Sunday, 22 December 2024

1613::/cck::

WAC2018: पाकिस्तान को पीट भारतीय महिलाएं फाइनल में.....

::/introtext::
::fulltext::

पाकिस्तान की शुरुआत ही खराब रही, जब उसकी ओपनर नैम आबिदी को शिखा पांडे ने शून्य पर ही चलता कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान की अगली तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं.

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मलेशिया में खेले जा रहे टी-20 एशिया कप के लीग मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से पीट कर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, लेकिन उसकी बल्लेबाजी की हवा निकल गई. पाक टीम ऐसा चैलेंजिंग स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही, जो मजबूत भारतीय टीम की बल्लेबाजी की परीक्षा ले पाता. भारत  के फाइनल में पहुंचने पर वीरेंद्र सहवाग सहित कई खिलाड़ियों ने बधाई दी. दै. पाकिस्तान की शुरुआत ही खराब रही, जब उसकी ओपनर नैम आबिदी को शिखा पांडे ने शून्य पर ही चलता कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान की अगली तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं. उसकी ओर से सबसे ज्यादा रन नंबर छह बल्लेबाज सना मीर (20) और नाहिदा खान (18) के रहे. इससे पाक टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 72 का आंकड़ा किसी तरह छूने में कामयाब रही. एकता बिष्ट ने तीन विकेट चटकाए.  जवाब में भारत को भी दो बड़े झटके शुरुआत में लगे, जब अनुभवी मिताली राज (00) और दीप्ति शर्मा (00) सस्ते में ही पवेलियन लौट गईं, लेकिन स्मृति मंधाना के 38 और कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद 34 रन ने साफ कर दिया कि फाइल तो भारतीय टीम ही खेलेगी. भारत के लिए तीन विकेट लेने वाली एकता बिष्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

::/fulltext::

1570::/cck::

अर्जुन तेंदुलकर को मिली अंडर-19 टीम में जगह.....

::/introtext::
::fulltext::

नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को श्रीलंका में अगले महीने होने वाले दो चार दिवसीय मैचों के लिए भारत की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है। 18 साल के बांए हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन पिछले साल कूच बिहार ट्राफी में मुंबई अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे थे जहां उन्होंने 18 विकेट हासिल किए थे। जूनियर चयन समिति ने यहां हुई बैठक में श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले चार दिवसीय दो मैचों के लिए अर्जुन को टीम में जगह दी। वह हालांकि पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। आर्यन जुयाल पांच मैचों की वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी संभालेंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। भारत को श्रीलंका में 11 जुलाई से 11 अगस्त के बीच यह दोनों सीरीज खेलनी है। इंडिया ए की टीम इसी समय कोच डब्ल्यू.वी. रमन के मार्गदर्शन में इंग्लैंड दौरे पर होगी। चार दिवसीय मैचों के लिए चुनी गई टीम का कप्तान दिल्ली के अनुज रावत को बनाया गया है। वह कप्तानी के साथ ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। दोनों टीमों में दो बदलाव हैं। अर्जुन के अलावा चार दिवसीय टीम में शामिल नेहाल वाधेरा को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। वनडे टीम में इन दोनों के स्थान पर अर्जुन देवगौड़ा और वाई. जायसवाल को चुना गया है।

टीम: 
चार दिवसीय मैचों के लिए भारत की अंडर-19 टीम: अनुज रावत (कप्तान/विकेटकीपर), अथर्व टाएडे, देवदत्त पाडिक्कल, आर्यन जुयाल (उप-कप्तान), यश राठौड़, आयुष बदोनी, समीर चौधरी, सिद्धार्थ देसाई, हर्ष त्यागी, वाई.डी. मांगवानी, अर्जुन तेंदुलकर, नेहाल वाधेरा, आकाश पांडे, मोहित जांगड़ा और पवन शाह।

वनडे मैचों के लिए भारत की अंडर-19 टीम: आर्यन जुयाल (कप्तान/विकेटकीपर), अनुज रावत (उप-कप्तान), देवदत्त पाडिक्कल, यश राठौड़, आयुष बदोनी, समीर चौधरी, सिद्धार्थ देसाई, हर्ष त्यागी, वाई.डी. मांगवानी, अजय देवगौड़ा, वाई जायसवाल, आकाश पांडे, मोहित जांगड़ा, पवन शाह।

::/fulltext::

1503::/cck::

विराट कोहली दुनिया के 100 सबसे अमीर खिलाड़ियों में इकलौते भारतीय.....

::/introtext::
::fulltext::

 6 जून 2018. फोर्ब्स ने दुनिया के 100 सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। ताजा सूची में विराट कोहली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। 83वें पायदान पर मौजूद कप्तान कोहली की कमाई पिछले साल के मुकाबले बढ़ी है। 2017 की सूची में वह 89वें पायदान पर थे। अगली स्लाइड में जानिए साल 2018 में उन्होंने कितनी कमाई की। फोर्ब्स के मुताबिक 29 वर्षीय विराट कोहली ने साल 2018 में कुल 24 मिलियन डॉलर यानी लगभग 160 करोड़ से ज्यादा (1,60,93,20,000) की कमाई की। जिसमें उन्होंने 4 मिलियन डॉलर (लगभग 27 करोड़ रुपए) सैलेरी से, तो 20 मिलियन डॉलर (लगभग 134 करोड़ रुपए) एंडोर्समेंट के जरिए कमाए हैं।

साल 2017 में आई लिस्ट में फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले नम्बर थे जबकि इस बार बॉक्सिंग चैम्पियन फ्लॉयड मेवेदर सबसे अमीर खिलाड़ी बने। सात साल में चौथी बार सबसे अमीर खिलाड़ी बनने वाले मेवेदर ने कोनर मैक्ग्रेगर के खिलाफ मैच से 275 मिलियन डॉलर कमाए थे, जिसके बाद ही वह रोनाल्डो से नम्बर वन की कुर्सी छिन पाए। रोनाल्डो पिछले दो साल से सबसे अमीर खिलाड़ियों में पहले स्थान पर थे, लेकिन इस साल रोनाल्डो (108 मिलियन डॉलर) फिसलकर तीसरे नम्बर पर आ गए हैं। दूसरे नम्बर पर अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी हैं। मेसी ने इस साल 111 मिलियन डॉलर की कमाई की। हैरानी की बात ये है कि दुनिया के 100 सबसे अमीर खिलाड़ियों में एक भी महिला नहीं है। हालांकि साल 2017 में टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स 51वें पायदान पर पहुंचकर एकमात्र रईस महिला खिलाड़ी बनी थी। गोल्फर टाईगर वुड्स 16वें नंबर पर हैं। टेनिस स्टार्स की बात करें तो रोजर फेडरर 7वें स्थान पर तो रफेल नडाल 20वें पायदान पर हैं।

::/fulltext::

1476::/cck::

FIFA WC 2018 : विश्व विजेता टीम को मिलेंगे 2 अरब 56 करोड़ 13 लाख 14 हजार रुपए.....

::/introtext::
::fulltext::
सेंटपीटर्स बर्ग। का आगाज 14 जून से होने जा रहा है और इस वक्त रूस ही नहीं पूरा यूरोप और एशिया फुटबॉल के रंग में डूबा नजर आ रहा है। विश्व कप का फाइनल 15 जुलाई को खेला जाएगा और जिस टीम के सिर भी विश्व विजेता का 'ताज' सजेगा, उस टीम को पुरस्कार के रूप में मिलेंगे 38 मिलियन यूएस डॉलर यानी भारतीय रुपए में यह राशि 2 अरब 56 करोड़ 13 लाख 14 हजार रुपए होगी। विश्व कप में उपविजेता टीम को 28 मिलियन यूएस डॉलर (1 अरब 88 करोड़, 72 लाख 2 हजार 800 रुपए), तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 24 मिलियन डॉलर (1 अरब, 61 करोड़, 78 लाख 40 हजार रुपए), चौथा स्थान पाने वाली टीम को 22 मिलियन डॉलर ( 1 अरब, 48 करोड़ 30 लाख 20 हजार रुपए) की पुरस्कार राशि मिलेगी। अंतिम आठ, अंतिम 16 तथा पहले दौर में बाहर होने वाली टीमें भी करोड़ों रुपयों से
मालामाल होंगी।
 
क्रिकेट बेशक भारतीय उप महाद्वीप में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो सकता है लेकिन फुटबॉल की लोकप्रियता का आलम ये है कि इस खेल को दुनिया के 200 से भी ज्यादा देश खेलते हैं। पिछले दिनों इंडियन प्रीमियर लीग की तुलना चैम्पियंस लीग फुटबॉल से की गई तो हैरतअंगेज आंकड़े सामने आए। इंडियन‍ प्रिमियर लीग में जहां सिर्फ 8 टीमें थी, वहीं दूसरी ओर चैम्पियंस लीग फुटबॉल में 32 टीमों ने शिरकत की। आईपीएल विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स को जहां 20 करोड़ की पुरस्कार राशि मिली तो चैम्पियंस लीग की चैम्पियन रियल मैड्रिड को 716 करोड़ की राशि प्रदान की गई। आईपीएल को 125 करोड़ लोगों ने देखा तो चैम्पियंस लीग को देखने वाले दर्शकों की संख्या 350 करोड़ थी। क्रिकेट और फुटबॉल के खिलाड़ियों में कितना जमीन आसमान का फर्क है, इसका अंदाज यहीं से लगाया जा सकता है कि जहां विराट कोहली 17 करोड़ रुपए के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं तो वहीं दूसरी ओर सुपर स्टार नेमार की कीमत 620 करोड़ रुपए है।
::/fulltext::
RO No 13047/3
RO no 13028/3

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total825200

Visitor Info

  • IP: 3.144.41.252
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

3
Online

2024-12-22