Sunday, 22 December 2024

All Categories

791::/cck::

दिल्ली यूनिवर्सिटी : स्टीफंस कॉलेज के गेट पर अराजक तत्वों ने लिखा- मंदिर यहीं बनेगा.....

::/introtext::
::fulltext::

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज के अंदर बने चैपल (चर्च) के गेट पर कुछ अराजक तत्वों ने शुक्रवार देर रात 'मंदिर यहीं बनेगा' लिख दिया. इतना ही नहीं चैपल के बाहर लगे क्रॉस को भी नुकसान पहुंचाया गया है.

सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार देर शाम को छात्रों ने चैपल के गेट पर स्लोगन लिखा देखा था जिसे शनिवार दोपहर तक हटाया नहीं गया था. दिल्ली यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं के चलते कॉलेज में इन दिनों रेगुलर कक्षाएं नहीं चल रही हैं. हो सकता है इसलिए चैपल के गेट पर लोगों की नजर नहीं पड़ी होगी. न्यूज18 ने कॉलेज के प्रिंसिपल जॉन वर्गीस से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन इस मामले में उनसे बात नहीं हो सकी.

गेट पर 'मंदिर यहीं बनेगा' लिखा है वहीं क्रॉस पर 'I’m going to hell' यानी 'मैं नर्क में जा रहा हूं' लिखा है. दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) अध्यक्ष रॉकी तुसीद ने इस संबंध में चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह मुद्दा वे संबद्ध अधिकारियों के सामने रखेंगे.

तुसीद ने कहा, “देशभर के छात्रों को धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश की जा रही है. यही चीज़ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी हो रही है और यहां भी वही हो रहा है. ” बता दें कि एएमयू में मोहम्मद अली जिन्ना के 80 साल पुरानी तस्वीर को लेकर विवाद हो रहा है.

  इस संबंध में एनएसयूआई ने भी बयान जारी किया है. एनएसयूआई के मीडिया इंचार्ज नीरज मिश्रा ने कहा, 'सेंट स्टीफेंस कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में एक चमकता सितारा है जो छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देता है. यह कॉलेज छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ एक सकारात्मक नजरिया भी देता है. यह घटना निंदनीय है और दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. ”
 
::/fulltext::

713::/cck::

दक्षिणी कश्मीर : स्कूल बस पर अनजान लोगों ने की पत्थरबाज़ी, दो बच्चे हुए जख्मी

::/introtext::
::fulltext::

दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में बुधवार सुबह एक स्कूल बस पर अनजान लोगों ने पत्थरबाज़ी की, जिसमें दो बच्चे ज़ख्मी हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है.

खास बातें

  1. शोपियां में बुधवार सुबह एक स्कूल बस पर अनजान लोगों ने पत्थरबाज़ी की.
  2. बस में उस वक्त 50 से भी ज़्यादा बच्चे सवार थे.
  3. पुलिस पत्थर फेंकने वालों को तलाश कर रही है.

नई दिल्ली: दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में बुधवार सुबह एक स्कूल बस पर अनजान लोगों ने पत्थरबाज़ी की, जिसमें दो बच्चे ज़ख्मी हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. बताया गया है कि बस में उस वक्त 50 से भी ज़्यादा बच्चे सवार थे, जिनमें एक प्राइवेट स्कूल में नर्सरी क्लास में पढ़ने वाले चार-चार साल के बच्चे भी शामिल थे. श्रीनगर के एक अस्पताल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे का इलाज चल रहा है, जिसके सिर में चोट आई है. माथे पर चोट के साथ अस्पताल पहुंचाए गए बच्चे को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. बच्चे के पिता का कहना है, "मेरा बच्चा पत्थरबाज़ी में ज़ख्मी हुआ है... यह मानवता के खिलाफ हरकत है... यह किसी का भी बच्चा हो सकता था..."
  
पुलिस पत्थर फेंकने वालों को तलाश कर रही है. पुलिस अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया, "पत्थर फेंकने वालों ने यह हरकत सुबह लगभग 9:25 बजे की... यह बस रेनबो इंटरनेशनल स्कूल की है..." बच्चों से भरी बस पर पत्थर फेंके जाने की इस वारदात की चौतरफा आलोचना हो रही है. जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, "शोपियां में स्कूल की बस पर हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं, क्रोधित हूं... इस कायरतापूर्ण कार्रवाई के लिए ज़िम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा...."

::/fulltext::

673::/cck::

दलित दूल्हे को घोड़ी से उतार पुलिस के सामने की मारपीट, 7 गिरफ्तार

::/introtext::
::fulltext::

पुलिस की मौजूदगी में दलित दूल्हे को शादी समारोह में घोड़ी पर बैठने की सजा दी गई.

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना इलाके में एक दलित परिवार को शादी समारोह में दूल्हे को घोड़ पर बैठना और बिंदोली निकालना महंगा पड़ा. पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे को घोड़ी से उतार दिया गया और लोगों के साथ मारपीट की गई. इस मारपीट में एक युवक गंभीर घायल हो गया. जिसे करेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दलित परिवार पर अत्याचार का यह मामला गोवर्धनपुरा गांव का है. यहां पीड़ित परिवार ने पुलिस और जिला प्रशासन को बिंदोली से पहले ही सूचना दे दी थी. इस दलित परिवार की ओर से अंदेशा जताया गया था कि रविवार को बिंदोली में उनके साथ मारपीट हो सकती है. इस अंदेशे और सूचना के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन उनकी आंखों के सामने दलित दूल्हे को घोड़ी से उतार दिया गया और मारपीट की गई.

गांव में कुछ लोगों ने दलित दूल्हे की घोड़ी पर बिंदोली निकालने का विरोध करते हुए बिंदोली में शामिल कुछ लोगों के साथ मारपीट की. इस मारपीट में एक युवक को गंभीर चोटें आई. उसे करेड़ा स्थित सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना से गांव में माहौल गर्मा गया. एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं करेडा थाना पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

::/fulltext::
RO No 13047/3
RO no 13028/3

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total824905

Visitor Info

  • IP: 3.145.107.223
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

1
Online

2024-12-22