Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
वैज्ञानिकों ने सौरमंडल के किनारे बाहरी भाग में सबसे अधिक दूरी पर स्थित ऐसे पिंड का पता लगाया है जो प्रत्येक 40,000 वर्ष में सूर्य की एक परिक्रमा पूरा करता है. वैज्ञानिकों की इस खोज से ग्रह ‘एक्स’ की मौजूदगी को बल मिला है. नये पिंड का नाम ‘2015 टीजी 387 रखा गया है. यह सूर्य से करीब 80 खगोलीय यूनिट (एयू) की दूरी पर स्थित है. एयू पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी बताने वाला एक पैमाना है. उदाहरण के लिये प्लूटो करीब 34 एयू की दूरी पर स्थित है. इसलिए ‘2015 टीजी 387’ इस वक्त सूर्य से प्लूटो की दूरी से भी करीब ढाई गुणा दूर है.
अमेरिका में कार्नेगी इंस्टीट्यूट फॉर साइंस के अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि यह पिंड बेहद विस्तृत कक्षा में मौजूद है और यह कभी सूर्य के निकट नहीं आया है. इस बिंदु को ‘पेरिहेलियन’ कहते हैं यानि ग्रह-कक्षा का वह बिंदु जिस पर कोई ग्रह सूर्य के निकटतम होता है. सिर्फ ‘2012 वीपी 113’ और ‘सेडना’ का पेरिहेलिया ‘2015 टीजी 387’ से ज्यादा है जो क्रमश: 80 और 76 एयू की दूरी पर स्थित है.
कुछ दिनों में होगी हज-2019 की घोषणा, तैयारियां शुरू: नकवी
नई दिल्ली: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हज-2019 की घोषणा अगले कुछ दिनों में कर दी जाएगी और इस संदर्भ में तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं. नकवी ने यह भी कहा कि सब्सिडी खत्म करने का फैसला हाजियों के हित में रहा क्योंकि सब्सिडी खत्म किए जाने के बावजूद हज पर पहले के मुकाबले ज्यादा खर्च नहीं आया.
हज-2018 की समीक्षा और हज-2019 की तैयारियों पर विचार करने के लिए आयोजित बैठक के बाद मंत्री ने कहा, ‘‘भारत के इतिहास में पहली बार वर्तमान हज प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद ही अगले हज की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. हज 2019 की घोषणा भी इसी महीने कर दी जाएगी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘बैठक में 2018 में बिना सब्सिडी के संपन्न पहली हज प्रक्रिया को हाजियों के हित में पाया गया. बिचौलियों एवं बेईमानी पर रोक का नतीजा रहा कि सब्सिडी खत्म होने के बावजूद हज 2018 गैर जरुरी महंगा नहीं हुआ.’’ नकवी ने कहा,‘‘ मिसाल के तौर पर बात करें तो 2014 में हज के लिए मुंबई का हवाई किराया 63,750 रुपये था, वह 2018 में 59,424 रुपये रहा. औरंगाबाद से हज का किराया 2014 में 83,450 रुपये था, वह 2018 में 81,929 रुपये था.’’
नयी दिल्ली। शिष्या से यौन शोषण मामले में फंसे बाबा दाती महाराज की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को पीड़िता की तरफ से दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए जांच के लिए क्राइम ब्रांच से सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया है। कोर्ट ने दाती महाराज की गिरफ्तारी ना होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ये आदेश दिया है।
कोर्ट दिल्ली पुलिस की तरफ से हाल ही में फाइल की गई चार्जशीट से भी संतुष्ट नहीं दिखा। इसीलिए सीबीआई को इस मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करने के आदेश दिए गए हैं। कोर्ट में चार्जशीट पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मामले में 4 दर्जन से ऊपर महिलाओं की गवाही पुलिस ने उनके घर जाकर दर्ज की है। मुमकिन है कि दाती महाराज ने बयान दर्ज होने के बाद उनको डराने धमकाने की कोशिश भी की हो। कोर्ट का सवाल था कि पीड़िता ने जब अपने बयान 164 में दर्ज करा दिए थे तो अभी तक इस मामले में दाती महाराज की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई।
बता दें कि दाती महाराज के खिलाफ सोमवार को साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी। दाती मदन महाराज के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध) के तहत केस दर्ज किया गया था।पीड़िता की तरफ से इस मामले में दाती महाराज के खिलाफ बलात्कार का मामला दिल्ली पुलिस में दर्ज करवाया गया था. पीड़िता का कहना था जनवरी और मार्च 2016 में दाती महाराज ने उसके साथ बलात्कार किया. पीड़िता ने अपनी एफआईआर में पांच और लोगों को भी बलात्कार की घटना में दाती महाराज का सहयोग करने और षड्यंत्र रचने का आरोपी बनाया है।
जानकारी के मुताबिक, बीते 7 जून को पीड़िता ने दाती महाराज के खिलाफ दिल्ली के फतेपुर बेरी थाने में बलात्कार की एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी इलाके के असोला गांव में शनिधाम है जिसकी स्थापना दाती महाराज ने की थी।अब जब इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया है तो पूरी जांच दोबारा सीबीआई को करनी होगी. जांच करने के बाद सीबीआई को अपनी चार्जशीट दिल्ली हाई कोर्ट को सौपनी होगी. सीबीआई की जांच से यह भी साफ होगा कि अब तक की दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच में क्या-क्या गड़बड़ी और कमियां रही हैं.
::/fulltext::