Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
खास बातें
नई दिल्ली : हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. दरअसल रोहित शर्मा को पहले पहल T20 इंटरनेशनल प्रारूप का कप्तान बनाया गया. इसके पश्चात् चयनकर्ताओं ने अफ्रीकी दौरे से पहले उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट की पूरी तरह से कमान दे दी. यही नहीं शर्मा को आगामी दौरे से पहले टेस्ट प्रारूप में भी एक अहम जिम्मेदारी मिली है. शर्मा अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट प्रारूप में अजिंक्य रहाणे की जगह उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके अलावा T20 वर्ल्ड कप 2021 की समाप्ति के बाद देश के महान पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय टीम का अगला मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.
इस बीच जो सबसे बड़ा विवाद का मुद्दा बना हुआ है वह है कोहली को वनडे प्रारूप के कप्तान पद से हटाया जाना. दरअसल खबरों की मानें तो कोहली को कप्तानी से हटाने से पहले उन्हें पर्याप्त समय नहीं दिया गया. वहीं चयनकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने कोहली को इस निर्णय के लिए पर्याप्त समय दिए थे, लेकिन उनका जवाब नहीं मिलने के बाद उन्होंने अपना फैसला सुनाया.
भारतीय क्रिकेट में चल रही इस उठापटक के बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपना बयान दिया है. बीसीसीआई अध्यक्ष ने एक इंटरव्यू में इस मसले पर बात करते हुए कहा मैंने खुद विराट से अपील की थी कि वो T20 प्रारूप की कप्तानी ना छोड़ें, लेकिन उन्होंने अपने वर्कलोड को देखते हुए इसी छोड़ना सही समझा. उन्होंने आगे बताया वो पूरी तरह से ठीक है. इसके अलावा उन्होंने उनकी तारीफ भी की. उन्होंने कहा वह एक शानदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने देश की लंबे समय तक अगुवाई की है.
पूर्व कप्तान का कहना है व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक ही कप्तान उपर्युक्त होता है. इसलिए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. उनके अनुसार हमें नहीं पता भविष्य में क्या होगा लेकिन हमारे पास एक बेहतरीन टीम है. ये टीम हमें जल्द ही अच्छे नतीजे देगी.
मुंबई टेस्ट मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 167 रन पर आउट हो गई. भारत यह टेस्ट मैच 372 रनों से जीतने में सफल रहा है. टेस्ट क्रिकेट में भारत की यह रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है. भारत की ओर से अश्विन औऱ जयंत ने 4-4 विकेट अपनेनाम करने का कारनामा किया. आज चौथे दिन जयंत यादव ने कमाल किया और 4 विकेट लेकर गदर मचा दिया. इस जीत केसाथ भारत ने 2 टेस्ट मैचों की सीरज 1-0 से जीत ली है. पहला टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था. बता दें कि न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल 60 रन की पारी के साथ शीर्ष स्कोरर रहे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच जो कानपुर में खेला गया था वो ड्रा रहा था. वैसे, मुंबई टेस्ट मैच कई मायनों में ऐतिहासिक रहा है. एक तरफ जहां पूरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड पर हावी रही तो वहीं दूसरी ओर स्पिनर एजाज पटेल ने पारी में 10 विकेट लेकर इस टेस्ट मैच को इतिहास के पन्नों पर दर्ज कर दिया. भले ही यह टेस्ट मैच में भारत को जीत मिली लेकिन पटेल द्वारा लिए गए 10 विकेट के लिए यह टेस्ट मैच भविष्य में याद किया जाएगा.
यूएई में जारी टी2- वर्ल्ड कप के तहत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसकी टक्कर रविवार को न्यूजीलैंड से होगी.पाकिस्तान से मिले जीत के 177 के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही, जब पहले ही ओवर में कप्तान फिंच को अफरीदी ने खाता भी नहीं खोलने दिया. अच्छी बात यह रही कि एक छोर पर वॉर्नर जमे रहे, लेकिन स्मिथ और मैक्सवेल जब सस्ते में आउट हुए, तब लगा कि अब यहां से पाकिस्तान की जीत औपचारिकता हो चली है. शादाब खान का मैजिक कंगारुओं पर चला और उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए. समय ऐसा आ चला, जब ऑस्ट्रेलिया को 24 गेंदों पर जीत के लिए 50 रन बनाने थे. यहां से हारिस रऊफ और खासकर हसन अली का 18वां ओवर महंगा रहा, जिसमें उन्होंने 15 रन दिए.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन बनाने थे. इस समय पाकिस्तान ने अपने बेस्ट बॉलर शाहीन अफरीदी को गेंद थमायी, लेकिन उनका फेंका 19वां ओवर ही आखिरी ओवर साबित हुआ, जिसमें मैथ्यू वेड ने लगातार तीन छ्क्के जड़ते हुए मैच को इसी ओवर में खत्म कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. मैथ्यू वेड 17 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य रखा है. और इस स्कोर को हासिल करना कंगारुओं के लिए आसान होने नहीं जा रहा. ऑस्ट्रेलिया से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद पिछले मैचों की तरह कप्तान बाबर आजम (39) और मोहम्मद रिजवान (67) ने सबसे जरूरत के मौके पर 71 रन जोड़कर पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दी. और इस शुरुआत पर पिछले ज्यादातर मैचोे में नाकाम रहे फखर जमां (नाबाद 55 रन) ने बहुत ही उम्दा अंदाज में मुहर लग दी. फखर के तेवरों का असर यह रहा कि आसिफ अली का शून्य और मलिक का एक रन पर आउट होना किसी को खला नहीं. फखर ने स्लॉग ओवरों में स्टॉर्क और हेजलवुड को मनमर्जी अंदाज में धुना. इससे पाकिस्तानी टीम कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 176 रनों के आंकड़े तक पहुंचने में कामयाब रही, जो कंगारुओं के लिए चैलेंज से कम नहीं ही है.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीयों सहित तमाम एशियाई फैंस का इस मुकाबले में बहुत ही ज्यादा इंट्रस्ट है. पाकिस्तान अभी तक विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारा है, तो रिकॉर्डों के लिहाज से भी वह टी 20 में कंगारुओं पर भारी पड़ा है.
लेकिन पहले सेमीफाइनल में सभी ने देखा कि न्यूजीलैंड ने कैसे बाजी पलटते हुए प्रबल दावेदार इंग्लैंड को धूल चटाते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. कुल मिलाकर मुकाबला बहुत ही घमासान होने जा रहा है. यह लगातार छठा मैच है, जब पाकिस्तान ने अपनी इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया.
चलिए सेमीफाइनल में खेल रहीं दोनों टीमों के खिलाड़ियों के नामों पर गौर फरमा लीजिए:
पाकिस्तान: 1. बाबर आजम (कप्तान) 2. मोहम्मद रिजवान 3. फखर जमां 4. मोहम्मद हफीज 5. शोएब मलिक 6. आसिफ अली 7. शादाब खान 8. इमाद वसीम 9. हसन अली 10. हारिस रऊफ 11. शाहीन अफरीदी
यूएई में जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World में आज अबुधाबी में बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड से मुंह से निवाला छीनते हुए उसे पांच विकेट से मात देकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. वास्तव में 16वें ओवर की समाप्ति के बाद तक इंग्लैंड का मैच पर पूरी तरह से कब्जा था. यहां से किसी ने भी नहीं सोचा था कि सिर्फ अगले तीन ओवरों में ही इंग्लैंड की दूधिया भरी रोशनी वाली रात में काला अंधियारा हो जाएगा क्योंकि यहां से न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए 24 गेंदों पर 57 रन बनाने थे. लेकिन ओपनर डारेल मिशेल (नाबाद 72 रन, 57 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) और आखिरी हमले की अगुवाई करने वाले लेफ्टी जेम्स नीशम (27 रन, 11 गेद, 1 चौका, 3 छ्क्के) ने अंग्रेजों पर ऐसा हमला बोला कि इंग्लिश खेमा त्राहिमाम-त्राहिमाम कर उठा. मानो उसके गेंदबाजों के नर्व-सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया. और क्रिस वोक्स के फेंके आखिरी ओवर में मिशेल ने लगातार दो छक्के जड़कर तस्वीर साफ कर दी. और 19वें ओवर की इस आखिरी गेंद पर पूरा एक ओवर बाकी रहते हुए न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली और इंग्लैंड सरे बाजार लुटा सा रह गया.
SCORE BOARD
इससे पहले इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने जीत और फाइनल के टिकट के लिए 167 रनों का लक्ष्य रखा. न्यूजीलैंड से न्योता पाने के बाद इंग्लिश ओपनरों जोस बटलर (29) और जॉनी बैर्यस्टो पावर-प्ले के 6 ओवरों में ज्यादा फायदा नहीं उठा सके. इन दोनों ने 5.1 ओवरों में 37 रन जोड़े. लेकिन दोनों ओपनरों के जाने के बाद दोनों लेफ्टी डेविड मलान (41) और खासकर मोईन अली (51) ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए ओपनरों की कम गति से पार पा लिया. कीवी विकेटकीपर कोनवे ने भी मलान की पारी में योगदान देते हुए दो कैच छोड़े. एक आसान, एक मुश्किल, लेकिन बड़ा पॉजिटिव न्यूजीलैंड के लिए मोईन अली क आखिर तक नॉटआउट आना रहा. वहीं, सेमीफाइनल जैसे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शायद अभी तक के सफर में सबसे खराब गेंदबाजी और फील्डिंग का प्रदर्शन किया. फील्ड प्लेसिंग में भी विलियसन ने गड़बड़ी हुयी. आखिरी ओवर में उसके सीमर रनों पर अंकुश नहीं लगा सके. जरूरत से ज्यादा शॉर्ट गेंदें या फिर दिशा में बहुत भटकाव. शॉट के लिए जगह इतनी दी, जबकि फील्डर वहीं नहीं थे. सोढ़ी भी भटके हुए दिखे. इन सबका नतीजा यह रहा कि कोटे के 20 ओवरों में इंग्लैंड ने सिर्फ 4 ही विकेट गंवाते हुए 166 के आकड़े को छू लिया.
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.
दोनों देशों की वास्तविक इलेवन देख लें:
इंग्लैंड: 1. इयॉन मोर्गन (कप्तान) 2. जोस बटलर (विकेटकीपर) 3. जॉनी बैर्यस्टो 4. डेविड मलान 5. मोईन अली 6. सैम बिलिंग्स 7. लियाम लिविंगस्टोन 8. क्रिस वोक्स 9. क्रिस जॉर्डन 10. मार्क वुड 10 आदिल राशिद 11. मार्क वुड