Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता राजेश मूणत गुरुवार को अपने निजी निवास मौलश्री विहार में प्रवेश किये. वीआईपी रोड स्थित आवास में पूरे विधि विधान के साथ मूणत ने गृह प्रवेश किया. मूणत अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करने और उनसे मुलाकात करने के लिए शुक्रवारी बाजार पहाड़ी चौक स्थित अपने कार्यालय में दोपहर के बाद उपस्थित रहेंगे.
राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर पश्चिम के लोगों ने उन्हें अपार प्यार स्नेह और सम्मान दिया है, उनके आशीर्वाद से ही वे पिछले 15 वर्ष प्रदेश सरकार में मंत्री पद पर रहा और लोगों की सेवा करता रहा आगे भी वे क्षेत्र के लोगों के लिए संघर्ष करते रहेंगे. रायपुर पक्षिम को एक आदर्श विधानसभा बनाने के लिए मैने अपनी पूरी शक्ति और ऊर्जा लगा दी. कहीं कुछ कमी रह गयी होगी उसे भी पूरा करने की कोशिश करूंगा. छोटी उम्र से मैने संघर्ष देखा है और संघर्ष करते करते ही राजनीति में इस स्थान पर पहुंच पाया. आगे भी संघर्ष करके ही मुकाम हासिल करेंगे और जनहित के कार्य करते रहूंगा.
::/fulltext::रायपुर। उरला के सुभाष नगर से लापता हुए तीनों बच्चों को पुलिस ने सकुशल खोज निकाला है. पुलिस ने तीनों बच्चों को राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन से बरामद किया है. जिसके बाद उन्हें खमतराई थाना लाया गया है. जहां बच्चों से पुलिस अधिकारी पूछताछ करेंगे. पूछताछ के बाद ही बच्चों के लापता होने और स्टेशन में मिलने के पीछे की सही वजह सामने आ सकेगी. फिलहाल बच्चों के मिलने से जहां पुलिस को राहत मिली है वहीं बच्चों के परिजनों को जब यह खबर मिली तो उनकी आंखें खुशी से छलक गई.
आपको बता दें कि मंगलवार शाम से 12 वर्षीय गौरव सिंह, 7 वर्षीय नैतिक सिंह और 10 वर्षीय अमनदीप सिंह लापता हो गए थे. जिसमें कि गौरव और नैतिक दोनों सगे भाई हैं. रातभर बच्चों को तलाशने के बाद परिजनों ने सुबह उरला थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले में पुलिस ने बच्चों के अपहरण का मामला दर्ज किया था. बच्चों की तलाशी के लिए पुलिस ने अपने मुखबीरों को अलर्ट कर दिया था वहीं आसपास के सभी इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे थे.
::/fulltext::महासमुंद- फिल्मी स्टाइल में छापामार कर 14 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सिटी कोटवाली पुलिस को कामयाबी मिली है. जुआरियों से पुलिस ने लगभग 41 हजार रुपए बरामद किया है. जुआ खिलाने वाले इतने शातिर थे कि पुलिस पार्टी की सूचना के लिए रास्ते पर कई मुखबिर लगा रखे थे. इस वजह से जुआरियों को पुलिस की सूचना मिल जाया करती थी. और जुआरी भाग जाते थे. और पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ता था.
इसी बीच पुलिस को नांदगांव बम्हनी के पास जुआ का फड़ लगाने की सूचना मिली. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने सिटी कोतवाली को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. पुलिस के लिए एक चुनौती थी कि फड़ लगने की जगह तक कैसे पहुंचा जाए और आरोपियों कैसे रंगे हाथ पकड़ा जाए.
इसके लिए पुलिस ने एक तरकीब निकाली. कार्रवाई के लिए एक छोटा हाथी का प्रयोग किया गया. उस वाहन को चारों तरफ से त्रिपाल से ढक दिया, फिर उसमें लकड़ी लगाकर पुलिस बल बैठ गए. इससे मुखबिरों को शक नहीं हुआ और जुआ फड़ नांदगांव बैस्कीखार तक आसानी से पहुंच गए. पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
::/fulltext::