Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर. वरिष्ठ कांग्रेस नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह नियमित विमान से एक दिवलीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे गए है. रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल तक छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार रही, लेकिन भाजपा सत्ता भोगी हो गई थी. भाजपा राजनीति नहीं बल्कि व्यापार कर रही थी. चावल वाले बाबा चावल में ही भ्रष्टाचार कर रहे थे. जनता ने उन्हें विरोधी रोल चिन्हित किया है. भाजपा उससे ही नहीं उभर पा रही है.
अखिलेश यादव द्वारा दिए गए प्रियंका के आने से कांग्रेस को फायदा होगा उस बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि अखिलेश जी को धन्यवाद. बहुत दिनों से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की उम्मीद थी मांग थी कि प्रियंका गांधी सक्रिय राजनीति में आए. अब वो सक्रिय राजनीति में आई है उनका स्वागत है.
लोकसभा चुनाव लड़ने पर कहा कि मैंने जीवन में कभी फैसला खुद नहीं किया है. जो पार्टी का फैसला होता है वो स्वीकार रहेगा. साथ ही बाबा रामदेव द्वारा भारत रत्न पुरस्कार को लेकर दिए बयान पर कहा कि रामदेव को मैं संत और कोई बाबा नहीं मानता वह व्यवसायी है. वहीं कैलास विजयवर्गीय द्वारा प्रियंका गांधी को चॉकलेटी वाले बयान पर कहा कि तो मौसमी चटर्जी क्या है.
बता दें कि रायपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दिग्विजय सिंह मंगलवार 28 जनवरी को सुबह 11 बजे इंडिगो के नियमित विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
::/fulltext::रायपुर– कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. राहुल गांधी के दौरे से शिक्षाकर्मियों को बड़ी उम्मीदें है. हजारों शिक्षाकर्मियों ने नया रायपुर के मंच से संविलियन घोषणा की मांग की है. संविलियन की बाट जोह रहे शिक्षाकर्मियों की उम्मीदें भी राहुल गांधी के आने से बढ़ गई है. क्योंकि जो खबरें छन कर आ रही हैं उसके मुताबिक स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने प्रस्ताव में शिक्षाकर्मियों के संविलियन के लिए बजट का प्रावधान करना प्रस्तावित किया है और इस पर अंतिम निर्णय प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेना है.
अब शिक्षाकर्मी चाहते हैं कि जिस प्रकार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने संविलियन की घोषणा की थी उसी प्रकार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के उपस्थिति में मंच से शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा हो और इसके लिए फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से हजारों शिक्षाकर्मी अपील भी कर रहे हैं. इस मुहिम के तहत शिक्षाकर्मी सरकार से अपील कर रहे हैं कि उन्हें वर्ष बंधन की गुलामी से मुख्यमंत्री आजादी दिलाएं. इसके लिए उन्होंने स्लोगन भी तैयार किया है ‘आप से हमारी यही दरकार, वर्षबंधन मुक्त संविलियन करो सरकार’ अब देखना होगा की क्या प्रदेश के मुखिया 28 तारीख को राहुल गांधी की उपस्थिति में प्रदेश के शिक्षाकर्मियों को संविलियन की सौगात देते हैं या नहीं या फिर शिक्षाकर्मियों को अभी और मशक्कत करनी पड़ेगी.
इस पर शिक्षाकर्मी नेता विवेक दुबे ने कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इस मौके पर हम प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से निवेदन कर रहे हैं कि पूर्ववर्ती सरकार ने जो हमें वर्षबंधन की जंजीरों में जकड़ कर बुनियादी सुविधाओं से भी मरहूम कर रखा है और हमें वेतन और अन्य सुविधाओं के लिए भी जो जद्दोजहद करना पड़ रहा है उससे हमें आजादी दिलाए. चुनाव से पहले जन घोषणा पत्र में भी इस बात का स्पष्ट तौर पर उल्लेख किया गया था कि वर्षबंधन को 8 वर्ष से घटाकर 2 वर्ष किया जाएगा इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि भूपेश बघेल अपने इस वादे को राहुल गांधी के मंच से पूरा करेंगे.
::/fulltext::रायपुर। डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन डा0 अशोक कुमार चंद्राकर पं0 दीनदयाल स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के नए कुलपति होंगे। कुलपति डा0 जीबी सिंह के रिटायर होने के बाद से पिछले करीब चार महीने से यह पद खाली था। कुलपति के लिए नौ डाक्टरों एवं मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसरों ने अप्लाई किया था। कुलपति चयन कमेटी ने सभी के बायोडाटा की स्कूटनी कर तीन नामों का पेनल राज्यपाल को सौंप दिया था। आज शाम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने डॉ0 अशोक कुमार चंद्राकर के नाम को ओके कर दिया। इसके बाद राजभवन से उनका आदेश भी जारी हो गया।
::/fulltext::