Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में औद्योगिक विकास के लिए पूंजी निवेश की असीम संभावनाएं हैं। डॉ. सिंह ने कहा - सीमित संसाधनों के साथ कुशल वित्तीय प्रबंधन से किसी भी चुनौती से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि 2003 में छत्तीसगढ़ में केवल नौ हजार करोड़ रूपए का बजट था, लेकिन कुशल वित्तीय प्रबंधन के चलते आज राज्य का बजट 94 हजार करोड़ रूप हो गया है। डॉ. सिंह आज रात यहां एक निजी टेलीविजन चैनल सीएनबीसी-आवाज के सीईओ अवार्ड कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में देश कीे अनेक प्रमुख कम्पनियों को सीईओ अवार्ड दिया गया।
::/introtext::मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक छोटा राज्य है। इस राज्य की संभावनाओं और क्षमताओं को कम लोग जानते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ एक छुपा रूस्तम राज्य है, जहां निवेश की असीम संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न कम्पनियों के अधिकारियों से कहा कि वे छत्तीसगढ़ को नजदीक से देखें, राज्य की नीति को समझे, तो पाएंगे कि छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा और सुरक्षित निवेश की संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह उद्योग को आगे बढ़ने के लिए नवाचार की जरूरत होती है, उसी तरह हमने राज्य की तरक्की के लिए अनेक नवाचार किए। छत्तीसगढ़ का पीडीएस प्रणाली नवाचार का सबसे बड़ा उदाहरण है। हमने पीडीएस में आवश्यकतानुसार बदलाव किए। लीकेज को बंद किया और इसे तकनीक से जोड़ा, जिसके फलस्वरूप आज छत्तीसगढ़ पीडीएस देश के लिए मॉडल है। इसी तरह युवाओं के कौशल उन्नयन किया। इसके लिए उन्हें कौशल उन्नयन का कानूनी अधिकार दिया।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जितनी योजनाएं चल रही है, उनका हम फीड बैक लेते है और उसके अनुसार योजनाओं में सुधार करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खनिज संसाधनों का प्रचुर भण्डार है। यहां पर्याप्त और निर्बाध बिजली है। यह जीरो पॉवर कट राज्य है और इन सबसे बढ़कर उद्योग हितैषी वातावरण है। छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति उद्योग हितैषी है। उन्होंने कहा कि यहां कनेक्टिविटी की कोई समस्या नहीं है। सड़क, रेल और हवाई मार्ग से छत्तीसगढ़ देश के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा है। इसके साथ ही हम टेलीकॉम कनेक्टिविटी पर भी काम कर रहे हैं। प्रदेश के 50 लाख लोगों को संचार क्रांति योजना के तहत मोबाईल दे रहे हैं। इसके पहले मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह ने प्रदेश के औद्योगिक निवेश की संभावनाओं की जानकारी उद्योगपतियों को दी।
रायपुर. रमन सरकार के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है। लंबी चर्चा के बाद ध्वनिमत से अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। अमूमन अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद वोटिंग का प्रावधान होता है, लेकिन विधानसभा में आज वोटिंग के बजाय ध्वनिमत से ही अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला हो गया।
::/introtext::विपक्ष ने 15 अलग अलग बिंदुओं पर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। 14 घंटेे की चर्चा के बाद सरकार सदन के पटल पर अविश्वास प्रस्ताव जीतने में कामयाब रही।
इस दौरान मुख्यमंत्री रमन ने विपक्ष के वार पर करारा प्रहार किया। मुख्यमंत्री ने विपक्ष के सामने एक बार फिर से ये दावा किया कि सरकार तो BJP की ही बनेगी। उन्होंने कहा कि इस रमन सिंह ने कहा कि हर बार भाजपा की सरकार जनता की कसौटी पर खरी उतरी है और इस बार भी उतरेगी, जनता फिर से उन्हें मौका देगी, फिर से जिताएगी, ये आखिरी सत्र है और उस आखिरी सत्र में वो बोल रहे हैं, की जनता जिताएगी और फिर से बीजेपी की सरकार आएगी। फिर हम इस सदन में आएंगे, जिसे हमलोग मंदिर मानते है।
इस से पहले आज कांग्रेस ने रमन सरकार पर संगीन आरोप लगाए। किसानों के मुद्दे से लेकर, बिगड़ती कानून व्यवस्था, नक्सलवाद, CD कांड, किसानों से वादा खिलाफी, भ्रस्टाचार सहित कई मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार पर तीखे वार किए। वहीं सरकार की तरफ से विपक्ष की दलीलों पर तीखा एतराज़ जताते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाने के औचित्य पर ही सवाल खड़ा कर दिया।
::/fulltext::रायपुर . सदन में आज अविश्वास पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने खुद पर भी यकीन दिखाया और पार्टी के सरकार में लौटने का दावा भी दोहराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि
::/introtext::“भाजपा की सरकार जनता की कसौटी पर खरी उतरी है और इस बार भी उतरेगी, जनता फिर से उन्हें मौका देगी, फिर से जिताएगी, ये आखिरी सत्र है और उस आखिरी सत्र में बोल रहा हूँ , की जनता जिताएगी और फिर से बीजेपी की सरकार आएगी, फिर हम इस सदन में आएंगे, जिसे हमलोग मंदिर कहते हैं, हम फिर 65 सीट जीतकर आएंगे ये कभी जीत नहीं सकते, मैं जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि हम फिर सरकार बनाएंगे “
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज सदन में विपक्ष के हर उस आरोप का जवाब दिया, जिसे लेकर सदन के अन्दर और बाहर लगातार सरकार पर सवाल उठाये जा रहे है। मुख्यमंत्री रमन से ने तीखे शब्दों से कहा कि
“जिस तरह से 2000 से 2003 में विधायकों को खरीदने का काम किया गया और आज तक जनता ने उन्हें माफ नहीं किया, वही गलती आज फिर दोहराई जा रही है, फिर से नकली CD दिखाकर राजनीति की जा रही है”
विपक्ष पर करारा तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि
“आज विपक्ष सिर्फ या तो ट्वीट कर रहा या फिर कोर्ट जा रहा है, उनकी पार्टी विपक्ष से जन्मी है और हमारे संस्कार उनमे कभी नहीं आ सकती”
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर तंज कसते हुए कहा कि,
“जिस तरह पूरे देश से कांग्रेस सिकुड़ रही है, उसी तरह से कांग्रेस का ये अविश्वास प्रस्ताव भी सिकुड़ गया है, पिछली बार 168 बिन्दुओं पर अविश्वास प्रस्ताव लाये गए गए थे, वो इस बार 15 बिंदुओं में सिकुड़ गया है”
मुख्यमंत्री ने देश भर में चल रहे गठबंधन पर सवाल उठाते हुए एक बार फिर कहा कि
::/fulltext::“नरेंद्र मोदी के खिलाफ देश के 10 छोटे छोटे दल मिलकर दशानन बने हुए हैं, लेकिन दशानन के लिए एक ही राम काफी है, कांग्रेस का तो हाथी मेरे साथी फिल्म का हाल है, एक राष्ट्रीय दल, सत्ता पाने छोटी-छोटी क्षेत्रीय पार्टियों का जूनियर पार्टनर बनने को तैयार हो गयी है”
रायपुर। अजीत जोगी ने अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह के लिए आवेदन प्रस्तुत कर दिया । अजित जोगी के साथ पर्टी के शीर्ष नेता मौजूद दे। सुबह करीब साढ़े नौ बजे अजीत जोगी पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचें और चुनाव चिन्ह आवंटन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। आपको बता दें कि अजीत जोगी की पार्टी की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तो पूरी हो गयी है, लेकिन अभी तक चुनाव चिन्ह का आवंटन नहीं किया गया है।
उसके बाद सुबह करीब साढ़े 10 बजे वहीं से अजीत जोगी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम पर सात सूत्री ज्ञापने सभी मौन जुलूस के शक्ल में रवाना होंगे। अगर पीएम निवास तक नहीं जाने दिया गया तो अजीत जोगी समेत सभी पदाधिकारी गिरफ़्तारी देकर अपना विरोध दर्ज कराएँगे।
::/fulltext::