Sunday, 22 December 2024

All Categories

820::/cck::

 

धौलपुर : गांव में उत्सव का माहौल है, 1996 के बाद इस गांव में आई दुल्हन......

::/introtext::
::fulltext::

राजस्थान: गांव में उत्सव का माहौल है। लोगों के चेहरे पर खुशियां दिखाई पड़ रही हैं। कोई त्यौहार भी नहीं पर आज का दिन खास है, क्योंकि आज गांव में एक युवक दूल्हा बना है। दरअसल इस गांव के आंगन में पिछले 22 साल से मंडप नहीं लगा, न कोई बारात निकली है। गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण इस गांव में लोग अपनी बेटी का विवाह नहीं करते थे लिहाजा यहां के दर्जनों पुरुषों का दूल्हा बनने का ख्याब अधूरा रह गया। 

धौलपुर जिले के एक राजघाट गांव में 22 साल बाद शहनाई बजी। वही इससे पहले वर्ष 1996 में इस गांव में किसी लड़के का विवाह हुआ था। 40 घरों की आबादी वाले राजघाट में 300 लोग रहते हैं। यहां की महिलाओं ने कभी अपनी जिंदगी में टीवी और फ्रीज तक नहीं देखा। गरीबी का आलम ये है कि दो जून की भरपेट रोटी के लिए किसी भी घर में पैसे नहीं होते हैं। 

इस गांव में 1996 के बाद न ही किसी लड़के की शादी ​हुई और न ही कोई बारात निकली। दरअसल इस गांव में कोई भी अपने बेटे या बेटी रिश्ता लेकर नहीं आता था। यहां के युवा बिना शादी के ही जिंदगी गुजारने पर मजबूर थे लेकिन 22 साल के इस पुराने इतिहास को पवन सिंह नाम के एक शख्स ने बदल दिया। गांव में इतने सालों बाद बारात देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा। 

गांव की स्थिति काफी खराब है यहां न तो पीने का पानी है और न ही बिजली व सड़क। जिस कारण इस गांव का नाम सुनते ही लोग अपनी बेटी की शादी करने से मना कर देते थे। बेहद पिछड़े इस गांव के सरकारी स्कूल में केवल एक हैंडपंप है। उससे भी खारा पानी आता है। सरकारी योजनाओं के अवशेष भी इस गांव में दूर-दूर तक नहीं नजर आते। 

::/fulltext::

809::/cck::

बस्तर : शिक्षाकर्मियों के प्रमोशन में गड़बड़ी, जांच......

::/introtext::
::fulltext::

पदोन्नति में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किए जाने के मामले में पंचायत विभाग ने जांच टीम गठित कर दी है।

रायपुर।बस्तर जिले में सहायक शिक्षक पंचायत से शिक्षक पंचायत के पद पर पदोन्नति में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किए जाने के मामले में पंचायत विभाग ने जांच टीम गठित कर दी है। पंचायत विभाग के उप सचिव तारण प्रकाश सिन्हा ने जांच दल के गठन का आदेश जारी किया है। इस जांच टीम में चार अधिकारी शामिल हैं, जो 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट पंचायत विभाग को सौंपेंगे।

- बस्तर जिले में सहायक शिक्षक पंचायत से शिक्षक पंचायत के पद पर पदोन्नति सूची जारी की गयी थी। उस प्रमोशन की प्रक्रिया में जिला पंचायत ने आरक्षण नियमों का पालन नहीं किया है। आरक्षण का पालन नहीं होने की वजह से कई शिक्षाकर्मी पदोन्नति से वंचित रह गये हैं।

- अनुसूचित जनजाति वर्ग के 156 सहायक शिक्षक इस आरक्षण रोस्टर के पालन न होने की वजह से प्रभावित हुए हैं। वहीं अन्य वर्ग के शिक्षाकर्मियों को भी आरक्षण रोस्टर के पालन न होने की वजह से लिस्ट से बाहर होना पड़ा है।

- आरक्षण नियमों के पालन न होने की वजह से प्रभावित शिक्षाकर्मियों ने दावा आपत्ति दर्ज करायी थी, जिसके बाद एक जांच कमेटी बनी थी। जांच कमेटी ने दावा आपत्ति को जायज माना था। आरक्षण नियमों का पालन नहीं किये जाने को लेकर बस्तर में शिक्षाकर्मियों ने तीखा प्रदर्शन किया था।

टीएस सिंह देव ने लिखा था पत्र

- इस मामले में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने भी मुख्य सचिव अजय सिंह को पत्र लिखकर तत्काल प्रमोशन लिस्ट को रद्द करने की मांग के साथ-साथ आरक्षण नियमों का पालन करते हुए दोबारा से प्रमोशन लिस्ट निकालने की मांग की थी।

- इस मांग के बाद पंचायत विभाग ने जांच टीम गठित कर दी है। जांच टीम में कुरुद के पंचायत सचिव प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य पीएस ठाकुर, पंचायत विभाग के डिप्टी डायरेक्टर बीएन मिश्रा, पंचायत विभाग के सहायक संचालक दिनेश अग्रवाल और पंचायत विभाग के वरिष्ठ अंकेक्षक टीआर कुर्रे को शामिल किया गया है।

::/fulltext::
RO No 13047/3
RO no 13028/3

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total825204

Visitor Info

  • IP: 3.149.238.67
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

4
Online

2024-12-22