Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
ऐसा लग रहा है कि भारत से भागने के लिए एयरपोर्ट पर अलग से काउंटर बना हुआ है, जहां से बैंक लूटने वालों को भागने में मदद की जा रही है. टाइम्स आफ इंडिया के नीरज चौहान की एक ख़बर गोदी मीडिया से ग़ायब है. भागने वाले नए खिलाड़ी का नाम है कि नितिन संदेसरा. इन पर 5300 करोड़ रुपये के बैंक फ्राड का आरोप है. इनकी गुजरात के वडोदरा में एक कंपनी है, जिसका नाम है स्टर्लिंग बायोटेक. अगस्त में ख़बर आई थी कि संदेसरा सऊदी भागा है और वहीं पकड़ा गया है, लेकिन अब ख़बर आ रही है कि संदेसरा ने नाईजीरिया को चुना है. नाईजीरिया के साथ भारत का प्रत्यर्पण करार नहीं है, इसलिए वहां से लाने में मुश्किल भी होगी. यह ख़बर इंडियन एक्सप्रेस में भी छपी है. आप अपने हिन्दी के रद्दी हो चुके अख़बारों को पलट कर देखिए. वहां यह ख़बर छपी है या नहीं. छपी है तो किस प्रमुखता से छपी है.
नितिन संदेसरा अकेले नहीं गए हैं. उनके साथ भाई चेतन संदेसरा, भाभी दीप्तिबेन संदेसरा भी नाईजीरिया में छुपे हैं. सीबीआई ने 5000 करोड़ के फ्रॉड के मामले में वडोदरा के नितिन, चेतन, दीप्ति संदेसरा, राजभूषण ओमप्रकाश दीक्षित, विलास जोशी, चार्टर्ड अकाउंटेंट हेमेंत हाथी, आंध्र बैंक के पूर्व निदेशक अनूप गर्ग के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया हुआ है. जून महीने में ईडी ने इस कंपनी की संपत्तियों को सील कर दिया था. संदेसरा पर आरोप है कि इसने 300 शेल कंपनियां बनाईं. भारत में औऱ विदेशो में भी. इन सबके ज़रिए 5000 करोड़ रुपये का लोन इधर-उधर कर दिया गया. इसके पहले जतिन मेहता 6712 करोड़ का गबन कर भाग गया. जतिन मेहता सेंट किट्स की नागरिकता ले चुका है. जतिन मेहता तो 2013 में भागा था लेकिन अभी तक नहीं लाया जा सका.
अमित शाह ने दिल्ली में कहा है कि सौ करोड़ घुसपैठिये आ गए हैं. जल्दी ही अमित शाह हर किसी को घुसपैठिया बता देंगे. जनता अब अमित शाह को सुनना बंद करे. भागने के लिए सामान पैक करे. 100 करोड़ के जाते ही अमित शाह अकेले भारत में रहेंगे, फिर वे वाकई 50 साल राज करेंगे. जनता रहेगी नहीं तो पूछेगी भी नहीं कि अमित भाई, बांग्लादेशी भगा रहे हैं या गुजरात को बदनाम करने वाले जतिन मेहता, नितिन संदेसरा, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को भगा रहे हैं. अमित भाई, पहले जो भारत की जनता का पैसा लूट कर भाग रहा है, उसे तो पकड़िये. कहां तो आप काला धन लाने वाले थे, यहां तो काला धन जा रहा है. वैसे एक बात है, 50 साल तक चुनाव आप ही जीतेंगे. सभी भारतीयों को बांग्लादेशी बता कर भी आप चुनाव न जीतें तो यह भारत की जनता की बुद्धि का अपमान होगा. वह साबित करेगी कि आप यहां की जनता के बारे में जो सोचते हैं वह सही है. है न सर.
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं.
सुहागरात, गोल्डन नाइट या फिर फर्स्ट नाइट कुछ भी कह ले, लेकिन शादी के बाद पहली रात हर कपल के लिए खास होती है। जितनी महिलाओं के लिए उतनी ही पुरुषों के लिए भी। दोनों जहां एक्साइटेड होते हैं, वहीं नवर्स भी होते है। दोनों के मन में इस रात को लेकर पहले से ही कितनी सारी बातें चल रही होती है।
आप पहले से कितनी भी तैयारी कर लो लेकिन इस दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है जिसका आपको पहले से अंदाजा नहीं। इस रात को लेकर मर्द ज्यादा एक्साइटेड होते हैं। ये रात उन पुरुषों के लिए ज्यादा स्पेशल होती है। जो पहले कभी किसी के साथ इंटीमेट नहीं हुए हैं। आइए जानते है फर्स्ट नाइट पर दूल्हें को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
पर्सनल हाइजीन पर ध्यान दे
लड़के, लड़कियों की तुलना में कम पर्सनल हाइजीन पर ध्यान देते हैं। एक रिसर्च के अनुसार महिलाओं को गुड लुकिंग से ज्यादा ग्रूम्ड लड़के पसंद होते हैं। फर्स्टनाइट पूरी जिंदगी याद किया जाने वाला लम्हा होता है। इसलिए अपनी पर्सनल हाइजीन पर ध्यान दें, जब लड़कियां अपने इस खास मौके के लिए इतनी तैयारियां करती है ( मैनीक्योर, पेडीक्योर और बॉडी वैक्स) तो आप क्यों नहीं!
अगर आप पहली रात पर सेक्स प्लान कर रहें है और उम्मीद के मुताबिक समय से पहले ही आप क्लाइमेक्स तक पहुंच जाते है तो ये आपके लिए शर्मिंदंगी वाली बात हो सकती है। आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, पहली बार ये हो सकता है लेकिन समय के साथ यह समस्या ठीक हो जाएगी।
फीमेल ऑर्गेज्म बहुत मुश्किल काम होता है। अगर आप पहली बार सेक्स कर रहे हैं तो इसे यादगार जरूर बनाना चाहेंगे। अगर आपकी पार्टनर को ऑर्गेज्म न मिले तो खुद को ब्लेम न करें, महिलाओं को हर बार सेक्स पर ऑर्गेज्म नहीं हासिल नहीं होता।
सुहागरात में एल्कोहल और सिगरेट के सेवन को अवॉइड करें। क्योंकि सेक्स से तुरंत पहले ज्यादा एल्कोहल लेने से पुरुषों में इरेक्टाइल की समस्या हो सकती है। और इसके अलावा नई नवेली दुल्हन के सामने इम्प्रेशन फीका पड़ सकता है।
किसी भी प्रकार का प्रयोग करने से बचें। सुहागरात में सेक्स संबंध बनाते वक्त ऐसे कोई भी ऐसी चीज न करें जो आपके लिए भारी पड़ जाएं। खासकर सेक्स पॉजिशन को लेकर एक्सपैरिमेंट, हो सकता पहली रात में कुछ नया करना आपके लिए भारी पड़ जाएं।
सुहाग रात या फर्स्ट नाइट के नाम पर सेक्स शब्द सबसे पहले आता है। फर्स्ट नाइट पर सेक्स हो ये जरुरी नहीं है क्योंकि कई कपल फर्स्ट नाइट पर सेक्स नहीं करते हैं। अगर आप सेक्स प्लान कर रहे है और अगर आप दोनों के बीच सेक्स नहीं हो पाया है तो इसमें निराश होने के कतई जरुरत नहीं है। सेक्स के अलावा आप दोनों इस रात को यादगार बनाने के लिए कई रोमांटिक चीजें कर सकते हैं जैसे रोमांटिक गिफ्ट और बातें।
अकसर लोग दूसरे परिवार को हंसता खेलता देखकर उनकी तरह खुशहाल और सुखी जीवन की कामना करने लगते हैं। अच्छे जीवन की चाह हर कोई करता है इसके लिए पैसों के साथ साथ मानसिक शांति भी बेहद ज़रूरी होती है। लेकिन कई बार हमारे जीवन में सभी सुख सुविधा होने के बाद भी हमें वो ख़ुशी नहीं मिल पाती क्योंकि हमारे गृहस्थ्य जीवन में ही शांति और खुशहाली नहीं होती। रोज़ रोज़ के गृह क्लेश से हमारा जीवन कठिनाइयों से भर जाता है लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इस क्लेश का कारण वास्तु दोष भी हो सकता है।
2. घर के दरवाज़े और खिड़कियां पूर्व या फिर उत्तर में होनी चाहिए। दरवाज़े खोलते या बंद करते वक़्त आवाज़ होना बेहद अशुभ माना जाता है इसलिए इस बात का ख़ास ध्यान रखें।
रखें।
4. अपने पूर्वजों की फोटो को भूलकर भी पूजा घर में देवी देवताओं के साथ न रखें। हमेशा इन्हें दक्षिण दिशा की तरफ दीवार पर टांगे।
6. पूजा घर के लिए ईशान कोण ही सबसे अच्छा माना जाता है भगवान का मुख भी इसी दिशा में होना चाहिए।
7. घर के उत्तर-पूर्व दिशा में कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए इससे घर में हमेशा लड़ाई झगड़े होते रहते हैं।
9. घर के प्रवेश द्वार के पास सीढ़ियां या फिर किचन नहीं होना चाहिए।
10. उत्तर पूर्व कोने में स्टोर रूम नहीं होना चाहिए। इससे घर की शांति भंग होती है और कई तरह की परेशानियां आती हैं।
12. घर में युद्ध के चित्र, बंद घड़ी, टूटे हुए कांच की चीज़ें भूलकर भी न रखें।
13. घर के मुख्य द्वार के ठीक सामने मंदिर नहीं होना चाहिए।
15. यदि घर में आपको चीटियों का बिल दिखे तो उसके पास आटा डालने से भी आपके गृहस्थ जीवन की समस्याएं दूर होंगी और घर में सुख और शांति बनी रहेगी। साथ ही ऐसा करने से धन लाभ भी होता है।