Sunday, 22 December 2024

1475::/cck::

FIFA WC 2018: क्या ख़ास है इस बार की गेंद में.....

::/introtext::
::fulltext::
14 जून से 32 देशों की टीमें रूस के विभिन्न मैदानों पर अपना जलवा बिखेरती नज़र आने लगेंगी। फीफा वर्ल्ड कप में पहली बार आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल मैच को रोमांचक बनाने के लिए किया जाएगा। विश्व कप शुरू होने से पहले ही मैच के दौरान इस्तेमाल होने वाली चर्चा में आ जाती है। 1930 में खेले गए पहले विश्व कप से लेकर अब तक गेंद में बहुत से बदलाव हुए है, हर बार विश्व कप में गेंद में कुछ ना कुछ परिवर्तन किए गए है। इस बार फीफा में जिस गेंद का इस्तेमाल होगा उसमें उसमें चिप लगी है, जिसको मोबाइल फोन से जोड़ कर खेल से जुड़े कई अहम आंकड़े हासिल किए जा सकते हैं। इस गेंद का नाम है जिसे एडिडास कंपनी ने डिजाइन किया है। इससे पहले 1970 और 1974 के विश्व कप में भी टेलस्टार गेंद का उपयोग हुआ था। 1970 टेलस्टार बॉल की तरह ही इस बार की गेंद को डिजाइन किया गया है। पुराने वाले टेलस्टार गेंद में 32 पैनल वॉल थे लेकिन इस बार केवल 6 पैनल है।
 
1994 में हुए विश्व कप के बाद पहली बार गेंद सिर्फ काले और सफेट रंग में होगी। टेलस्टार-18 का निर्माण पाकिस्तान में हुआ है। जिसे एडिडास कंपनी के साथ काम करने वाली कंपनी फॉरवर्ड स्पोर्टस ने बनाया है। इस गेंद का टेस्ट 600 से ज्यादा खिलाडि़यों ने किया है। इस गेंद का इस्तेमाल 2017 फीफा क्लब विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में किया गया था। टेलस्टार-18 की सतह को 3डी डिजाइन में बनाया गया है। 3डी सतह होने के कारण गेंद को कंट्रोल करना आसान होगा। फुटबॉल मैच के दौरान हर मैच में 11 बॉल का यूज होता है। जबकि पूरे टूर्नामेंट में 64 मैचों के दौरान 704 बॉलों का इस्तेमाल किया जाता है।
::/fulltext::

1453::/cck::

महिला एशिया कप 2018: भारत ने मलेशिया को 142 रन से हराया....

::/introtext::
::fulltext::

भारतीय महिला टीम ने एशिया कप 2018 के पहले मैच में मलेशिया को हराया.

नई दिल्ली: महिला टी-20 एशिया कप 2018 के पहले मुकाबले में भारत ने मलेशिया को 142 रन से हराया. रविवार को कौला लामपुर में खेले गए मुकाबले में भारत की ओर से मिताली राज ने 97 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को बड़ी जीत दिलायी. वहीं पूजा वस्त्रकार ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. इस मुकाबले में मलेशिया की टीम महज 27 रन पर आउट हो कर पवेलियन लौट गई.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निश्चित ओवर्स में 3 विकेट खोकर 169 रन बनाए. इस दौरान मिताली ने 69 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 97 रन बनाए. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन बनाए. इसके बाद रन आउट हो गईं. ओपनर खिलाड़ी स्मृति मंधाना 2 रनन बनाकर पवेलियन लौटीं. पूजा ने 13 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 16 रन बनाए. अंत में दीप्ति शर्मा 18 रन बनाकर नाबाद रहीं.

इसके जवाब में उतरी मलेशिया महिला क्रिकेट टीम 13.4 ओवर्स में महज 27 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. टीम की ओर से ओपनिंग करने आयीं युर्सीना याकोप और क्रिस्टीना बरेट बिना खाता खोले आउट हो गयीं. वहीं कप्तान विनिफ्रेड 5 रन बनाकर पूनम यादव की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटीं. मलेशिया टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया. इस दौरान भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए पूजा ने 3 ओवर में महज 6 रन देकर 3 विेकट झटके. इसके अलावा अंजू पाटिल ने 2 विेकेट,  पूनम यादव ने 2 विकेट और शिखा पांडे ने एक विकेट हासिल किया.  बता दें कि इसके बाद भारत का दूसरा मुकाबला 4 जून को थाइलैंड के खिलाफ है. वहीं इसके बाद 6 जून को भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलेगी. एशिया कप का फाइनल मैच 10 जून को खेला जायेगा.

::/fulltext::

1382::/cck::

फीफा विश्व कप : भारत को एशिया महाद्वीप की तरफ से फीफा में शामिल होने के लिए जगह मिल गई।....

::/introtext::
::fulltext::

1950 का विश्व कप दो खास बातों के लिए जाना जाता है।

नई दिल्ली। 24 जून से 16 जुलाई तक ब्राजील में हुआ 1950 का विश्व कप दो खास बातों के लिए जाना जाता है। एक तो विश्व की 12 वर्षो के बाद वापसी हो रही थी और दूसरा इसमें भारत का विश्व कप खेलने का सपना पूरा नहीं हो सका। दूसरे विश्व युद्ध के कारण 1938 के बाद से विश्व कप का आयोजन नहीं हो सका और फीफा ने 1950 में फुटबॉल के इस महाकुंभ की वापसी कराई। वहीं, सबसे चर्चित इस विश्व कप में भारत को पहले सीधे क्वालीफाई मिला, लेकिन उसे सिर्फ जूते नहीं होने के कारण इससे अपना नाम वापस लेना पड़ा। इसके बाद से भारत अब तक विश्व कप में अपना पहला मैच खेलने का सपना पूरा नहीं कर सका। दूसरे विश्व युद्ध के कारण फीफा को 1938, 1942 और 1946 विश्व को रद करना पड़ा था। हालांकि, ब्राजील ने इस टूर्नामेंट का प्रचार करने के लिए अपने देश में ब्राजीलियन स्टैंप जारी किया था। 

नंगे पैर खेलते थे खिलाड़ी : 1948 के ओलंपिक खेलों में भारत के खिलाडि़यों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से विश्व के खेलप्रेमियों को अपना मुरीद बनाया था। उस दौरान कई भारतीय खिलाड़ी नंगे पैर या मोजे में खेलते हुए नजर आए थे। इस बात ने पूरे विश्व का ध्यान अपनी ओर खींचा। यह पहला मौका था जब स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत ने पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेला था। भारत के खिलाड़ी पहले से ही ओलंपिक में नंगे पैर खेलते नजर आए थे तो फीफा ने भारतीय टीम को आगाह करते हुए कह दिया कि अगर वे टूर्नामेंट में खेलना चाहते हैं तो उन्हें जूते पहनने होंगे। एशिया से एक ही टीम चुनी जानी थी और फिलीपींस, इंडोनेशिया और बर्मा ने क्वालीफिकेशन राउंड के पहले ही अपना नाम वापस ले लिया। इस तरह भारत को एशिया महाद्वीप की तरफ से एकमात्र टीम के रूप में अपने आप फीफा में शामिल होने के लिए जगह मिल गई।

उरुग्वे का डबल खिताब : 23 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट के 22 मैच छह शहरों में आयोजित हुए थे। इस विश्व कप के विजेता का चयन चार टीमों के फाइनल ग्रुप से हुआ था जबकि यह केवल एकमात्र टूर्नामेंट था जिसका फाइनल एक मैच से नहीं हुआ। हालांकि, जर्मनी और जापान को विश्व कप क्वालीफिकेशन के लिए फीफा ने अनुमति नहीं दी और इसके साथ ही कई टीमों ने हिस्सा नहीं लिया। उरुग्वे ने फाइनल ग्रुप के पहले मैच में स्पेन से मुकाबला 2-2 से ड्रॉ खेला था, जबकि उसने स्वीडन को 3-2 से मात दी। फिर आखिरी मैच में उरुग्वे ने ब्राजील को 2-1 हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। विश्व कप का पहला विजेता उरुग्वे ही था। ब्राजील उपविजेता रहा और तीसरे स्थान पर स्वीडन, जबकि चौथे पर स्पेन की टीम रही।

::/fulltext::

1340::/cck::

IPL 2018: चेन्‍नई को चैंपियन बनने पर मिली कितनी इनामी राशि.....

::/introtext::
::fulltext::

दो साल का निलंबन झेलने के बाद लौटी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स टीम आईपीएल 2018 की चैंपियन बन गई है., चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को खिताब जीत के फलस्‍वरूप 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि हासिल हुई

खास बातें

  1. चेन्‍नई को खिताबी जीत पर मिले 20 करोड़ रुपये

  2. उपविजेता SRH को हासिल हुए 12 करोड़ 50 लाख

  3. पर्पल और ऑरेंज कैप विजेता को मिले 10-10 लाख

मुंबई: दो साल का निलंबन झेलने के बाद लौटी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स टीम आईपीएल 2018 की चैंपियन बन गई है. चेन्‍नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को कल 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने की उपलब्धि हासिल की. टीम इससे पहले 2010 और 2011 में भी आईपीएल चैंपियन रह चुकी है. धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई टीम ने शेन वॉटसन की बल्‍लेबाजी की बदौलत फाइनल आसानी से जीत लिया. वॉटसन ने महज 57 गेंदों पर नाबाद 117 रन की पारी खेली. जिसमें11 चौके और आठ छक्‍के शामिल थे. यह वॉटसन की पारी का ही कमाल था कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने जीत के लिए जरूरी 179 रन का लक्ष्‍य 18.3 ओवर में महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस खिताबी जीत के फलस्‍वरूप चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को 20 करोड़ रुपये की प्राइजमनी हासिल  हुई जबकि उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद को 12 करोड़, 50 लाख रुपये की राशि से ही संतोष करना पड़ा. वॉटसन को फाइनल में खेली गई उनकी जबर्दस्‍त पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. टूर्नामेंट के 16 मैचों में 735 रन बनाने वाले सनराइजर्स के कप्‍तान केन विलियमसन ने ऑरेंज कैप हासिल किया जबकि किंग्‍स इलेवन पंजाब के एंड्रयू टॉय (24 विकेट) को पर्पल कैप मिला.खास बात यह है कि किंग्‍स इलेवन प्रतियोगिता के प्‍लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी. ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विजेता को 1-10 लाख रुपये मिले.

सुपर स्‍ट्राइकर ऑफ द सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स के सुनील नरेन और स्‍टाइलिश प्‍लेयर ऑफ द सीजन का पुरस्‍कार दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के ऋषभ पंत को हासिल हुआ. परफेक्‍ट कैच ऑफ द सीजन का पुरस्‍कार दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के ट्रेंट बोल्‍ट को मिला जबकि आईपीएल फेयरप्‍ले अवार्ड मुंबई इंडियंस को हासिल हुआ. दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के ऋषभ पंत ने इमर्जिंग प्‍लेयर ऑफ द सीजन का अवार्ड भी हासिल किया.

::/fulltext::
RO No 13047/3
RO no 13028/3

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total825293

Visitor Info

  • IP: 3.143.241.205
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

4
Online

2024-12-22