Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने शुक्रवार शाम नया रायपुर में छतीसगढ़ संवाद भवन के वातानुकूलित आडिटोरियम का लोकार्पण किया. इस मौके पर सीएम ड़ॉक्टर रमन सिंह ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया. बता दें कि वातानुकूलित आधुनिक ऑडिटोरियम हाल में 210 व्यक्तियों की बैठने की व्यवस्था है. संवाद भवन के चारों ओर लगभग 30 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में लैण्डस्केपिंग, वृक्षारोपण और फाउंटेन है. साथ ही सिंचाई के लिए पॉप अप स्प्रिंकलर सिस्टम लगाया गया है.
::/fulltext::रायपुर 27 अप्रैल 2018। 2017 बैच के प्रोबेशनरी IAS अफसरों को पहली पोस्टिंग मिल गयी है। 2017 बैच के इन IAS अफसरों की पहली पोस्टिंग अलग-अलग जिलों में बतौर सहायक कलेक्टर दी गयी है। इस बैच में छत्तीसगढ़ के इकलौते IAS चंद्रकांत वर्मा को बस्तर का अस्टिटेंट कलेक्टर बनाया गया है। वहीं आकाश छिकारा को सरगुजा का सहायक कलेक्टर , कुणाल दुदावत को बिलासपुर, मयंक चतुर्वेदी को रायगढ़ और रोहित व्यास को राजनांदगांव का सहायक कलेक्टर बनाया गया है।
आपको बता दें कि 2017 बैच में कुल 5 IAS अफसरों को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। चंद्रकांत वर्मा को इस बैच में होम कैडर अलॉट हुआ है। रायपुर के ही रहने वाले चंद्रकांत सहित सभी प्रोबेशनरी आईएएस अफसरों की पहले दौर की ट्रेनिंग मसूरी स्थित IAS अकादमी में पूरी हो चुकी है, अब पहले दौर की ट्रेनिंग के बाद ये अफसर फिल्ड में प्रशासनिक अनुभव हासिल करेंगे।
::/fulltext::मुख्यमंत्री रमन सिंह 11 मई से विकास यात्रा पर निकलेंगे। आज बीजेपी दफ्तर में मैराथन बैठकों का सिलसिला चला। अब से कुछ देर पहले पार्टी पदाधिकारियों की हुई बैठक में विकास यात्रा को लेकर लंबी चर्चा हुई। मिशन 65 प्लस को लेकर इस बार की विकास यात्रा बेहद ही अहम मानी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि विकास यात्रा के जरिये वो 65 से 70 विधानसभाओं में जायेंगे। मुख्यमंत्री अपने विकास यात्रा की शुरुआत हर बार की तरह इस बार भी दंतेवाड़ा से करेंगे।
11 मई से 11 जून तक मुख्यमंत्री रमन सिंह विकास यात्रा के पहले चरण में जायेंगे। जबकि दूसरा चरण 18 अगस्त से शुरू होगा, जो आचार संहिता लगने तक चलता रहेगा।
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि इस विकास यात्रा के जरिये हर विधानसभा में दो से तीन बार जाने का मौका मिलेगा। आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक हुई। चुनावी तैयारी के मद्देनजर आज की बैठक में पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों को कई टिप्स दिये गये। अलग-अलग बैठक में चुनावी रणनीतियों को लेकर ही चर्चा हुई। सौदान सिंह की मौजूदगी में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, पवन साय सहित सभी सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी मौजद रहे।
::/fulltext::