Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
जयपुर/लखनऊ.राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बुधवार को आए बवंडर ने जमकर तबाही मचाई। पिछले 24 घंटे में राजस्थान में 36 तो उत्तर प्रदेश में 45 लोगों की मौत हो गई। 140 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। इस बवंडर की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे रही। इस दौरान कई पेड़ और बिजली के खंभे धराशायी हो गए। कई जगह सड़कों पर और रेलवे ट्रैक पर पेड़ पोल गिरने से यातायात व्यवस्था ठप रही।
::/introtext::राजस्थान: सबसे ज्यादा 12 मौतें भरतपुर में
-आपदा प्रबंधन के हेमंत कुमार गेरा ने बताया, "राजस्थान में 3 जिले भरतपुर, धौलपुर और अलवर सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। भरतपुर में 12, धौलपुर में 10 और अलवर में 4 मौतें हुईं। 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए।"
- बीकानेर में 38 किमी घंटा की गति से चली आंधी चली। इस दौरान राज्य में 500 मीटर विजिबिलिटी रही।
- बीकानेर में 38 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल, जिससे पारा 45 डिग्री से गिरकर 35 डिग्री पर आ गया। जयपुर में आंधी गति 18 किलोमीटर प्रति घंटा रही। आंधी से दृश्यता 500 मीटर ही रही। जयपुर में पारा 42.7 डिग्री था जो शाम को तेज हवाओं के कारण 8 डिग्री सेल्सियस कम हो गया।
- दूसरी ओर, बुधवार को बूंदी के बाद जैसलमेर और कोटा का तापमान सबसे ज्यादा रहा। यहां 45 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। वहीं, पिलानी में 23.7 एमएम बारिश दर्ज की गई।
वसुंधरा ने हर जरूरी मदद देने को कहा
- मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया है और हर जरूरी मदद देने की बात कही है। वहीं, हादसे में हुई मौतों के बाद कांग्रेस महासचिव ने अशोक गहलोत ने अपना जन्मदिन मनाने से इनकार कर दिया है।
उत्तर प्रदेश: सबसे ज्यादा असर आगरा में,36 मौतें
- उत्तर प्रदेश में तेज आंधी और बारिश से 45 लोगों की मौत हो गई। आगरा में सबसे ज्यादा 36 लोगों की मौत हुई, वहीं, बिजनौर में 3, सहारनपुर में दो, और बरेली, मुरादाबाद, चित्रकूट और रामपुर में 1-1 व्यक्ति की आंधी की चपेट में आने से मौत हुई है। 38 लोग जख्मी हुए।
::/fulltext::लखनऊ: हमेशा बंद रहने वाले ताजमहल के तहखाने को जब शाहजहां के उर्स के मौके पर खोला गया तो पता चला कि उसके अंदर शाहजहां और मुमताज महल की कब्रों का संगमरमर पीला पड़ गया है…उसकी पच्चीकारी भूरी हो गई है और उस हाल का संगमरमर काला हो गया. ज़ायरीन ने एएसआई से इसके जल्ड रीस्टोरेशन की मांग की है.
मुमताज के लिए शाहजहां ने करीब 350 बरस पहले सफेद संग-ए-मरमर पर मोहब्बत का यह फसाना लिखा था, लेकिन जिन कब्रों की वजह से मकबरे को बनाया गया…वह बदरंग हो गई हैं. शाहजहां और मुमताज की असली कब्रें ताजमहल के तहखाने के अंदर हैं जो साल में सिर्फ एक बार उर्स के लिए खुलती हैं. इस बार ज़ायरीन ने उन्हें देखा तो उनकी हालत देखकर उन्हें तकलीफ़ हुई.
नवाब के वंशज नवाब ज़फर अब्दुल्लाह ने बताया कि ''वो जो तहखाने में कब्रें हैं…अगर आप उन पर नज़र डालें तो वे बिल्कुल पीली हो गई हैं, जैसे हाथी दांत होता है. वह संगमरमर नहीं मालूम होता. वो मालूम होता है कि जैसे हाथी दांत हो. बहुत पीला हाथी दांत हो. जो तहखाने की दीवारें हैं, उसमें ऐसे पैचेस आ गए हैं. यकीन नहीं होता कि वह मार्बल है.''
ताजमहल वक्त की मार का शिकार है. 350 सालों में इसकी मज़बूती कम हुई है. पिछले दिनों आए अंधड़ में इसके एक गेट की छोटी मीनारें और गुंबद टूटकर गिर गए. एएसआई (आर्कियालॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) ने उसकी मरम्मत शुरू की है. ताजमहल के मार्बल को चमकाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता है. इस पर मुलतानी मिट्टी का पैक लगाकर इसे चमकाया जाता है.
INTACH (इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज) के यूपी चैप्टर के कन्वेनर जयंत कृष्णा के मुताबिक मार्बल को चमकाने के लिए खट्टे फल, बेसन, नीम, तुलसी की पट्टी जैसी कई चीज़ों का इस्तेमाल होता है. INTACH के पास यह तकनीक है, जिसे हम साझा कर सकते हैं. ताजमहल के कंजर्वेशन के लिए INTACH भारत सरकार और एएसआई के साथ सहयोग कर सकता है.
एएसआई का कहना है कि मई में ताजमहल के बाहरी हिस्से को चमकने का काम शुरू होगा. उसके बाद नीचे कब्रों और उस तहखाने को भी चमकाया जाएगा जहां कब्रें हैं. आगरा के सुप्रिंटेंडिंग आर्कियालाजिस्ट डॉ भुवन विक्रम ने बताया कि ''मार्बल को चमकाने का काम जल्द ही शुरू होगा. मई से ऊपर का काम शुरू होगा. मध्य मई के आसपास शुरू हो जाएगा. अंत तक ऊपर की छतरियों पर काम शुरू हो जाएगा. उसमें हमें ज्यादा लोग, ज्यादा संसाधन लगाने पड़ेंगे. नीचे वेल को उसके बाद चमकाया जाएगा. एक बार ऊपर का काम शुरू हो जाता है, तो उसके बाद नीचे का काम करेंगे.''
::/fulltext::
नई दिल्ली: कोई बिजनेस शुरू करना हो, सारी प्लानिंग और रिसर्च धरा का धरा रह जाता है अगर हमारे पास फंड नहीं है. फंड के कारण कई युवा अपना बिजनेस नहीं कर पाते हैं. लेकिन अब एक कंपनी ऐसी है जो ऐसे युवाओं को बिना बड़ा निवेश के बिजनेश शुरू करने का मौका दे रही है. इस मौके के तहत जो इससे जुड़ेंगा वह 1 डॉलर यानी 66 रुपये में एक ऑनलाइन दुकान यानी स्टोर खोल सकता है.
जानकारी के लिए बता दें कि सिंगापुर की एक ई-कॉमर्स कंपनी शॉपमैटिक ने ये योजना लेकर आई है. कंपनी का दावा है कि वह भारतीय कारोबारियों को बिजनेस करने का बड़ा मौका देने जा रही है. अपनी इस योनजा के अंतर्गत ये ई-कॉमर्स कंपनी एक ऑनलाइन स्टोर तैयार करने के लिए अपने टूल्स देने, उनकी इन्वेंट्री के प्रबंधन, ऑर्डर्स लेने और पूरे करने, प्रोसेस करने और कस्टमर्स से पेमेंट स्वीकार करने जैसी सर्विसेस देने की पेशकश कर रही है.
शॉपमेटिक कंपनी ने इसके लिए कंपनी ने 'इंस्पायरिंग एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम' शुरू किया है. बताया जा रहा है कि इसके तहत पहले 3 महीनों के लिए आपको अपना ऑनलाइन स्टोर शुरू करने के लिए सिर्फ 1 डॉलर का भुगतान करना होगा. योजना के अनुसार इसके बाद हर महीने आपको 20 डॉलर यानी 1320 रुपये का भुगतान ऑनलाइन स्टोर को बनाए रखने के लिए करना होगा.
नोकिया Nokia 8 Sirocco और Nokia 7 Plus की भारत में सोमवार से सेल स्टार्ट हो रही है. इन दोनों स्मार्टफोन्स को एचएमडी ग्लोबल ने हाल ही में लॉन्च किया था. Nokia 7 Plus की सेल ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर हो रही है. इस स्मार्टफोन की कीमत 25,999 है. Nokia 8 Sirocco को फ्लिपकार्ट के अलावा रिलायंस डिजिटल से खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन की कीमत 49,999 रुपए है.
Nokia 7 Plus को एयरटेल नेटवर्क के साथ खरीदने पर 2,000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है. Nokia 8 Sirocco के लिए पहले 6 रीचार्ज पर एयरटेल यूजर को 20 जीबी का अतिरिक्त डेटा मिलेगा. उपभोक्ता को 199 रुपए या 349 रुपए का रिचार्ज कराना होगा.
पोस्टपेड यूजर्स को 399 रुपए और 499 रुपए वाले प्लान के तहत अगले 6 महीने तक हर महीने 20 जीबी डेटा का फायदा मिलेगा. नोकिया 7 प्लस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है.
इसमें दो रियर कैमरे हैं. इसके बैक में 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का कैमरा है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है.
Nokia 8 Sirocco में 5.5 इंच का क्वाडएचडी पोलेड डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर चलता है. इसमें 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
::/fulltext::