई तौर पर पिछले कुछ सालों से रह रहा था. सूत्रों के मुताबिक युवक से पूछताछ में रात को ही जतमई मंदिर चोरी के अलावा आधा दर्जन अन्य मामलों के खुलासे हो गये थे. शुक्रवार सुबह जप्ती की कार्रवाई की जाती, लेकिन उससे पहले ही युवक ने बंदीगृह के वेंटिलेशन पर कम्बल को फाड़ कर फंदा बना लिया. उसी फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है.
जब सुबह इस मामले का पता पुलिस को लगी तो पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. थाने में विभाग के आला अधिकारी के अलावा फोरेंसिक टीम पहुंच गई है. इस मामले में दंडाधिकारी ने जांच के आदेश भी जारी कर दिए है. इसके साथ ही मीडिया को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दिया जा रहा है. पुलिस ने मीडिया का प्रवेश वर्जित कर रखा है.
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने कहा कि मामले की पूरी पड़ताल की जाएगी. उसके बाद ही आला अधिकारी डिटेल देने की बात कह रहे हैं. साथ ही थाना के अंदर विभाग के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.