Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर. राजधानी के बांसटाल गांधीनगर की खाली पड़ी जमीन पर नगर निगम सफाई कर्मचारियों के लिए तीन मंजिला अपार्टमेंट बनाएगा. इस संबंध में नगर निगम के योजना विभाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगरीय प्रशासन विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेजा है, जिसकी स्वीकृति मिलते ही गांधीनगर से भाठागांव में व्यवस्थापित 64 सफाई कर्मचारियों को उनके ही स्थान पर फ्लैट मिलने का रास्ता खुल जाएगा.
बाबू जगजीवन राम वार्ड स्थित बांसटाल एरिया में पांच दशक पुराने गांधी नगर स्थित दो मंजिला स्वीपर कालोनी को खाली कराकर वहां रहने वाले 64 परिवारों को भाठागांव के बीएसयूपी आवास में व्यवस्थापित किया गया था. जर्जर कालोनी की तोड़फोड़ के एक साल बाद भी निगम अमले ने वहां से मलमा नहीं उठवाया था. अब उसी जमीन पर प्रभावित परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में तीन मंजिला पलैट बनाने की योजना बनाई गई है.
इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि गांधीनगर की स्वीपर कालोनी के प्रभावित परिवारों को एक साल पहले भाठागांव के बीएसयूपी में आनन-फानन में शिपट किया गया था. इन्हें राहत के लिए उसी स्थान पर पक्का मकान देने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं पीएम आवास योजना के अधिकारी ने बताया कि गांधीनगर की स्वीपर कालोनी की खाली जमीन पर 2 करोड़ 78 लाख की लागत से 64 फ्लैट बनाए जाने का प्रस्ताव है, जिसे स्वीकृति के लिए भेजा गया है. फ्लैट के बनने के बाद व्यवस्थित परिवार को दिया जाएगा.
::/fulltext::कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने फिर एक दहशत फैलाने के लिए ग्रामीण को निशाना बनाया है। यहां कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र में नक्सलियों ने एक ग्रामीण को मुखबिरी करने के शक में मौत के घाट उतार दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक यहां नक्सलियों ने पांच ग्रामीणों का अपहरण किया था, जिनमें से एक ग्रामीण को मार डाला है। इसके अलावा नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए चेतावनी भरे पर्चे भी लगाए हैं.
::/fulltext::कांकेर. छत्तीसगढ़ – महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों ने भारत बंद के मद्देनजर जमकर उत्पात मचाया है. बीते कुछ दिनों से माओवादियो ने इलाके में बैनर पोस्टर के जरिए 31 जनवरी भारत बंद का आह्वान किया था, जिसका पखांजुर क्षेत्र में मिला-जुला असर भी देखने को मिल रहा है.
सुबह से ही यात्री बस सहित अन्य वाहनों के पहिये पूरी तरह से थम चुके हैं, वहीं माओवादियों ने सीमावर्ती इलाका धनोरा में चल रही सड़क निर्माण कार्य में लगे ट्रेक्टर और जेसीबी को भी आग के हवाले कर दिया है. नक्सलियो ने क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाते हुए लाल सलाम के नारे लगाते हुए जंगल की ओर निकल गए. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है.
नक्सलियों का आतंक यहीं नहीं थमा. माओवादियों ने महाराष्ट्र के गड़चिरोली में एक ग्रामीण की पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या कर दी. ग्रामीण को माओवादियों ने कुछ दिन पूर्व घर से अगवा कर अपने साथ ले गए थे. गुरुवार को करीब 15 दिन बाद नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर उसके शव को सड़क पर फेंक दिया. मौके पर माओवादियों ने पर्चे भी फेंके, जिसमें ग्रामीणों को पुलिस मुखबिरी न करने की चेतावनी दी है. नक्सली तांडव को देखते हुए सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान तेज कर दी है.
::/fulltext::रायपुर 31 जनवरी 2019। मांग पूरी ना होते देख अब शिक्षाकर्मियों का सब्र टूटने लगा है। लिहाजा सरकार को मांगों को लेकर सचेत करने के लिए शिक्षक फेडरेशन 1 फरवरी को राजधानी में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है। छग सहायक शिक्षक फेडरेशन 1 फरवरी को अपनी 4 सूत्रीय माँग वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, संविलियन में वर्षबन्धन की समाप्ति और 2010 से दिवंगत शिक्षाकर्मीयो के आश्रितों को तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की मांग को लेकर वादा निभाओ रैली करने जा रहा है। इस रैली के माध्यम से प्रदेश के 1लाख 9 हजार शिक्षाकर्मी जो अब सहायक शिक्षक LB हो गए हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से पूरा करने की गुहार लगाएंगे.
फेडरेशन के संयोजक शिव सारथी, जाकेश साहू, रंजीत बनर्जी ने बताया कि सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति की लड़ाई अनेक वर्षों से जारी है यही कारण है कि संविलियन की सबसे बड़ी सौगात पूर्व मुख्यमंत्री डाँ. रमन सिंह द्वारा देने के बावजूद हम लोग पुनरीक्षित वेतनमान के पूर्व समयमान वेतनमान वेतनमान 5000 बेसिक एक वर्ष उपरांत 5150 में 1.86 का गुणक करके पुनरीक्षित वेतनमान निर्धारिय कर 9300+4200 ग्रेडपेय की माँग करते आ रहे है जिसको पूर्व के भाजपा सरकार ने नकार कर संविलियन सहित 7 वें वेतनमान का लाभ दिया जिससे असन्तुष्ट वर्ग 3 ठीक विधानसभा के पूर्व वृहद आन्दोलन कर पूर्व सरकार का जोरदार खिलाफत किये जिसका परिणाम प्रदेश में जनता के सम्मुख है।
संयोजक सीडी भट्ट, मनीष मिश्रा,बसन्त कौशिक, अश्वनी कुर्रे अजय गुप्ता ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि चुनाव के पूर्व आंदोलन के बनते माहौल के कारण कांग्रेस पार्टी ने सभी शिक्षाकर्मीयो का 2 वर्ष की सेवा अवधि उपरांत शिक्षा विभाग में संविलियन तथा 1998 से अभी तक पदोन्नति से वंचित शिक्षक LB संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ देने का उल्लेख अपने जनघोषणा पत्र में किया उस समय कांग्रेस के वरिष्ट नेता टी. एस. सिंहदेव जो कांग्रेस जनघोषणा पत्र कमेटी के प्रमुख थे उन्होंने बकायदा शिक्षाकर्मीयो के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर चुनाव जीतते ही वर्ग 3 की प्रमुख माँगो को पूरा करने का वचन देते हुए अपने घोषणा पत्र में उल्लेखित किये.