Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का अध्ययन करने थाईलैंड दौरे पर गए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दौरे के दूसरे दिन कई फ्री हेल्थ कॉल सेंटरों का जायजा लिया. स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य सेंटर में काम करने वालें कर्मचारियों से बातचीत की. पेंसेंट को लेकर आने वाली सूचनाओं के संबंध में जानकारी ली. इसके बाद वे कार्यशाला में शामिल हुए. दरअसल छत्तीसगढ़ में फ्री हेल्थ फ़ॉर आल स्किम क्रियान्वित करने की जा रही कवायद के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव थाईलैंड में आयोजित नेशनल हेल्थ समिट में शामिल होने पहुंचे हैं, जहां वैश्विक विशेषज्ञों के साथ-साथ थाईलैंड के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और मंत्री से मुलाकात कर रहे हैं. इस कड़ी में मंगलवार को टीएस सिंहदेव ने पब्लिक हेल्थ में वैश्विक एक्सपर्ट पीपुल्स हेल्थ मूवमेंट के वैश्विक सह अध्यक्ष प्रो डेविड सेंडर्स से स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर चर्चा की. इसमें यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज बनाम यूनिवर्सल हेल्थ केयर, समग्र स्वास्थ्य सेवा, सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भूमिका जैसे विषय शामिल रहे.
इसके अलावा सिंहदेव ने वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन और वर्ल्ड बैंक के स्थानीय प्रमुखों के साथ मुलाकात की.स्वास्थ्य मंत्री ने थाईलैंड के पूर्व उप स्वास्थ्य मंत्री व नेशनल हेल्थ फाउंडेशन के महासचिव डॉ शौमिक चुनाहार्स और थाईलैंड के जन स्वास्थ्य मंत्रालय के सलाहकार डॉ. सुवित विबुलपोलप्रासर्ट से मुलाकात की, जिन्होंने थाईलैंड में सार्वभौमिक स्वास्थ्य सेवा की नींव रखी थी. मंत्री ने चर्चा को फलदायी बताते हुए कहा कि इससे छतीसगढ़ में स्तरीय स्वास्थ्य सेवा को लागू करने में मदद मिलेगी.
::/fulltext::रायपुर। नान घोटाला के सभी 13 आरोपियों के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है. आरोपियों के ऊपर ईडी में मामला पंजीबद्ध होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि ईडी की कार्रवाई से हमारे आरोपों की पुष्टि हुई है वहीं उन्होंने ईडी द्वारा अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर सवाल भी उठाया है. उन्होंने लिखा है कि सवाल यह उठता है कि ईडी को अब तक किसने रोका था. उन्होंने उम्मीद जताई है कि ईडी संस्थागत निष्ठा बचाकर रखेगी और एसआईटी जांच को प्रभावित नहीं करेगी.
उन्होंने ट्वीट किया, “नान घोटाले पर ईडी की कार्रवाई ने हमारे आरोपों की पुष्टि की है कि इसमें भारी भरकम धन की हेराफेरी हुई है. लेकिन सवाल यह है कि अब तक ईडी को किसने रोका था? उम्मीद है कि ईडी संस्थागत निष्ठा को बचाकर रखेगी और एसआईटी जांच को प्रभावित नहीं करेगी.”
रायगढ़. जिले में जीएसटी के नए तरह का 420 का मामला देखने को मिला है. इसी क्रम में मंगलवार चक्रधर नगर थाने में सहायक आयुक्त राज्य कर रायगढ़ के द्वारा एक सूचना दर्ज कराई गई जिसमें मनीष तोड़ी मेसर्स विक्की इंटरप्राइजेज Gstin-22abvpt1648p1zs की जानकारी दी गई. जिसमें बिजली बिल आधार का फोटो कॉपी फोर्जरी कर रेजिस्ट्रेशन किया गया. इस रजिस्ट्रेशन से 26 बिल, ई-बिल के जरिए से यूपी के लिए काटा गया जिसमें 30 करोड़ से ज्यादा का फोर्जरी की गई.
इस मामले में मंगलवार को चक्रधर नगर थाना प्रभारी को लिखित में दी गई है और इसे जांच के लिए रखा गया है. लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. पुलिस जांच के बाद एफअाईअार दर्ज करने की बात कर रही है. एफआईआर के बाद मनीष तोड़ी की गिरफ्तारी संभव है. वैसे तो मनीष तोड़ी का कोतरा रोड में रहना बताया गया, जबकि इसकी जांच की गई तो इस नाम ऐसे किसी व्यक्ति को कोतरा रोड में रहते नहीं मिला. इस जीएसटी में बिजली बिल सर्विस क्रमांक 1001898131 का सत्यापन हेतु कार्यपालन यंत्री रायगढ़ को प्रेषित किया गया. जिसमें उपभोक्ता का नाम सत्यनारायण पटेल पता नीलगिरी गार्डन के पास काशीनगर बताया गया है.
जीएसटी में दर्शाए गए बैंक खाते क्रमांक 092611 552408 आईसीआई बैंक मोदी कंपलेक्स एंड रेजेंसी, जगतपुर रोड, रायगढ़ को सत्यापित हेतु प्रेषित किया गया है. बैंक अधिकारी ने उक्त खाते की उपलब्धता न होना बताया गया. इस नाम से कोई भी पासबुक रजिस्टर न होना बताया. यह नए तरह का जीएसटी चोरी का मामला प्रदेश में देखने को मिला है.
::/fulltext::कांकेर. जिले के अंतिम छोर में स्थित नक्सल प्रभावित माड़पखांजुर गांव में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गांववालों को रोजमर्रा के सामानों का वितरण किया. इस दौरान नक्सलियों की वजह से ग्रामीणों को होने वाली परेशानी का जिक्र करते हुए उनसे समाज की मुख्यधारा में लौटने की अपील की गई.
सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में बीएसएफ की 121वीं बटालियन के सीईओ मोहिंदर लाल ने ग्रामीणों को दैनिक उपयोग के सामान दिए. इस कार्यक्रम में आसपास गांवों के सैकड़ों लोगों ने शिरकत की. इस दौरान सीईओ मोहिंदर लाल ने नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में वापस लौटने की अपील करते हुए कहा कि नक्सलियों के लिए सरकार ने पुनर्वास नीति बनाई है, उसका लाभ उठाएं. नक्सलियों के कारण गांववालों को परेशानी उठानी पड़ती थी. लेकिन सीमा सुरक्षा बल के जवानों के प्रयास से इलाके में सक्रिय माओवादियों की जड़े कमजोर हुई है, और यहां के माओवादी बैकफुट पर है, जल्द ही नक्सलियों का खात्मा होगा और इलाके में शांति बहाली हो सकेगी.
सिविक एक्शन कार्यक्रम में ग्रामीणों को ठंड से बचने के लिए कम्बल और गर्म कपड़े दिए गए. वहीं, मलेरिया बुखार से बचने के लिए मच्छरदानी दिया गया. ग्रामीण इलाकों से आये युवाओं और बच्चों को फुटबॉल, वॉलीबॉल और क्रिकेट मैच खेलने के लिए खेलकूद सामग्री और पोशाक दिया गया. ग्रामीणों की मांग पर मनोरंजन के लिए ढोलक, तबला, हारमोनियम और साउंड सिस्टम उपलब्ध कराया गया. मूलभूत सुविधाओं से मरहूम गांववालों को अंधेरे में रात गुजारना पड़ता है, उन्हें अंधेरे से मुक्ति मिल सके इसके लिए सोलर लैम्प्स दिया गया. महिलाओं को साड़ी, शॉल, जूता-चप्पल, बारिश से बचने के लिए छाता और नदियों के आसपास बसे ग्रामीणों को लाइफ जैकेट दिया गया.
इस अवसर पर माडपखांजूर तथा आसपास गांव के बच्चों ने देशभक्ति गीत पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया. आदिवासी समुदाय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. वहां मौजूद अफसरों और ग्रामीणों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया. ग्रामीणों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से बचने और रोकथाम के उपाय बताये गए.
::/fulltext::