Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
नई दिल्ली। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ 3 टी-20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। मगर इससे पहले भारतीय टीम आयरलैंड के लिए रवाना हो गई, जहां उसे आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच खेलने हैं। यह दोनों ही मैच आयरलैंड की राजधानी डबलिन के ग्राउंड पर 27 और 29 जून को खेले जाएंगे। जबकि भारत 3 जुलाई को मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड से पहले टी-20 मैच के साथ इंग्लैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगा।
इससे पहले बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया था कि भारतीय टीम 23 जून को आयरलैंड के लिए रवाना होगी, जहां भारतीय टीम आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। बीसीसीआई ने वर्ल्डकप 2019 को देखते हुए इस दौरे को महत्वपूर्ण बताया है। आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम और टी-20 टीम की घोषणा कर दी गई है।
घोषित टीम इस प्रकार है...
भारतीय वनडे टीम - विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, सुरेश रैना और उमेश यादव।
भारतीय टी-20 टीम - विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव। भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ 3 टी-20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
इसका पूरा शेड्यूल इस प्रकार है...
3 जुलाई पहला टी 20 मैनचेस्टर
6 जुलाई दूसरा टी 20 कार्डिफ
8 जुलाई तीसरा टी 20 ब्रिस्टल
12 जुलाई पहला वनडे नॉटिंघम
14 जुलाई दूसरा वनडे लॉर्ड्स
17 जुलाई तीसरा वनडे लीड्स
1-5 अगस्त पहला टेस्ट बर्मिंघम
9-13 अगस्त दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स
18-22 अगस्त तीसरा टेस्ट नॉटिंघम
30-3 सितंबर चौथा टेस्ट साउथैम्पटन
7-11 सितंबर पांचवां टेस्ट केनजिंगटन ओवल
हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है, जहां भारतीय मेंस हॉकी टीम का पहला ही मुकाबला पाकिस्तान से था, और इस मैच में सबकी नजर थी, क्योंकि जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो खेल कोई भी हो, मैच रोमांच के चरम पर आकर खत्म होता है, भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया ये मुकाबला भी शानदार रहा, जहां भारतीय टीम ने पूरे मैच में अपना दबदबा बरकरार रखा, और पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी।
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला ही मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, और इस मैच में भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को एक गोल नहीं बल्कि पूरे-पूरे 4 गोल से शिकस्त दी है, इस मैच में भारतीय टीम ने 4-0 से जीत दर्ज की, मुकाबले में पाकिस्तान एक भी गोल नहीं दाग सका। मैच में भारतीय टीम ने पहला गोल 26वें मिनट में दागा, ये गोल रमनदीप सिंह ने किया, और इस गोल के साथ ही भारतीय टीम मैच में 1-0 से आगे हो गई, अब क्या था भारतीय टीम के धुरंधर और अटैकिंग खेल दिखाना शुरू कर चुके थे, और मैच के 54वें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने शानदार गोल दागकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया, इस गोल के साथ ही भारतीय टीम अब जीत की ओर बढ़ चली थी, लेकिन मुकाबला पाकिस्तान से जो था, भारतीय टीम के खिलाड़ी भी कहां मानने वाले थे, मैच के 57वें मिनट में मंदीप सिंह ने गोल दागकर भारतीय टीम को 3-0 से आगे कर दिया, और फिर मैच के 60वें मिनट में ललित उपाध्याय ने एक और गोल कर टीम का स्कोर 4-0 कर दिया, और इस गोल के साथ ही भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ही मुकाबले को 4-0 से जीत लिया। और पाकिस्तान को उद्घाटन मैच में ही हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है।
चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन नहीं बन सकी है टीम
भारतीय हॉकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अबतक एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई है, इस टूर्नामेंट में भारत का बेस्ट प्रदर्शन साल 2016 में रहा था, जब भारतीय हॉकी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, हलांकि फाइनल मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया था। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत 36 बार हिस्सा ले चुका है। अब देखना ये है कि क्या भारतीय टीम इस बार इतिहास रचेगी, जिस तरह से पाकिस्तान को हराकर आगाज किया है, क्या पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाने में कामयाब हो पाएगी।
::/fulltext::फीफा वर्ल्ड कप का रोमांच इन दिनों चरम पर है, जहां देखों वहीं फीफा का फीवर देखने को मिल रहा है। हर दिन एक से एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, कभी उलटफेर हो जा रहे हैं, तो कभी स्टार खिलाड़ियों से भरी टीमों का जलवा भी देखने को मिलता है, शुक्रवार को खेले गए मुकाबों में जहां ब्राजील ने बाजी मारी, तो नेमार ने भी गोल दागा और कई रिकॉर्ड अपने साथ जोड़ लिए, नाइजीरिया ने मैच में जीत हासिल कर अर्जेंटीना की उम्मीदों को जिंदा रखा है, तो वहीं स्विटजरलैंड ने भी अपना मैच जीत लिया।
इस गोल के साथ ही नेमार ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अपना खाता खोला, और इंटरनेशनल फुटबॉल में ब्राजील की ओर से सबसे ज्यादा गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी भी बन गए, अब नेमार से आगे ब्राजील के पेले और रोनाल्डो आगे हैं, पेले के 77 गोल हैं, तो वहीं रोनाल्डो के 62 गोल, उम्मीद है कि जल्द ही नेमार इन्हें भी पीछे छोड़ देंगे।
नाइजीरिया ने आइसलैंड को हराया
फीफा वर्ल्ड कप में नाईजीरिया और आइसलैंड के बीच भी अहम मुकाबला खेला गया, जहां नाईजीरिया ने आइसलैंड को करारी शिकस्त दी। नाइजीरिया की इस जीत के साथ अब अर्जेंटीना के भी नॉकआउट राउंड में जाने की संभावनाएं जिंदा हो गई हैं।
नाइरीजिरया ने आइसलैंड को 2-0 से हराया, नाइजीरिया की ओर से मुसा ने दोनों गोल दागे, मुसा ने मैच के 49वें मिनट में गोल किया, और फिर मैच के 75वें मिनट में एक और गोल दाग दिया, जबकि इसके जवाब में आइसलैंड ने एक भी गोल नहीं किया, जबकि इससे पहले मौजूदा टूर्नामेंट में आइसलैंड की टीम ने अर्जेंटीना से ड्रॉ खेला था।
स्विटजरलैंड ने सर्बिया को हराया
वहीं फीफा वर्ल्ड कप में शुक्रवार को तीसरा मुकाबला स्विटजरलैंड और सर्बिया के बीच खेला गया, जहां स्विटजरलैंड ने शानदार जीत दर्ज की, इस मैच को स्विटजरलैंड ने 2-1 से जीता। मैच के 5वें ही मिनट में सर्बिया के खिलाड़ी मोट्रोविक ने गोल दागकर अपनी टीम सर्बिया को आगे तो कर दिया, लेकिन इस दबदबे को सर्बिया की टीम पूरे मैच में नहीं बना के रख पाई, और मैच के 52वें में स्विटजरलैंड के खिलाड़ी शाका को एक मौका मिला, और उन्होंने गोल दागने में कोई चूक नहीं की, इस गोल के साथ ही मैच में रोमांच एक बार फिर से बढ़ गया, और अब मुकाबला बराबरी पर आ चुका था, और मैच के आखिरी मिनट में शकीरी ने गोल दागकर अपनी टीम स्विटजरलैंड को जीत दिला दी, इस गोल के साथ ही स्विटजरलैंड की टीम ने मैच को 2-1 से अपने नाम कर लिया ।
FIFA World Cup 2018, Argentina VS Croatia: निजनी नोवगोरोद में क्रोएशिया के हाथों 3-0 से शिकस्त के बाद लियोनेल मेस्सी सिर झुकाये बैठे रहे चूंकि उन्हें अहसास हो गया कि विश्व कप खिताब अपने नाम करने का उनका सपना टूटकर उसी मैदान पर बिखर गया है और इसका मलाल जिंदगी भर उन्हें कचोटता रहेगा. बार्सीलोना के साथ कामयाबी की नयी बुलंदियों को छूने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबालरों में शुमार मेस्सी को उम्मीद थी कि अपने आखिरी विश्व कप में वह फुटबाल की यह सबसे बड़ी ट्राफी थाम सकेंगे लेकिन कल क्रोएशिया ने उनका यह सपना लगभग तोड़ दिया.
पिछले एक दशक से फुटबाल के दो स्तंभ बने मेस्सी और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो का यह आखिरी विश्व कप है. अपना 31वां जन्मदिन मनाने जा रहे मेस्सी अब कभी फुटबाल के इस महासमर में खेलते नहीं दिखेंगे. अर्जेंटीना 2014 विश्व कप फाइनल में जर्मनी से एक गोल से हार गया था. इसके बाद कोपा अमेरिका फाइनल 2015 और 2016 में चिली से पेनल्टी शूटआउट में हारा.