Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
श्रीनगर.दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में तैनात भारतीय सेना के अफसर का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे गांव के कुछ लोगों को समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अफसर ने शिकायत करने आए लोगों को बच्चों को हिंसा और पत्थरबाजी की घटनाओं से दूर रखनेसलाह दी। उनसे कहा कि कश्मीर में आतंकी आपके बच्चों को मार रहे हैं, लेकिन सेना आपकी हिफाजत के लिए यहां तैनात है। सेना के यह अफसर कौन हैं, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।
अफसर ने कश्मीरियों से कहा, ''जो बयान आप हमारे सामने दे सकते हैं, आतंकियों के पास जाकर ऐसा कभी नहीं कह सकते। आप उन्हें बोलोगे कि गोली मार दो, वो गोली मार ही देंगे। लेकिन आपको पता है कि सेना कभी गोली नहीं मारेगी, इसीलिए हमारे सामने बुलंद आवाज में बातें कर रहे हो। मेरे पास पूरे कुलगाम की जिम्मेदारी है, नहीं चाहता कि कोई निर्दोष मारा जाए। सीलम में आतंकियों ने एक निर्दोष को मार डाला, उसके घर में 5 बच्चे हैं। आप लोग भी अपने बच्चों के लिए आए हो ना, आप लोग किसकी और कौन सी लड़ाई की बात कर रहे हो। मैं तो आपको बचाने की कोशिश कर रहा हूं, मारने वाला तो कोई और है। आपके बच्चे पुलिस के हाथ लग गए तो जान बच गई। अगर वो पत्थरबाजी में शामिल होते और किसी जवान ने गोली चला दी होती तो आप आज यहां नहीं होते, मातम मना रहे होते।''
::/fulltext::भारतीय रेल ने IRCTC के जरिये ऑनलाइन टिकट बुक करने और रिफंड के नियम में बदलाव किया है.
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। IRCTC के मोबाइल एप के जरिये टिकट बुक करने के नियम में बदलाव किया गया है। आपको बता दें कि भारतीय रेल दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। पिछले कुछ वर्षों में रेलवे ने अपने टिकट बुकिंग की सुविधाओं में काफी बदलाव किया है, जिसका फायदा यात्री उठा रहे हैं। अगर आप किसी भी ट्रेन में टिकट बुक करना चाह रहे हैं, तो आप अब 120 दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा कुछ चुनिंदा ट्रेन में टिकट बुक करने के लिए उपलब्ध नहीं है।
इसके अलावा अगर आपके IRCTC अकाउंट में आपका आधार कार्ड लिंक है तो आप एक महीने में अपने अकाउंट से 12 टिकट बुक कर सकते हैं। साथ ही रिफंड के नियम में भी बदलाव किया गया है। आइए जानते हैं रेलवे के इन नये नियमों के बारे में:
ऑनलाइन टिकट बुक करने के नये नियम:
1. अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप अपनी यात्रा टिकट 120 दिन पहले ही बुक करा सकते हैं। अगर आपका अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप महीने में 6 से ज्यादा टिकट नहीं बुक करा सकेंगे।
2. अगर आपका अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है तो आप अपने अकाउंट से एक महीने में 12 टिकट बुक कर सकते हैं।
3. ध्यान रहे कि नये नियम के मुताबिक आप एक अकाउंट से सुबह 8 से 10 बजे के बीच दो से ज्यादा टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।
4. तत्काल टिकट आप यात्रा के एक दिन पहले ही बुक कर सकेंगे। अगर आप एसी में तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो सुबह 10 बजे से तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे। अगर आप स्लीपर क्लास का टिकट बुक करना चाहते हैं तो सुबह 11 बजे से बुक कर करेंगे।
5. तत्काल टिकट बुक करने के लिए आप अपने अकाउंट से सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच केवल दो टिकट ही बुक कर सकेंगे। दोपहर 12 बजे के बाद से आप ज्यादा टिकट बुक कर सकेंगे।
6. एक बार लॉग-इन करने के बाद आप केवल एक ही तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे। (वापसी टिकट को छोड़कर)
7. सिंगल पेज और क्विक बुकिंग सेवा सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच उपलब्ध नहीं होगी। एक यूजर एक बार ही लॉग-इन कर सकेगा।
8. एजेंट्स भी केवल सुबह 8 बजे से 8:30 बजे, 10 बजे से 10:30 बजे और 11 बजे से 11:30 बजे के बीच ही टिकट बुक कर सकेंगे। ट्रेवल एजेंट्स भी शुरुआती आधे घंटे में तत्काल टिकट नहीं बुक कर सकेंगे। इसका सीधा मतलब है कि अब यात्रियों को टिकट बुक करने में आसानी होगी।
9. ऑनलाइन टिकट बुक करते समय यात्रियों की जानकारी 25 सेकेंड के अंदर ही भरनी होगी नहीं तो टाइम-आउट हो जाएगा। साथ ही कैप्चा भरने का समय भी 5 सेकेंड निर्धारित किया गया है।
10. ऑनलाइन पेमेंट करते समय यात्रियों को बुकिंग वेरिफाई करने के लिए ओटीपी की जानकारी डालनी होगी। इसके बाद ही आप टिकट बुक कर सकेंगे।
रिफंड का भी बदला नियम:
रेलवे ने रिफंड के नियम में भी बदलाव किया है। बुक की हुई टिकट का रिफंड निम्न स्थिति में किया जा सकेगा।
ट्रांसफर भी कर सकेंगे यात्रा टिकट:
अगर आपने अपने नाम से टिकट बुक किया है और आप किसी कारणवश उस दिन यात्रा नहीं कर सकते हैं तो आप अपना टिकट ट्रांसफर यानी स्थानांतरित भी कर सकेंगे। इसके लिए आपको चीफ रिजर्वेशन अधिकारी को यात्रा से 24 घंटे पहले सूचित करना होगा। आपको चीफ रिजर्वेशन अधिकारी को आपकी जगह यात्रा करने वाले यात्री की जानकारी उपलब्ध करानी होगी। ध्यान रहे आपकी जगह यात्रा करने वाला व्यक्ति आपके परिवार का ही सदस्य हो। (जैसे कि यात्री के पिता, माता, भाई, बहन, बेटा, बेटी, पति या पत्नी)
::/fulltext::
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए और एक पुलिस का जवान शहीद हो गया. पुलिस ने इस घटना जानकारी देते हुए बताया कि इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर इस्लामिक स्टेट (ISJK) सरगना दाऊद और तीन अन्य आतंकी मारे गए है. वहीं इस ऑपरेशन में एक पुलिसकर्मी शहीद, जबकि एक आम नागरिक की भी मौत हो गई. जम्मू कश्मरी में रामजान के महीने के दौरान घोषित एकतरफा सीज़फायर के बाद आतंकियों के खिलाफ यह पहला बड़ा ऑपरेशन है. राज्य के डीजीपी एसपी वैद ने आतंकियों के मारे जाने की जानकारी ट्विटर पर दी.
इससे पहले वैद ने ट्वीट कर बताया था, 'जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया, लेकिन अफसोस इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस से हमारे एक साथी की भी जान चली गई." इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ये आतंकी कथित रूप से ISJK से जुड़े हुए थे. जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि अनंतनाग के नौशेरा सेक्टर में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. आतंकियों ने खुद को घिरता देख भारतीय जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी.
तीन जिलों में इंटरनेट पर रोक
वहीं इस मुठभेड़ के बाद कश्मीर घाटी के तीन जिलों श्रीनगर, अनंतनाग और पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई. यह एहतियाती कदम कानून-व्यवस्था को कायम रखने के लिए उठाया गया.
क्या है ISJK?
दरअसल ISJK को आईएसआईएस का ही संगठन माना जाता है. कुछ समय पहले सरकार ने भारत में इस्लामिक स्टेट के होने की खबर से इनकार किया था, लेकिन यह ताज़ा मुठभेड़ इस संगठन की मौजूदगी का ताजा उदाहरण है.
योग इंसान के हर रोग को दूर रखता है और ये उम्र में भी इजाफा करता है। अगर आप रोजाना नियमित योग करते हैं तो आप न तो कभी बीमार पड़ेंगे न ही काफी कोई बीमारी आपको छू पाएंगे। इस बात का प्रमाण है 99 साल की योग टीचर ताओ पोर्चन लिंच। ताओ कई दशकों से लोगों को योगा सिखा रही हैं इतनी उम्र होने के बाद भी ताओ हर मुश्किल से मुश्किल योगासन कर लेती हैं। अमेरिका की रहने वाली ताओ को गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी दुनिया की सबसे उम्रदराज योग टीचर का खिताब दिया है। आइए जानते है ताओ का इस मुकाम तक पहुंचने के इस सफर के बारे में।
बचपन में ही गुजर गए माता पिता
13 अगस्त, 1918 को पुडुचेरी में जन्मी ताओ भारत में पली बढ़ीं और उसके बाद अमेरिका के न्यूयॉर्क में बस गईं। इनकी मां मणिपुरी और पिता फ्रेंच थे। जब ताओ सिर्फ सात महीने की थीं तो उनकी मां की मृत्यु हो गई जिसके बाद उन्हें चाचा और चाची ने पाला। ताओ ने महज आठ साल की उम्र में योग में दिलचस्पी लेना शुरू कर दिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह आठ साल की थी तो उन्होंने समुद्र तट पर योग करने वाले युवाओं का ग्रुप देखा। इस तरह उनका पहली मर्तबा योग से परिचय हुआ था। ताओ ने कहा था, 'मैं उन अद्भुत चीजों को करना चाहती थी जो वे युवा अपने शरीर के साथ कर रहे थे।'
ऐसे बनी योग ट्रेनर
हालांकि ताओ की चाची नहीं चाहती थीं कि वह योग करें। उनकी चाची का मानना था कि योग मुख्य रूप से पुरुषों के लिए है। ताओ ने चाची की सलाह के खिलाफ जाकर योग करने का फैसला किया। उन्होंने इसे शौक के तौर पर शुरू किया था लेकिन बाद में वह पेशेवर तरीके से दूसरों को भी ट्रेनिंग देने लगीं।
सबसे बुर्जुग योगा टीचर
मई 2012 में 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' ने ताओ को 93 वर्ष की आयु में दुनिया की सबसे ज्यादा उम्र की योग टीचर माना था। उनसे पहले यह रिकॉर्ड फ्लोरिडा के 91 वर्षीय बर्नीस बेट्स के नाम था।
डांस और लिखना पसंद है
आपको यकीन नहीं होगा लेकिन ताओ का डांस करना और लिखना काफी पसंद है वो द्वितीय विश्व युद्ध के हॉलीवुड में स्क्रीन राईटर और फ्रैंच मॉडल और एक्ट्रेस के तौर पर काम कर चुकी है। इसके अलावा वो आज भी स्टूडेंट्स को बॉलरूम डांस सीखाती है। वो खुद से 70 साल छोटे स्टूडेंट्स को आज भी बॉलरुम डांस की बारीकी सिखाती हैं। अपने पूरे जीवनकाल में ताओ ने महात्मा गांधी, नॉएल कॉवर्ड, मर्लिन मुनरो और दलाई लामा जैसे शख्सियतों के बीच काफी समय बिताया है।
नहीं पीती है पानी
आपको सुनकर यकीन नहीं होगा कुछ महीनों में 100 साल की उम्र पार कर लेने वाली ताओं कभी पानी नहीं पीती है वो पूरे दिन में सिर्फ दो ही तरीके पेय पदार्थ पीती है, वो है वाइन और चाय।
हाई हील्स पहनना है पसंद
ताओ की एक चीज सुनकर आप चौंक सकती हैं कि ताओ को ऊंची हील्स पहननी पसंद है, वो इस उम्र में भी हाई हील्स पहनती है, उनका कहना है कि इससे उनको एनर्जी मिलती है। वो माचू पिच्चू जैसी जगह पर भी हील्स से चढ़ाई कर चुकी हैं।
अटैंड कर चुकी है योग दिवस
ताओ पिछले साल भारत आई थीं। वह 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2017' के मौके पर बेंगलुरु में आयोजित हुए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थीं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की थी।
::/fulltext::