Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
मॉस्को। दुनिया के सबसे करिश्माई स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के हैडर से किए जबरदस्त गोल के दम पर पुर्तगाल ने बुधवार को मोरक्को को ग्रुप 'बी' मुकाबले में 1-0 से हराकर फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की और नॉकऑउट दौर में जाने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा। पुर्तगाल ने स्पेन से 3-3 का ड्रॉ खेलने के बाद मोरक्को को 1-0 से हराया और अपने अंकों की संख्या चार पहुंचा दी। पुर्तगाल के टूर्नामेंट में अब तक किए गए चारों गोल रोनाल्डो के खाते से आए हैं। उन्होंने स्पेन के खिलाफ तीन गोल किए थे।
इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 37 ओवर में 239 रनों पर ऑलआउट करके यह मैच 242 रनों से जीता। विश्व रिकॉर्ड के साथ ही इस मैच में काफी सारे रिकॉर्ड्स भी बने।
नई दिल्ली। एलेक्स हेल्स और जॉनी बेयरस्टो के शानदार शतकों की बदौलत इंग्लैंड ने मंगलवार को पांच मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में 50 ओवर में छह विकेट पर 481 रन बनाकर सबसे ज्यादा टीम स्कोर का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले भी यह विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही नाम था, जो उसने करीब दो साल पहले इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट पर 444 रन के साथ बनाया था। इसके बाद इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 37 ओवर में 239 रनों पर ऑलआउट करके यह मैच 242 रनों से जीता। विश्व रिकॉर्ड के साथ ही इस मैच में काफी सारे रिकॉर्ड्स भी बने, तो चलिए आपको बताते हैं उनके बारे में-
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
इस मुकाबले में 242 रन की बड़ी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। ये वनडे क्रिकेट में कंगारुओं की अभी तक की सबसे बड़ी हार रही। वहीं इंग्लैंड की टीम के लिए ये उनकी सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत 210 रन की थी जो उन्होंने 2015 में एजबेस्टन में खेले गए मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हासिल की थी।
शानदार बल्लेबाजी
हेल्स ने 92 गेंदों पर 16 चौकों और एक छक्के के सहारे 147 रन की पारी खेली, जबकि बेयरस्टो ने 92 गेंदों पर 15 चौकों और पांच छक्कों के साथ 139 रन बनाए। इंग्लैंड को इस विशालकाय स्कोर तक पहुंचाने में जेसन रॉय और कप्तान इयान मोर्गन की भी अहम भूमिका रही। राय ने 61 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 82 रन बनाए।
मोर्गन का ताबड़तोड़ पचासा
इयान मोर्गन ने इस मैच में 21 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। वह इंग्लैंड की ओर से सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अपनी पारी में कुल 30 गेंदों का सामना किया और तीन चौकों और छह छक्कों के दम पर 67 रन बनाए। इससे पहले जोस बटलर ने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर 22 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था।
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन
मोर्गन 67 रन की अपनी पारी के दौरान इंग्लैंड की ओर से वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। मोर्गन अब इंग्लैंड के लिए 180 वनडे में 5443 रन बना चुके हैं। उन्होंने इयान बेल (161 मैच, 5416 रन) को पीछे छोड़ा। वैसे, मोर्गन के नाम कुल 203 मैचों में 6187 रन हैं। वह इंग्लैंड से पहले आयरलैंड के लिए 23 वनडे में 744 रन बना चुके हैं।
एक पारी में सर्वाधिक शतकीय साझेदारी
इस मैच के दौरान इंग्लैंड की पारी में तीन शतकीय साझेदारी निभाई गई। इससे पहले सिर्फ दो बार एक पारी में तीन शतकीय साझेदारी देखने को मिली थीं। हालांकि, यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ भी हो चुका है, जब जून 2013 में साउथंप्टन में न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 359 रन ठोक दिए थे। वैसे सबसे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका ने बासेटेरे में मार्च 2007 में नीदरलैंड्स के खिलाफ बनाया था।
एक पारी में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के
इंग्लैंड की पारी में कुल 21 छक्के लगे। यह वनडे की एक पारी में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के हैं। रिकॉर्ड 22 छक्कों के साथ न्यूजीलैंड के नाम है, जो उसने जनवरी 2014 में क्वींसटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। इंग्लैंड का पिछला रिकॉर्ड 16 छक्कों का था जो उसने अगस्त 2016 में इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।
सबसे ज्यादा बाउंड्री शॉट
इंग्लैंड की पारी में कुल 62 बाउंड्री (21 छक्के, 41 चौके) लगीं। उसने एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री शॉट का नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले रिकॉर्ड 59 बाउंड्री के साथ इंग्लैंड (16 छक्के, 43 चौके, बनाम पाकिस्तान, 2016 में) और श्रीलंका (03 छक्के, 56 चौके, बनाम नीदरलैंड्स, 2006 में) के नाम था।
इंग्लैंड ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड
इससे पहले मैन्स वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के ही नाम था। मजेदार बात ये है क वो स्कोर भी नॉटिंघम के मैदान पर ही बना था। 20 अगस्त 2016 को इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट खोकर 444 रन बनाए थे।
इंग्लिश टीम इनसे रह गई पीछे
भले ही इंग्लैंड की टीम ने 481 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया हो, लेकिन ये टीम महिलाओं से फिर भी पीछे रह गई। अभी कुछ ही दिन पहले न्यूज़ीलैंड की महिला टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 490 रन बनाए थे और ये विश्व क्रिकेट में वनडे का सबसे बड़ा स्कोर है।
::/fulltext::हाईलाइट्स
टीम इंडिया के कप्तान फीफा वर्ल्डकप 2018 में इंग्लैंड की फुटबॉल टीम के लिए लकी चार्म साबित हुए हैं. टूर्नामेंट के अंतर्गत इंग्लैंड के सोमवार को ट्यूनीशिया के खिलाफ होने वाले मैच के ठीक पहले विराट ने इंग्लिश टीम के कप्तान हैरी केन को ट्विटर के जरिये शुभकामना संदेश भेजा था. विराट ने अपने संदेश में लिखा था, 'हैरी केन, आपके लिए सफल वर्ल्डकप अभियान की कामना करता हूं #WorldCupRussia2018 #HarryCan'. संयोग देखिये, विराट की इस शुभकामना ने असर दिखाया और इंग्लैंड मैच में 2-1 की जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करने में सफल रहा. यही नहीं, मैच में इंग्लैंड के लिए दोनों गोल हैरी केन ने दागे.
केन ने 11वें मिनट में गोल करते हुए इंग्लैंड को बढ़त दिलाई लेकिन फेरजनी सासी ने 35वें मिनट में मिली पेनल्टी को गोल में तब्दील करते हुए स्कोर बराबरी पर ला दिया. हालांकि केन ने अपने दूसरे गोल से इंग्लैंड को मैच में जीत दिला दी. इंग्लैंड की टीम अपने अगले मैच में पनामा से खेलेगी. यह पहली बार नहीं है कि कोहली और हैरी केन ट्विटर पर एक दूसरे के साथ चर्चा में शामिल हुए. विराट ने जब वर्ष 2016 के टी20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच विजेता पारी खेली थी. केन ने टीम इंडिया के कप्तान की इस पारी की जमकर सराहना की थी. केन ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'विराट वहीं खिलाड़ी है! दबाव के क्षण दिखाते हैं कि आप किस तरह के खिलाड़ी हो. वह समय-समय पर इस बात को साबित करते रहे हैं. #IndvsAus'इसके जवाब में कोहली ने लिखा था, 'केन आपको बहुत-बहुत धन्यवाद. आपका जर्मनी के खिलाफ गोल मुझे पसंद आया.'
गौरतलब है कि अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन की बदौलत कोहली को इस समय भारत ही नहीं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है. हाल ही में उन्हें वर्ष 2016-17 और 2017-18 में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर अवार्ड से सम्मानित किया गया है. 29 वर्षीय कोहली दुनिया के ऐसे अकेले बल्लेबाज हैं जिनका इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉमेट (टेस्ट, वनडे और टी20)में औसत 50 से ऊपर है. वे टेस्ट क्रिकेट में 5554, वनडे क्रिकेट में 9588 और टी20 में 1983 रन बना चुके हैं.
::/fulltext::मैक्सिको सिटी। मैक्सिको की गत चैंपियन जर्मनी के खिलाफ फीफा विश्वकप के ओपनिंग मैच में मिली जीत के बाद देशवासियों ने सड़कों पर उतरकर इस कदर जुनून में जश्न मनाया कि वहां लगे भूकंप सेंसर तक बज उठे। मैक्सिको ने रूस में चल रहे विश्वकप में रविवार को जर्मनी के खिलाफ ओपनिंग मैच में 1-0 से जीत अपने नाम की थी। गत चैंपियन टीम के खिलाफ मैक्सिको को भी शायद जीत की उम्मीद नहीं थी इसीलिए इतने बड़े उलटफेर को देखकर उसके देशवासी खुशी से झूम उठे। मैक्सिको में सड़कों पर उतरकर लोगों ने कूदना और नाचना शुरू कर दिया और हर तरफ लोग पारंपरिक टोपी 'सोम्ब्रेरो' पहनकर देश में फुटबॉल के लिए गाए जाने वाले प्रचलित गीत 'सिलेटो लिंडो' को गा रहे थे।
मैक्सिको में मुख्य चर्च के निकट विश्व कप मैच को लेकर बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी, जिस पर लोगों ने अपनी टीम को जीतते देखा। जैसे ही पहले हॉफ के 35वें मिनट में हार्यविंग लोजानो ने गोल दागा लोग खुशी में झूम उठे। भू-विज्ञान एवं वायुमंडल जांच एजेंसी ने बताया कि मैक्सिको में भारी संख्या में लोगों ने जीत में इस कदर कूद-कूदकर जश्न मनाया कि राजधानी में दो जगहों पर भूकंप नापने वाले सेंसरों ने धरती में हलचल की जानकारी दी। यह मैच के सात मिनट बाद दर्ज किए गए हैं। मैक्सिको में आए इस भूकंप को वैज्ञानिकों ने अप्राकृतिक भूकंप बताया है। मैक्सिको की टीम ने पिछले छह विश्वकप में कभी भी अंतिम-16 राउंड तक जगह नहीं बनाई है। मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज़ ओबराडोर ने भी अपनी टीम को जीतने पर बधाई दी है। वहीं टीम के गोलकीपर गुइलेर्मा ओचाओ को जर्मनी के सभी प्रयासों को बेकार करने के लिए देशवासियों ने सोशल साइट पर देश का राष्ट्रपति तक करार दे दिया है। मैक्सिको का रोस्टोन ऑन डोव में शनिवार को अगला मैच दक्षिण कोरिया से होगा।