Monday, 01 September 2025

1625::/cck::

भूपेश के बयान पर CM का पलटवार, कहा- अंतागढ़ CD मामले में जनता सब देख रही है, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।.....

::/introtext::
::fulltext::

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल द्वारा आज यहां अंतागढ़ सीडी मामले को लेकर प्रेस वार्ता में लगाये गये आरोपों को भ्रामक और तथ्यों से परे बताया है। डॉ. सिंह ने कुछ मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा जब इस मामले में श्री बघेल के आरोपों के बारे में पूछा गया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस मामले को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने कई बार खारिज कर दिया है, उसी मामले को लेकर बार-बार सिर्फ संकीर्ण राजनीति के लिए बयानबाजी करना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा -इन दिनों श्री बघेल के बार-बार के परस्पर विरोधाभासी बयानों से ऐसा लगता है कि वे काफी विचलित हो गए हैं। वे कभी किसी मामले की सीबीआई जांच की मांग करते है और जब सीबीआई जांच करने लगती है तो वे सीबीआई की जांच पर ही सवाल उठाने लगते हैं। जनता सब देख रही है। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

::/fulltext::

1620::/cck::

आबकारी विभाग : शराब दुकाने के 50 मीटर में चखना पर पाबंदी..... 

::/introtext::
::fulltext::

रायपुर, 8 जून 2018। राज्य सरकार ने शराब दुकानों के आसपास चखना दुकानों पर पाबंदी लगा दी है। अब शराब दुकानों के 50 मीटर के दायरे में चखना दुकानें नहीं चल सकेंगी। बताते हैं, शराब दुकानों के आसपास चखना दुकानों से वातावरण खराब होने की शिकायत सरकार को मिली थी। 6 जून को आबकारी विभाग की बैठक में आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई थी। उन्होंने विभाग के अफसरों को सख्ती बरतने की हिदायत दी थी। इसके दो दिन बाद आबकारी विभाग ने आज शाम चखना दुकानों पर पाबंदी का आदेश जारी कर दिया। यही नहीं, आबकारी विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर इस प्रतिबंध का उल्लंघन हो रहा है या निर्धारित दर से अधिक कीमत में अगर शराब बेची जा रही एवं बिल नहीं दिया जा रहा तो टोल फ्री नम्बर 14405 पर इसकी शिकायत करें। इस नम्बर पर शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

::/fulltext::

1618::/cck::

 

ध्यान दें, तीसरी रेल लाईन को जोडऩे का काम,15 दिन रद्द रहेगी ये ट्रेने......

::/introtext::
::fulltext::

बिलासपुर। किरोड़ीमल नगर एवं रायगढ़ स्टेशन यार्ड का आधुनिकीकरण एवं चांपा-झारसुगड़ा सेक्शन में तीसरी रेल लाईन को जोडऩे का काम 20 जून से शुरू किया जाएगा। 15 दिन तक चलने वाले इस काम की वजह से बिलासपुर-टिटिलागढ़ और बिलासपुर-रायगढ़ के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 15 दिन रद्द रहेगी। इस दौरान मुंबई-हावड़ा रूट की कुछ ट्रेनें रायपुर से रूट बदलकर चलेंगी। इसमें ज्ञानेश्वरी, पोरबंदर एक्सप्रेस शामिल हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत किरोड़ीमल नगर एवं रायगढ़ स्टेशन यार्ड का आधुनिकीकरण एवं चांपा-झारसुगड़ा सेक्शन में तीसरी रेल लाईन को जोडऩे के लिए नवीनीकरण का काम किया जाएगा। पहले यह काम 13 जून से 27 जून तक होना था। उसे एक सप्ताह आगे बढ़ा दिया गया है। यह काम 20 जून से 4 जुलाई तक 15 दिन चलेगा। इस दौरान कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।

20 जून से 4 जुलाई तक प्रभावित रहेंगी ट्रेनें अहमदाबाद व साउथ बिहार एक्सप्रेस पैसेंजर बनकर चलेगी.

रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते रेलवे प्रशासन ने 19 जून से 3 जुलाई तक 16 दिन ट्रेन क्रमांक 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगड़ा व रायगढ़ के बीच पैसेंजर बनाकर एवं ट्रेन क्रमांक 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस को 23 जून से 4 जुलाई तक 1चांपा एवं झारसुगड़ा के बीच पैसेंजर बनाकर चलाने का निर्णय लिया है।

टिटिलागढ़ होकर चलेगी ज्ञानेश्वर व पोरबंदर एक्सप्रेस

कुर्ला से प्रारंभ होने वाली ट्रेन क्रमांक 12101 कुर्ला-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 23, 25, 26, 29 व 30 जून व 2 जुलाई को 6 दिन रायपुर से लाखौली- टिटिलागढ़-झारसुगड़ा होकर चलेगी। ट्रेन क्रमांक 12102 हावडा-कुर्ला ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 25, 27, 28 जून 1, 2 व 4 जुलाई को 6 दिन झारसुगड़ा से टिटिलागढ़-लाखौली-रायपुर होकर चलेगी। ट्रेन क्रमांक 12905 पोरबंदर-हावड़ा एक्सप्रेस 24, 27, 28 जून, 1 जुलाई को 4 दिन रायपुर से लाखौली- टिटिलागढ़-संबलपुर-झारसुगड़ा होकर चलेगी। ट्रेन क्रमांक 12906 हावडा-पोरबंदर एक्सप्रेस 26, 29, 30 जून, 3 जुलाई को 4 दिन झारसुगड़ा से संबलपुर, टिटिलागढ़-लाखौली-रायपुर होकर चलेगी।

दो घंटे रुक-रुक कर चलेगी उत्कल एक्सप्रेस

ट्रेन क्रमांक 18477 पूरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस को 22 जून से 3 जुलाई तक 12 दिन पूरी से छूटने के बाद टाटानगर एवं झारसुगड़ा रेलवे स्टेशनों के बीच 2 घंटे नियंत्रित कर चलाई जाएगी। इसी तरह से ट्रेन क्रमांक 18478 हरिद्वार-पूरी उत्कल एक्सप्रेस को 22 जून से 03 जुलाई तक 12 दिन हरिद्वार से छूटने के बाद कटनी मुरवाड़ा व बिलासपुर रेलवे स्टेशनों के बीच 2 घंटे नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

पांच ट्रेनें गंतव्य से पहले समाप्त होंगी

ट्रेन 58117/58118 झारसुगड़ा-गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर 20, 21, 22, 23, 25, 26, 27, 28, 29, 30 जून 2 से 4 जुलाई को झारसुगड़ा-बिलासपुर-झारसुगड़ा के बीच 13 दिन रद्द रहेगी। 58118 गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर 24 जून व 1 जुलाई को झारसुगड़ा-रायपुर-झारसुगड़ा के बीच 2 दिन रद्द रहेगी। 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर 22 जून से 3 जुलाई तक झारसुगड़ा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर 22 जून से 3 जुलाई तक बिलासपुर-झारसुगड़ा के बीच रद्द रहेगी। 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर 23 जून से 4 जुलाई तक झारसुगड़ा-इतवारी के बीच 12 दिन रद्द रहेगी। 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर 22 जून से 3 जुलाई तक इतवारी-झारसुगड़ा के बीच 12 दिन रद्द रहेगी। 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस 28 व 29 जून, 1, 3 एवं 4 जुलाई को बिलासपुर पहुंचने वाली गाड़ी बिलासपुर-रायगढ़ के बीच 5 दिन रद्द रहेगी। ट्रेन क्रमांक 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 29 व 30 जून, 2, 4 व 5 जुलाई को रायगढ़ से छूटने वाली गाड़ी रायगढ-बिलासपुर के बीच 5 दिन रद्द रहेगी।

::/fulltext::
R.O.NO.13380/5 Advertisement Carousel
R.O.NO.13380/5 Advertisement Carousel

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total910699

Visitor Info

  • IP: 216.73.216.18
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

2
Online

2025-09-01