Sunday, 31 August 2025

1360::/cck::

 IRCTC : अब वेटिंग टिकट के समय ही मिलेगी सीट कन्‍फर्म होने की सूचना, नई वेबसाइट लॉन्च....

::/introtext::
::fulltext::

ट्रेन लेट होने के कारणों का वीडियो मैसेज होगा प्रदर्शित अब ट्रेनों के लेट होने का कारण बताते हुए प्लेटफॉर्म पर वीडियो मैसेज दिया जाएगा।

नई दिल्ली [ जेएनएन ]। आपका रेलवे टिकट कन्‍फर्म है कि नहीं इसकी जानकारी उक्‍त ट्रेन का चार्ट बनने तक दुविधा बनी रहती थी। ऐसे में आपका चार्ट बनने तक चिंतित होना लाजमी था। लेकिन भारतीय रेलवे की नई व्यवस्था के तहत अब वेटिंग टिकट लेते ही समय आपको यह पता चल जाएगा कि सीट कन्फर्म होने की कितनी संभावना है। इस क्रम में आईआरसीटीसी की वेबसाइट को आज से नया रूप मिल गया है। यात्रियों को इसमें कई नई सुविधाएं मिलेंगी। फिलहाल आईआरसीटीसी की पुरानी वेबसाइट ही नजर आ रही है लेकिन इसमें यात्रियों को नई वेबसाइट की लिंक दी गई है। इसे क्लिक करते ही उन्हें पूरी तरह से फ्रेश और नई वेबसाइट नजर आती है।

आईआरसीटीसी की वेबसाइट सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम द्वारा तैयार एल्गोरिदम की मदद से यह यात्रियों को यह बताएगी कि वेटिंग लिस्ट के टिकट के कन्फर्म होने की कितने फीसद संभावना है। एल्गोरिदम एक ठोस व्यावहारिक मॉडल तक पहुंचने के लिए पिछले 13 साल के डेटा का उपयोग करेगा।

ट्रेन लेट होने पर मिलेगा वीडियो मैसेज

 ट्रेन लेट होने के कारणों का वीडियो मैसेज होगा प्रदर्शित अब ट्रेनों के लेट होने का कारण बताते हुए प्लेटफॉर्म पर वीडियो मैसेज दिया जाएगा। हर स्टेशन पर एक मिनट के इस वीडियो मैसेज में यात्रियों से धैर्य रखने की अपील की जाएगी। रेलवे का मानना है कि इससे यात्रियों का गुस्सा शांत होगा।

बिना लॉग इन करे ही मिलेगी सीटों की उपलब्धता की जानकारी

 इतना ही ट्रेनों और सीटों की उपलब्धता सर्च करने के लिए अब आपको वेबसाइट पर लॉग इन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पुराने वर्जन में केवल रजिस्टर्ड यूजर्स को यह सुविधा मिलती थी। टिकट बुक करते समय हर यात्री के लिए अलग कार्ड होगा जिनमें यूजर यात्री की जरूरत के हिसाब से जानकारी भर सकेगा। यूजर माय प्रोफाइल सेक्शन में कम से कम 6 बैंकों को सिलेक्ट करके पेमेंट ऑप्शन में सेव कर सकता है। यूजर को माय ट्रांजेक्शन फीचर में बुक किए हुए टिकट को यात्रा के दिन, बुकिंग की तारीख, आने वाली यात्रा और पूरी हो चुकी यात्रा के आधार पर देख सकता है।

::/fulltext::
  1. वेदांता के प्रमुख अनिल अग्रवाल : 'वेदांता और भारत को बदनाम करना चाहते हैं लोग'.....
  2. यूजीसी : गुटखा खाकर कहीं भी थूकने वाले हो जाएं सावधान…..
  3. बैंककर्मियों की देशव्यापी हड़ताल, 30 मई से शुरू ......
  4. मोदी सरकार के चार साल : 10 नाकामियां, जो बीजेपी की चमक फीकी करती हैं.....
  5. पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस का नाश्ता खाने से 40 यात्रियों की तबियत खराब....
  6. जम्मू : पिछले 8 दिनों में 11 की मौत, 70 से गंभीर रूप से जख्मी, 50 हजार ने किया पलायन.....
  7. स्टरलाइट कॉपर यूनिट : तूतीकोरिन की वेदांता प्लांट में पुलिस गोलीबारी से 11 की मौत.....
  8. पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने को तैयार सरकार, लेकिन राज्यों से सहमति जरूरी.....
  9. मद्रास HC : तूतीकोरिन में स्टरलाइट कॉपर यूनिट के निर्माण पर लगाई रोक.....
  10. शहीद दीपक की मासूम बेटी, पापा आसमान में स्टार बन गए.....

1325::/cck::

हार्डकोर नक्सली नेता दिवेंदु सिंह उर्फ आनंद पटना में गिरफ्तार..... 

::/introtext::
::fulltext::

पटना में बिहार और झारखंड के हार्डकोर नक्सली नेता दिवेंदु सिंह उर्फ आनंद को गिरफ़्तार किया गया है.

खास बातें

  1. पटना में नक्सली नेता दिवेंदु सिंह उर्फ़ आनंद को किया गया गिरफ्तार
  2. घायल होने के बाद पटना में अपने घर पर करा रहा था इलाज
  3. हथियार सप्लाई के आरोप में पहले भी जा चुका है जेल

पटना : नक्सली नेता अपने बाल बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से कोई समझौता नहीं करते हैं.यह बात एक और नक्सली नेता की गिरफ़्तारी के बाद सामने आई है. शनिवार को पटना में बिहार और झारखंड के हार्डकोर नक्सली नेता दिवेंदु सिंह उर्फ आनंद को गिरफ़्तार किया गया. दिवेंदु सिंह झारखंड के चाइबासा में पुलीस मुठभेड़ में घायल होने के बाद पटना में अपने घर पर इलाज करा रहा था. इसी दौरान उसकी गिरफ्तारी हुई है.गिरफ़्तारी के बाद पुलीस ने दिवेंदु सिंह और उसके परिवार वालों से पूछताछ की. इसमें साफ हुआ कि उनके दो बेटे अलग-अलग जगहों पर इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं. वही बेटी ने इस साल जेईई मेंस की परीक्षा पास की है. दिवेंदु सिंह पर शुरू के वर्षों में हथियार सप्लाई का आरोप था और वह जेल भी जा चुका है. बाद में वह नक्सली संगठन में शामिल हो गया.पुलीस का कहना है कि अधिकांश नक्सली नेता लेवी की कमाई या तो अपने बच्चों की पढ़ाई पर ख़र्च करते हैं या अपने परिवार वालों के नाम से चल-अचल संपत्ति अर्जित करने पर खर्चते हैं. गौरतलब है कि हाल ही में बिहार और झारखंड के कई नक्सली नेताओं की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त भी की है.

::/fulltext::
R.O.NO.13380/5 Advertisement Carousel
R.O.NO.13380/5 Advertisement Carousel

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total910485

Visitor Info

  • IP: 216.73.216.18
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

1
Online

2025-08-31