Sunday, 22 December 2024

All Categories

743::/cck::

CSK की इस तस्वीर पर भड़क गए तेंदुलकर के फैन्स....

::/introtext::
::fulltext::

इस ट्रोल की वजह धोनी और टीम का कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर हैं.

आईपीएल-11 का 33वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाना है. कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने पूरी तैयारी कर ली है. लेकिन मैच से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को क्रिकेट फैन्स ने ख़ूब ट्रॉल किया और इस ट्रोल की वजह धोनी और टीम का कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन फैन्स के लिए वो अभी भी क्रिकेट के भगवान हैं. कोई भी ऐसा फैन नहीं है जो मास्टर ब्लास्टर का अपमान होता बर्दाश्त करें. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की गई. तस्वीर में सुरेश रैना और सचिन तेंदुलकर साथ में जा रहे हैं. इस फोटो का कैप्शन था, 'रमेश और सुरेश'. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने सीएसके को ट्रोल करना शुरू कर दिया और साथ ही ख़ूब सुनाया.

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर के पिता का नाम रमेश तेंदुलकर था. जिसकी वजह से सचिन का पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर है. इस पोस्ट के कैप्शन से क्रिकेट फैन्स नाराज़ हो गए और सीएसके को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

ट्विटर यूजर्स ने सीएसके को खूब लताड़ लगाई. कुछ फैंस ने कहा है कि चेन्नई की टीम को लाइफाइम के लिए आइपीएल से बैन कर देना चाहिए.

::/fulltext::
RO No 13047/3
RO no 13028/3

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total825334

Visitor Info

  • IP: 3.149.240.101
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

2
Online

2024-12-22