Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर. छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड मामले में गठित एसआईटी टीम ने जांच शुरु कर दिया है. टीम ने मामले की पूछताछ के लिए टेप कांड का मास्टरमाइंड फिरोज सिद्दीकी को एसपी आफिस तलब किया गया है. डीएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने देर रात फोन कर आज एसपी ऑफिस बुलाया है. जहां फिरोज से टेपकांड मामले में पूछताछ की जाएगी.
इस संबंध में डीएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है. पूरी जानकारी आपको आज शाम तक मिल जाएगा. बुधवार शाम को डीएसपी अभिषेक माहेश्वरी इस पूरे मामले का खुलासा करेंगे. और किसका नाम सामने आता है इन सबका भी खुलासा हो सकता है.
रायपुर. अपनी सरकार के कामकाज को लेकर भूपेश बघेल सरकार के निशाने पर रहने वाले डॉ. रमन सिंह के ट्विटर में कविता पोस्ट कर कांग्रेस पर तंज कसा था. इसका जवाब कांग्रेस ने ट्विटर के ही जरिए पांच घंटे के भीतर उसी अंदाज में जवाब दिया है.
डॉ. रमन सिंह ने मंगलवार को सुबह 11.31 बजे ट्विटर पर कविता पोस्ट भूपेश बघेल सरकार पर तंज कसते हुए लिखा था कि गरीब परिवारों के लिए उन्होंने 15 साल तक काम किया है अगर यह उनकी नजर में अपराध है तो वे यह काम आगे भी करेंगे. 15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से हमने प्रदेश के गरीब परिवारों व आदिवासी भाइयों-बहनों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर कार्य किए हैं। यदि भूख से व्याकुल गरीब परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था करना @INCChhattisgarh की नज़र में अपराध है तो हो, यह काम मैं आगे भी करूँगा.
इस पर शाम पौने 5 बजे कांग्रेस की ओर से कवितामय शैली में जवाब भी आ गया, जिसमें नान घोटाले की डॉयरी में आए सीएम मैडम के अलावा पनामा पेपर का जिक्र करते हुए पश्चाताप करने की बात कही गई है. कविता में कांग्रेस के हौसले आसमान से भी ऊंचा बताते हुए जनता की बारी आने की बात कही है.
::/fulltext::रांची। खूंटी जिला के अर्की थाना क्षेत्र स्थित बारी गांव के जंगल में आज सुबह हुई मुठभेड़ के बाद फोर्स ने मार गिराए सभी 5 नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है. वहीं गोलीबारी में घायल 1 नक्सली को फोर्स ने गिरफ्तार किया है. फोर्स ने मारे गए नक्सलियों के पास से 2 AK-47, 1 थ्री नॉट थ्री रायफल, 3 पिस्टल बरामद किया है.
सीआरपीएफ की 209 कोबरा बटालियन मंगलवार तड़के सर्चिंग पर निकली थी. इसी दौरान सुबह 6ः30 माओवादियों ने बारी गांव के जंगल में कोबरा बटालियन के ऊपर हमला कर दिया. दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. फोर्स की जवाबी कार्रवाई की वजह से नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए और वो भाग खड़े हुए.
जिसके बाद फोर्स ने सर्च आपरेशन चलाया और गोलीबारी में मारे गए 5 माओवादियों के शव को बरामद कर लिया है वहीं गोली लगने से घायल हुआ माओवादी मौके से भाग नहीं पाया जिसे फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया है. फोर्स ने मारे गए माओवादियों के पास से 2 अत्याधुनिक हथियार AK-47, 1 थ्री नॉट थ्री रायफल, 3 पिस्टल बरामद कर लिया है.
::/fulltext::
रायपुर। युवा कांग्रेस की युवा क्रांति यात्रा अपने अंतिम चरण पर है. यात्रा का समापन 30 जनवरी को दिल्ली में होने जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे लेकर युवा कांग्रेस को बधाई दी है. अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने कहा कि युवा क्रांति की समापन यात्रा पर आवाज बुलंद करने दिल्ली आ रहे हैं. मैं इसके लिए आपको बधाई देता हूं. उन्होंने कहा, “मैं युवा कांग्रेस को युवा क्रांति यात्रा, जिसने 46 दिनों में 22,000 किलोमीटर का सफर तय कर देश में मोदी सरकार की विफलताओं और कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया, 30 जनवरी को आप सब दिल्ली समापन पर आवाज बुलंद करने दिल्ली आ रहे है, मै इसके लिए बधाई देता हूं.”
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले युवा कांग्रेस ने जनता को मोदी सरकार की विफलता बताकर जनता को जागरुक करने के लिए युवा क्रांति यात्रा निकाल रही है. इस यात्रा की शुरुआत 16 दिसंबर को कन्याकुमारी से शुरु हुई थी जो कि दिल्ली में 30 जनवरी को इसका समापन होगा.