Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
भारत में कई नदियाँ हैं, लेकिन गंगा नदी का अपना विशेष महत्व माना जाता हैं और इसलिए ही इसे माँ का दर्जा दिया गया है। भारत के लोग गंगा को इतना पवित्र मानते हैं कि इसमें नहाने मात्र से पापों की मुक्ति हो जाती हैं। यहाँ तक कि सभी पूजन में भी गंगाजल का उपयोग किया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई समय तक गंगा का पानी बोटेल में भरकर रखने पर भी खराब नहीं होता हैं। ऐसा क्यों होता हैं, आइये जानते हैं इसके बारे में।
* जड़ी बूटियों के कारण
वैज्ञानिको का मत है की जिस स्थान से गंगा नदी का उद्गम हुआ है। वह स्थान हिमालय पर्वत पर है जहाँ पर कई प्रकार की जीवनदायी जड़ीबूटियाँ खनिज लवण पाए जाते है। यह जड़ी बूटियाँ और खनिज लवण गंगाजल के संपर्क में आते है जिससे इनके गुण गंगा के पानी में विलीन हो जाते है जिसके कारण गंगाजल खराब नहीं होता है।
* वैज्ञानिक शोध
वैज्ञानिक शोध से इस बात की जानकारी मिली है की गंगा जल में एक ऐसा वायरस पाया जाता है जो इस जल की अशुद्धियों को समाप्त करता है और इसमें पनपने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करता है। जो गंगाजल को निर्मल बनाये रखता है इसी वायरस के कारण कभी भी गंगाजल से बदबू नहीं आती है।
* सल्फर की मात्रा
गंगाजल के पानी में सल्फर अधिक मात्रा उपलब्ध है और कुछ रासायनिक क्रिया भी गंगाजल में होती रहती है। जिस कारण से गंगा जल में किसी दूषित जीव की उत्पत्ति नहीं हो पाती इसी कारण से भी यह स्वच्छ रहता है।
रात को नींद ना आना आजकल एक सामान्य समस्या हो गई है। हम में से कई लोग है जिन्हें रात तक नींद नहीं आती है। और अगर नींद आ भी जाएं तो हल्की सी आवाज से टूट जाती है। नींद पूरी न होने की स्थिति में दिनभर में थकान टेंशन, सिर दर्द, चिड़चिड़ापन, डिप्रेशन काम में मन ना लगना आदि समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं। नींद ना आने की बीमारी को अनिद्रा और इंसोमेनिया कहते हैं।
एक अच्छी नींद सेहत के लिए कितनी जरुरी है, ये हम सब जानते हैं। आइए जानते है एक अच्छी नींद के कुछ घरेलू उपाय, जिन्हें अपनाकर आप अच्छी नींद ले सकते हैं।
गर्म दूध
गर्म दूध दिमाग और शरीर को आराम देने के लिए काफी फायदेमंद होता है केले की तरह इसमें भी नियासिन एमिनो एसिड होता है जो की नींद को बढ़ावा देता है, एक कप गर्म दूध में एक चौथाई चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं और इसका सेवन सोने से एक घंटे पहले करना है।
जायफल
जायफल में सामक गुण होते हैं जो प्राकृतिक निद्रा को बढ़ावा देते हैं, एक चौथाई चम्मच जायफल के पाउडर को एक कप गर्म दूध में घोलें और इसे सोने से पहले सेवन करें।
केसर में शांति देने वाले गुण होते हैं और ये नींद लाने के लिए काफी फायदेमंद होता है। केसर की दो लड़ों को एक कप गर्म दूध में मिलाएं और इसका सेवन सोने से पहले करें।
केला
केले का सेवन भी नींद लाने में काफी मदद करता है क्योंकि इसमें ''नियासिन एमिनो एसिड'' होता है जो सेरोटोनिन के लेवल को बढाकर नींद लाने में मदद करता है और साथ ही पाचन शक्ति को भी ठीक करता है।
अच्छी नींद के लिए कैफीन और एल्कोहोल से परहेज करना ही बेहतर है लेकिन अगर आप रात को सोने से पहले हर्बल चाय पीते हैं तो यकीन मानिए आप एक बहुत अच्छी नींद सो सकते हैं।
पांव के तलवों में करे मालिश
रात को सोने से पहले अच्छी तरह अपने हाथ-पैर साफ कर लें. साथ ही ये भी निश्चित कर लें कि आपके सोने की जगह साफ-सुथरी हो। रात को सोने से पहले तलवे पर सरसो के तेल की मालिश से भी अच्छी नींद आती है और दिमाग शांत होता है।
Facebook के CEO मार्क जकरबर्ग को ताइवान के एक हैकर ने धमकी दी है। उसने दावा किया है कि वह रविवार को एक लाइव-स्ट्रीम वीडियो में मार्क जकरबर्ग का प्रोफाइल डिलीट कर देगा। हैकर ने कहा है, 'फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग के अकाउंट को डिलीट करने की प्रक्रिया को लाइव दिखाया जाएगा।'
वेबसाइट्स की खामियों का खुलासा करने वाले हैकर चांग ची-युआन ने अपने Facebook पेज पर फॉलोअर्स को बताया है कि वह जकरबर्ग के अकाउंट को डिलीट कर देगा। चांग, सॉफ्टवेयर कंपनी लाइन कॉर्प के बग बाउंटी प्रोग्राम में पर्टिकुलर कंट्रीब्यूटर के रूप में रजिस्टर्ड है। इस प्रोग्राम में सॉफ्टवेयर खामियों को खोजने वाले हैकर्स को रिवार्ड दिया जाता है।
चांग ने कई खामियों का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। अपने योगदान के लिए उनका नाम वन हैकर हाल ऑफ फेम में उनके नाम को शामिल किया गया है। पहले की एक पोस्ट में चांग ने कहा था, 'मैं काफी बोर हो गया हूं और कुछ अलग करना चाहता हूं, जिससे मैं कुछ पैसे कमा सकूं।'
चांग अगर सफल रहते हैं तो यह काफी हद तक 2013 जैसा मामला होगा। 2013 में मार्क जकरबर्ग के प्रोफाइल पर ऐसा ही अटैक किया गया था। 2013 में एक फिलिस्तीनी सिक्योरिटी रिसर्चर ने कहा था कि वह फेसबुक पर किसी भी यूजर के प्रोफाइल में सीधे कुछ भी पोस्ट कर सकता है। इस रिसर्चर ने किसी और के नहीं, बल्कि फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग के पेज पर ही पोस्ट किया था।
पांच करोड़ अकाउंट हुए हैक, फेसबुक ने हटाया ‘व्यू एज’ फीचर
फेसबुक Facebook ने शुक्रवार को घोषणा की कि हैकरों द्वारा सुरक्षा में खामी पैदा करने के कारण पांच करोड़ अकाउंट प्रभावित हुए। हालांकि फेसबुक ने इस खामी को अभी दूर कर दिया है और साइबर क्राइम शाखा को जानकारी दे दी है। दुनिया के इस बड़े सोशल नेटवर्क ने कहा कि इस सप्ताह हमें पता चला कि हैकरों ने ‘एक्सेस टोकंस’ चुरा लिये जिसके कारण ये अकाउंट प्रभावित हुए। 'एक्सेस टोकंस' एक प्रकार की डिजिटल चाबियां हैं जिससे हैकर उन अकाउंट तक पहुंच बनाने में सफल रहे।
फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के उपाध्यक्ष गे रोसेन ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘‘यह स्पष्ट है कि हमलावर फेसबुक का कोड भेदने में सफल रहे।’’ फेसबुक के मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि इंजीनियरों ने मंगलवार को इस खामी का पता लगाया गुरुवार रात तक इसे ठीक कर लिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने ये खामी दूर कर ली है और कानून प्रवर्तन को सूचित कर दिया है।’’
जुकरबर्ग ने कहा, ‘‘हमें पता नहीं है कि क्या किसी अकाउंट का वास्तव में गलत इस्तेमाल हुआ है। यह गंभीर मुद्दा है। फेसबुक ने एहतियातन अस्थायी तौर पर ‘‘व्यू एज’’ फीचर को हटा लिया है। यह फीचर एक प्राइवेसी टूल (निजता उपकरण) है जो यूजर को देखने की अनुमति देता है कि उसका अपना प्रोफाइल किसी अन्य व्यक्ति को कैसा दिखेगा।’’
फेसबुक ने बताया कि हमने अभी जांच शुरू ही कि है लेकिन अभी हमें पता नहीं चल पाया है कि हैक किए हुए अकाउंट से डाटा चोरी हुआ है या नहीं। अभी हम यह नहीं जानते कि इसके पीछे कौन है। फेसबुक में इसके लिए यूजर्स से माफी मांगते हुए कहा कि उनकी गोपनीयता और सुरक्षा हमारे लिए सबसे पहले है।