Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। बीजेपी विधायक दल की बैठक आज होने जा रही है। ये बैठक नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के आवास पर होगी। शाम 7 बजे से होने वाली इन बैठक में बजट सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद होंगे। 8 मार्च तक होने वाली इस बैठक में सरकार के खिलाफ सदन में घेराबंदी की रणनीति तैयार की जाएगी। हालांकि सदन में अपने तीखे तेवर का एहसास सोमवार को ही विपक्ष ने कर दिया है। लिहाजा लंबे चलने वाले सत्र में सरकार को किस तरह से घेरा जाए इसे लेकर भी विधायक दल की बैठक में चर्चा की जाएगी।
दरअसल इस बार सदन में भाजपा के सिर्फ 15 विधायक ही चुन कर आये हैं, लिहाज़ा संख्या बल में कमी के बाबजूद सरकार के सामने अपनी ताकत कैसे अहसास कराया जाए, इसे लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। विपक्ष की तैयारी है कि सत्र के दौरान आक्रमक तेवर अपनाया जाए, ताकि लोकसभा चुनाव तक सक्रियता बरकरार रखा जाए।
::/fulltext::रायपुर. धुर नक्सल इलाकों में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गए लोगों को पुलिस नक्सली बता रही है तो दूसरी ओर भूपेश सरकार के मंत्री कवासी लखमा मुठभेड़ को फर्जी बता रहे हैं. मंत्री कवासी लखमा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए कहा है कि सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बीते 2 फरवरी को पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के ग्राम गोडेलगुड़ा गांव के पास हुए सीआरपीएफ जवानों एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होना बताया गया. जिसमें सीआरपीएफ जवानों की फायरिंग से एक आदिवासी महिला की मौत और एक आदिवासी महिला का पैर टूट गया था. उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सली नहीं बल्कि आदिवासी है.
ग्राम गोडेलगुड़ा में घटित यह फर्जी मुठभेड़ एक दुखद घटना है. फर्जी मुठभेड़ की ऐसी घटनाओं से बस्तर क्षेत्र के गरीब आदिवासियों का सरकार एवं सुशासन के प्रति विश्वास कमजोर होगा. पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के ग्राम गोडेलगुड़ा गांव में घटित क मठभेड़ में मौत एवं घायल उक्त दोनों महिलाओं को शीघ्र आर्थिक सहायता नहीं मिल पाने से संवेदनशील आदिवासियों की हितैषी कांग्रेस पार्टी की सरकार के प्रति आदिवासी समाज का विश्वास आहत हो सकता है.
पत्र में ये भी लिखा गया है कि बस्तर के गरीब निर्दोष आदिवासियों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मृतिका आदिवासी महिला पोड़ियम सुक्की को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता व पोड़ियम सुक्की के परिवार के किसी सदस्य को भृत्य की शासकीय नौकरी एवं घायल आदिवासी महिला कलमु देवे को 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता शीघ्र प्रदान करने की मांग की है. वहीं सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस के दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबित करने की मांग की है.
::/fulltext::रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद अब पं0 दीनदयाल उपध्याय के नाम पर चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं का नाम बदलने का काम शुरू हो गया है। सरकार ने फैसला किया है कि दीनदयायल उपध्याय की जगह अब योजनाओं का नाम इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और बाबा भीमराव आंबेडकर के नाम पर होगा।
नगरीय प्रशासन विभाग ने आज शाम अपनी पांच अहम योजनाओं का नाम बदल दिया। विभाग के आदेश के अनुसार पं0 दीनदयाल स्वालंबन योजना अब राजीव गांधी स्वालंबन योजना, पं0 दीनदयाल उपध्याय सर्वसमाज मांगलिक भवन योजना अब डा0 बीआर आंबेडकर सर्वसमाज मांगलिक भवन योजना, पं0 दीनदयाल उपध्याय एलईडी पथ प्रकाश योजना अब इंदिरा प्रियदर्शनी एलईडी पथ प्रकाश योजना, पं0 दीनदयाल उपध्याय आजीविका केंद्र योजना अब राजीव गांधी आजीविका केंद्र योजना, पंडित दीनदयाल उपध्याय शुद्ध पेयजल योजना अब इंदिरा प्रियदर्शनी शुद्ध पेयजल योजना के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। नगरीय प्रशासन के अवर सचिव के नाम से जारी आदेश में लिखा है कि राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ नगरीय अधोसंरचना विकास निधि से संचालित इन योजनाओं का नाम इस प्रकार परिवर्तित किया जाता है।
ज्ञातव्य है, केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद केंद्र में ही नहीं बल्कि बीजेपी शासित राज्यों की ढाई दर्जन से अधिक योजनाओं का नामकरण पं0 दीनदयाल उपध्याय के नाम पर किया गया था। हालांकि, राज्य में सरकार बदलने के बाद से माना जा रहा था कि इन योजनाओं के नाम बदलेंगे। नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के हरी झंडी देने के बाद विभाग ने आज आदेश जारी कर दिए।
::/fulltext::कोरबा. जिले में स्थित दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के गिट्टी खदान में खनिज विभाग की टीम ने छापा मारा है. खनिज विभाग को मौके से 20 हजार घनमीटर गिट्टी, 1400 ट्रकों के बराबर गिट्टी बरामद हुआ है, जबकि यह खदान पिछले 2 महीने पहले ही बंद हो चुका था. उसके बावजूद बिना दस्तावेज के अवेध उत्खनन किया जा रहा था. जब्त की गई गिट्टी की कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के पास कटघोरा से शिवनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य का ठेका है. खनिज विभाग ने बंद खदान से अवैध उत्खनने करने के मामले में नोटिस जारी कर दिया है. दिलीप बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर ने 16 फरवरी तक वैध रॉयल्टी पेश नहीं करने कहा गया है, नहीं तो जुर्माने लगाते हुए कार्रवाई करने की बात कहीं गई है.
इससे पहले भी दिलीप बिल्डकॉन को कोनकोना में पत्थर खदान मिली था. खनिज विभाग को सूचना मिला था कि खदान बंद होने के बाद भी अवैध उत्खनन कर रॉयल्टी चोरी किया जा रहा है. छापेमारी में विभाग को 200 घनमीटर खेत में गिट्टी बरामद हुआ है. कंपनी मुख्य रुप से सड़क बनाने का कार्य करती है.
::/fulltext::