Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर शुक्रवार को दुर्ग में सीएम रमन सिंह, सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह और प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक की मौजदूगी में बैठक हुई। बैठक में सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि सभा में कम से कम दो लाख लोगों की भीड़ होनी चाहिए। सह संगठन महामंत्री बीजेपी के जिलाध्यक्षों से कहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता सभी 22 विधानसभाओं में हर घर-घर जाकर पीएम मोदी की सभा में आने का निमंत्रण पीले चावल देकर दें। इस सभा में पीएम मोदी 70 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित भी करेंगे। प्रधानमंत्री जब मंच से स्टील प्लांट और उद्घाटन के लिए जाएंगे तो इस बीच 8 किलोमीटर की दूरी तक भिलाई में बसने वाले सभी प्रान्तों के स्टॉल लगेंगे। पीएम मोदी को ये दिखाने की कोशिश की जाएगी की मिनी इंडिया छत्तीसगढ़ की स्टील सिटी में बसता है। बैठक में राज्य सभा सांसद सरोज पाण्डेय, कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, बृजमोहन अग्रवाल, रमशीला साहू, दयालदास बघेल, संगठन मंत्री पवन साय, कांकेर सांसद विक्रम उसेंडी, राजनांदगाव सांसद अभिषेक सिंह उपस्थित थे।
::/fulltext::रायपुर। हाई पावर कमेटी द्वारा आज मुख्यमंत्री को शिक्षाकर्मियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु अपनी बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट सौंप दी है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिक्षक पँ ननि मोर्चा के प्रांतीय संचालक विरेन्द्र दुबे ने कहा कि- हमने संविलियन के लिए 22 वर्ष,23 कमेटियों की प्रतीक्षा की है..ये हमारे धैर्य की पराकाष्ठा है कि 3 महीने के कार्यकाल की हाई पावर कमेटी के रिपोर्ट के लिए 6 माह इंतजार किया, किन्तु अब संविलियन और रिपोर्ट को सार्वजनिक करने में कोई विलम्ब नहीं होना चाहिए। आज वैसे भी मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव और अपर मुख्य सचिव के साथ बैठक लेने वाले हैं तो मुख्यमंत्री जी ऐसी व्यवस्था बनाएं की हम नए शैक्षणिक सत्र में एक पूर्ण शासकीय शिक्षक के रूप में अपने विद्यालय में उपस्थिति प्रदान करें।
शिक्षक पँ ननि मोर्चा उपसंचालक धर्मेश शर्मा, डॉ.सांत्वना ठाकुर, चन्द्रशेखर तिवारी और जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि- संविलियन को लेकर अब न केवल शिक्षाकर्मियों को प्रतीक्षा है अपितु प्रदेश के आम नागरिकों में भी उत्सुकता है, क्योंकि कर्मी कल्चर को समाप्त कर नियमित पदों पर संविलियन करना अपने आप मे ऐतिहासिक निर्णय होगा। शिक्षाकर्मियों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है। अब विलंब न हो जल्द से जल्द संविलियन की प्रक्रिया पूर्ण हो। रिपोर्ट के आधार पर मोर्चा के प्रांतीय संचालको द्वारा आगामी रणनीति का खुलासा किया जावेगा।.
रायपुर 8 जून 2018। शिक्षाकर्मियों के संविलियन के मुद्दे पर आज का दिन महत्वपूर्ण है। कमेटी की रिपोर्ट को लेकर आज शाम 5.30 बजे मुख्यमंत्री से हाईपावर कमेटी के सदस्य मुलाकात करेंगे और प्रस्ताव की ब्रीफिंग देंगे। शाम 5.30 बजे से 6 बजे के बीच करीब आधे घंटे तक चीफ सिकरेट्री अजय सिंह और एसीएस आरपी मंडल शिक्षाकर्मियों के मुद्दे पर सौंपी गयी रिपोर्ट और प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री को जानकारी देंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान कमेटी के सदस्य अलग-अलग राज्यों में शिक्षाकर्मेियों के संविलियन का प्रारूप भी मुख्यमंत्री को बतायेंगे। हालांकि सीएम सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक आज की बैठक सिर्फ प्रारंभिक होगी, जिसमें रिपोर्ट के प्रारूप और प्रस्ताव की जानकारी दी जायेगी। पूरी रिपोर्ट पर चर्चा विस्तार से बाद में की जायेगी।
इससे पहले आज मुख्यमंत्री ने चीफ सिकरेट्री से रिपोर्ट मिलने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस रिपोर्ट के अध्ययन के बाद फैसला लिया जायेगा। शिक्षाकर्मियों के मुद्दे पर संविलियन का प्रस्ताव दिये जाने की बात भी सामने आ रही है, लेकिन ये सिर्फ कयासों पर सामने आ रही है। पूरी रिपोर्ट की जानकारी हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद ही सामने आ पायेगी।
::/fulltext::रायपुर। छग के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस छग के संस्थापक अजीत जोगी के स्वास्थ्य (Ajit Jogi’s Health) में तेजी से सुधार हो रहा है। आज गुरूग्राम से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सुबह 10 बजे रूटिंग चैकअप के दौरान मेदांता हास्पिटल के ट्रीटिंग डॉ. नरेश त्रेहान एवं डॉ. यतिन मेहता ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया कि जोगी अब संक्रमण से मुक्त है। उनकी हालत पहले से बेहतर है। आज जोगी को प्राइवेट रूम में शिफ्ट करने की तैयारियां चल रही है। ज्ञातव्य है कि अजीत जोगी की पीठ में पिछले दो महीनों से पीठ के दर्द का इलाज किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल 7 जून को देश के विख्यात दर्द चिकित्सक डॉक्टर जी.पी. दुरेजा अपनी टीम के साथ मेदांता अस्पताल पहुंचे। साथ ही श्री नारायणा अस्पताल रायपुर के पेन मैनेजमेंट विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज ओमर विशेष रूप से श्री जोगी को देखने रायपुर से मेदांता अस्पताल आये। विशेषज्ञगण, श्री जोगी की एवं गहन क्लिनिकल जांच के उपरांत, इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि व्यस्ततम दिनचर्या, लगातार दौरे और रोज़ाना हज़ारों लोगों से घंटों वील्चेर पर लम्बे समय बैठकर मिलने की वजह से यह दर्द उठा है। मुख्य रूप से यह दर्द मांसपेशियों से सम्बंधित अर्थात अत्याधुनिक दवा, फि जियोथैरेपी आदि से इस दर्द का इलाज किया जाएगा। हमारे देश में दर्द चिकित्सा के पितामह डॉक्टर जी.पी. दुरेजा ने कहा कि अजीत जोगी के दर्द को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। उनकी स्थिति सामान्य है। अगले 10-15 दिनों में श्री जोगी का मेदांता अस्पताल गुरुग्राम और इंडीयन स्पाइनल इंजरीज़ सेंटर नई दिल्ली में दर्द का इलाज किया जाएगा। डॉक्टर दुरेजा ने विश्वास जताया कि श्री जोगी पूरी तरह दर्द से मुक्त होकर छत्तीसगढ़ लौटेंगे।
जोगी के चिकित्सक की राय
अजीत जोगी के दर्द चिकित्सा के परामर्श के लिए कल रायपुर के श्री नारायणा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर सुनील खेमका ने विशेष रूप से जर्मनी से प्रशिक्षित पेन मैनेजमेंट और क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट डॉक्टर पंकज ओमर और अस्पताल के महाप्रबंधक श्री अतुल सिंघानिया को मेदांता अस्पताल भेजा। डॉक्टर पंकज ओमर श्री अजीत जोगी के पीठ के दर्द का इलाज पहले से करते आ रहे है। जोगी परिवार डॉक्टर खेमका, डॉक्टर ओमर और श्री अतुल सिंघानिया का आभारी है।
– डॉ रमन जोगी, अजीत जोगी जी के निजी चिकित्सक
::/fulltext::