Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी उपस्थित थे
::/introtext::रायपुर– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में प्रसिद्ध क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सौजन्य मुलाकात की. मुलाकात के दौरान हरभजन सिंह ने उन्हें मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी. हरभजन सिंह ने मुख्यमंत्री को अपना हस्ताक्षर युक्त बल्ला भी भेंट किया. मुख्यमंत्री ने इस भेंट के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.
मुख्यमंत्री बघेल ने हरभजन सिंह को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया. इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी उपस्थित थे.
::/fulltext::रायपुर- पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर आज पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, महिलाएं और किसानों ने शराबबंदी की मांग को लेकर धरना दिया. इस दौरान चंद्रशेखर ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रदेश में जल्द शराबबंदी लागू नहीं हुई तो सरकार के खिलाफ मंत्रालय से मौन मार्च निकालेंगे, जिस शराब से लोगों की जान जाती है, उसे सरकार बंद नहीं कर रही है. विपक्ष में रहते इन्होंने बहुत हल्ला किया था, लेकिन अब क्या हो गया?
चंद्रशेखर साहू ने कहा कि सरकार ने शराबबंदी को लेकर बजट में जिक्र तक नहीं किया. सरकार में आने से पहले इन्होंने शराबबंदी को लेकर खूब हल्ला मचाया था. अब तो शराब के राजस्व बढ़ाने की सोच रहे हैं. गांव में पहले शराबबंदी के लिए जनजागरण चल रहा है तो फिर क्यों सरकार जनजागरण की बात कह रही है. मंत्रालय के सामने इसलिए इकट्ठा हो रहे क्योंकि मंत्रालय से ही नीति बनती है, सभी अधिकारी शराबबंदी के लिए संकल्प ले, मंत्रिपरिषद शपथ ले, सरकार अधिकारियों से शराबबंदी के लिए शपथ पत्र भरवाए. तभी समझ आएगा कि सरकार शराबबंदी करना चाहती है, अगर शराबबंदी जल्द लागू नहीं हुई और शपथ पत्र नहीं भरवाया गया तो सरकार के खिलाफ मंत्रालय से मौन मार्च निकालेंगे, जिस शराब से लोगों की जान जाती है उसे सरकार बंद नहीं कर रही है. विपक्ष में रहते इन्होंने बहुत हल्ला किया था, लेकिन अब क्या हो गया.
जिस जगह पर आज इकट्ठा हुए वहां पर दीनदयाल की प्रतिमा है जिसका अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. एक रुपया किलो में चावल छत्तीसगढ़ में चालू हुआ था वो हमारी सरकार की देन थी. छत्तीसगढ़ सरकार ने बेहतर योजना चलाई. धान अर्पित करके दीनदयाल की पुण्यतिथि हमने मनाई. सरकार ने मध्यमकालीन ऋण को अभी तक शामिल नहीं किया. हम इसके लिए सरकार को समय देंगे.
सरकार अटल नगर में अटल बिहारी बाजपेयी की स्मारक नहीं बना रही है, अगर सरकार स्मारक नहीं बनाई तो हम अपने-अपने घर से धान बेचकर स्मारक बनाएंगे. हमारी सरकार ने नया रायपुर को अटल नगर का नाम दिया, लेकिन इस सरकार ने स्मारक नहीं बनाया.
::/fulltext::दन्तेवाड़ा. जिले के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा नकुलनार इन दिनों लचर व्यवस्था का शिकार हो गई है. जैसे बैंक की कार्य प्रणाली को लकवा मार गया हो. ये हम नहीं कह रहे ऐसा दूर दराज से आये बैंकिंग काम पर ग्रामीणों का गुस्सा बोल रहा है. हफ़्तों बीत जाने के बाद भी शाखा के जबाबदार कार्यप्रणाली एक एटीएम मशीन नहीं सुधार पाई है. जिसके चलते ग्राहकों की संख्या दिन के 11 बजते ही बैंक में उमड़ पड़ती है और फिर काम धाम के बीच में लिंक फैल की समस्या से भी ग्राहकों को दो चार होना पड़ता है.
कुआकोंडा विकासखण्ड में नकुलनार एसबीआई सबसे बड़ी ब्रांच है जहाँ 35 से 40 किलोमीटर दूर से रोजाना सैकड़ों ग्रामीण बैंकिग कार्य पहुँचते है. एसबीआई नकुलनार ब्रांच लगभग 30 से 40 हजार खाताधारकों की सेवा के जानी पहचानी जाती है. इन सब समस्याओं के चलते ग्राहकों को छोटे से काम में पूरा पूरा दिन बैंक में लग जाता है. इसी तरह से सोमवार को अरनपुर गांव से जोगा और कामा युवक जब एटीएम मशीन के पास पहुँचकर बन्द पड़ी मशीन देखी तो बैंक के अंदर स्वाइप मशीन से पैसा निकालने पहुँचे हुए थे. मगर उस वक्त लंच ब्रेक कर कर्मचारी भोजन करने गये हुए थे.
जिसके चलते दोनों ग्रामीणों की छोटे से काम के अभाव में अरनपुर बस छूट गई और उन्हें 5 मिनट के होने वाले काम की जगह पूरी रात नकुलनार में गुजारनी पड़ेगी. इन सब समस्याओं के बारे में शाखा प्रबंधक सविता सुंदर तालुकदार ने कहा कि एटीएम बन्द की शिकायत लॉक करवाई गई है. मगर सुधारने वाले नहीं पहुँच रहे है. साथ ही पहले दन्तेवाड़ा ब्रांच से पैसा नहीं मिल रहा था. जिसके चलते एटीएम मशीन बन्द थी. जल्द सुधारने का प्रयास करवाएंगे.
::/fulltext::जांजगीर-चांपा. जिला पंचायत सीईओ अजित वसंत द्वारा की गई दुर्व्यवहार के खिलाफ जिले के पत्रकार एकजुट हो गए हैं. आज जिलेभर के पत्रकारों ने जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय में बाइक रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की.
आपको बता दें कि सीईओ अजित वसंत पर पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने का आरोप है. करीब सप्ताह भर पूर्व जाज्वल्य देव लोक महोत्सव के दिन से शुरुआत हुआ. पत्रकारों का आंदोलन दिन पे दिन विकराल स्वरूप लेता जा रहा है. अब आंदोलन को जिले के साथ प्रदेशभर के पत्रकारों का समर्थन मिल रहा है.
इस मामले में कलेक्टर नीरज बनसोड ने सीईओ के तरफ से पत्रकारों से चर्चा कर मामले को शांत करने की कोशिश की गई. मगर जिला पंचायत सीईओ इस मामले में कही भी गलती स्वीकार करते हुए सामने नहीं आए, जिसको लेकर पत्रकारों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को यह आंदोलन बाइक रैली के रूप में सामने आया है. मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरने पर जाने की तैयारी पत्रकारों के द्वारा की जा रही है.
::/fulltext::