Monday, 01 September 2025

1593::/cck::

मोदी की सभा में आने का निमंत्रण बीजेपी कार्यकर्ता पीले चावल देकर दें.....

::/introtext::
::fulltext::

दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर शुक्रवार को दुर्ग में सीएम रमन सिंह, सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह और प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक की मौजदूगी में बैठक हुई। बैठक में सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि सभा में कम से कम दो लाख लोगों की भीड़ होनी चाहिए। सह संगठन महामंत्री बीजेपी के जिलाध्यक्षों से कहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता सभी 22 विधानसभाओं में हर घर-घर जाकर पीएम मोदी की सभा में आने का निमंत्रण पीले चावल देकर दें। इस सभा में पीएम मोदी 70 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित भी करेंगे। प्रधानमंत्री जब मंच से स्टील प्लांट और उद्घाटन के लिए जाएंगे तो इस बीच 8 किलोमीटर की दूरी तक भिलाई में बसने वाले सभी प्रान्तों के स्टॉल लगेंगे। पीएम मोदी को ये दिखाने की कोशिश की जाएगी की मिनी इंडिया छत्तीसगढ़ की स्टील सिटी में बसता है। बैठक में राज्य सभा सांसद सरोज पाण्डेय, कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, बृजमोहन अग्रवाल, रमशीला साहू, दयालदास बघेल, संगठन मंत्री पवन साय, कांकेर सांसद विक्रम उसेंडी, राजनांदगाव सांसद अभिषेक सिंह उपस्थित थे।

::/fulltext::

1581::/cck::

अजीत जोगी के स्वास्थ्य में सुधार, आज पेईंग वार्ड में होंगे शिफ्ट.....

::/introtext::
::fulltext::

रायपुर। छग के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस छग के संस्थापक अजीत जोगी के स्वास्थ्य (Ajit Jogi’s Health) में तेजी से सुधार हो रहा है। आज गुरूग्राम से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सुबह 10 बजे रूटिंग चैकअप के दौरान मेदांता हास्पिटल के ट्रीटिंग डॉ. नरेश त्रेहान एवं डॉ. यतिन मेहता ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया कि जोगी अब संक्रमण से मुक्त है। उनकी हालत पहले से बेहतर है। आज जोगी को प्राइवेट रूम में शिफ्ट करने की तैयारियां चल रही है। ज्ञातव्य है कि अजीत जोगी की पीठ में पिछले दो महीनों से पीठ के दर्द का इलाज किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल 7 जून को देश के विख्यात दर्द चिकित्सक डॉक्टर जी.पी. दुरेजा अपनी टीम के साथ मेदांता अस्पताल पहुंचे। साथ ही श्री नारायणा अस्पताल रायपुर के पेन मैनेजमेंट विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज ओमर विशेष रूप से श्री जोगी को देखने रायपुर से मेदांता अस्पताल आये। विशेषज्ञगण, श्री जोगी की एवं गहन क्लिनिकल जांच के उपरांत, इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि व्यस्ततम दिनचर्या, लगातार दौरे और रोज़ाना हज़ारों लोगों से घंटों वील्चेर पर लम्बे समय बैठकर मिलने की वजह से यह दर्द उठा है। मुख्य रूप से यह दर्द मांसपेशियों से सम्बंधित अर्थात अत्याधुनिक दवा, फि जियोथैरेपी आदि से इस दर्द का इलाज किया जाएगा। हमारे देश में दर्द चिकित्सा के पितामह डॉक्टर जी.पी. दुरेजा ने कहा कि अजीत जोगी के दर्द को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। उनकी स्थिति सामान्य है। अगले 10-15 दिनों में श्री जोगी का मेदांता अस्पताल गुरुग्राम और इंडीयन स्पाइनल इंजरीज़ सेंटर नई दिल्ली में दर्द का इलाज किया जाएगा। डॉक्टर दुरेजा ने विश्वास जताया कि श्री जोगी पूरी तरह दर्द से मुक्त होकर छत्तीसगढ़ लौटेंगे।

जोगी के चिकित्सक की राय

अजीत जोगी के दर्द चिकित्सा के परामर्श के लिए कल रायपुर के श्री नारायणा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर सुनील खेमका ने विशेष रूप से जर्मनी से प्रशिक्षित पेन मैनेजमेंट और क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट डॉक्टर पंकज ओमर और अस्पताल के महाप्रबंधक श्री अतुल सिंघानिया को मेदांता अस्पताल भेजा। डॉक्टर पंकज ओमर श्री अजीत जोगी के पीठ के दर्द का इलाज पहले से करते आ रहे है। जोगी परिवार डॉक्टर खेमका, डॉक्टर ओमर और श्री अतुल सिंघानिया का आभारी है।

– डॉ रमन जोगी, अजीत जोगी जी के निजी चिकित्सक

::/fulltext::
R.O.NO.13380/5 Advertisement Carousel
R.O.NO.13380/5 Advertisement Carousel

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total910699

Visitor Info

  • IP: 216.73.216.18
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

1
Online

2025-09-01