Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। राजकीय अतिथि गृह पहुना ने आज गुरु शिष्य का आत्मीय मिलन देखा.. एक ऐसा मिलन जहाँ गुरु की भुमिका में दिग्गी राजा थे तो शिष्य थे प्रदेश के CM भूपेश बघेल..। पहुना के बग़ीचे में टहलते दिग्विजय को देख भूपेश बघेल उतरे और आगे बढ़कर पाँव छू लिया.. दिग्गी राजा खिलखिला कर हँसे और उन्होने भूपेश बघेल को बधाई बधाई बहुत बढिया कहते हुए गले से लगा लिया।
दिग्विजय सिंह अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं और आज के दौर के कई सियासी दिग्गजों को उन्होने राजनीति का ककहरा सिखाया है।प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिग्विजय सिंह को अपना राजनैतिक गुरु मानते हैं।
::/fulltext::कोंडागांव. जिला मुख्यालय कोंडागांव नगर के तहसील कार्यालय में जमीन विवाद से संबंधित मामले में न्याय की आस लिए दो वृद्धा पहुंची थीं. महिलाओं को उनके ही सगे भाई ने जमीन हड़पने के लिए लगभग 18 वर्ष पूर्व मृत घोषित कर राजस्व रिकार्ड से उन दोनों सगी बहनों के नाम कटवाकर अपना नाम चढ़वा लिया था.
जब उनके बेटे ने पूरे मामले की जानकारी ली, तो ज्ञात हुआ कि उसके सगे भाई ने ही उनके नाम पर कर्ज लिया था और फिर कर्ज न चुकाना पड़े और जमीन हड़पने की नीयत से यह बताकर कि उनकी दोनों जीवित बहनों की मौत हो चुकी है, राजस्व रिकॉर्ड से अपनी दोनों सगी और जीवित बहनों का नाम कटवाकर पूरी जमीन अपने नाम पर करा ली थी.
जमीन के लालच में आकर अपने ही सगे भाई की चालबाजी की शिकार होने के बाद से वे दोनों वृद्धावस्था, शारीरिक रूप से नि:शक्त होने के बावजूद विभिन्न न्यायालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. पीड़िता मनाय बाई ने बताया कि पिता की ओर से दी गई जमीन में कब्जा करने के लिए उसके सगे भाई ने उन्हें जीते जी मृत घोषित कर दिए जाने के कारण उन्हें अपने आप को जीवित सिद्ध करने के साथ-साथ अपने हिस्से की जमीन को वापस पाने के लिए न्यायालयों के चक्कर लगाना पड़ा. लंबी लड़ाई के बाद अंतत: विभिन्न न्यायालयों से तो न्याय मिल चुका है, अब केवल तहसील न्यायालय का ही मामला अटका हुआ है.
मनाय बाई के बेटे राजू ने बताया कि उसके मामा ने अपनी बहन के नाम पर बैंक से 50 हजार रुपये कर्ज लिया था. बाद में कागजों में हेराफेरी कर उसे मृत बता दिया, इस मामले में अपनी हक की लड़ाई लड़ते-लड़ते उन्हें लगभग 17 साल लग गए हैं.
इस संबंध में एक दूसरे मीडिया हाउस के मुताबिक रितु हेमनानी तहसीलदार ने कहा, “मेरी जानकारी में नहीं है. मैं अभी शहर से बाहर छुट्टी पर हूं. आने पर ही बता सकती हूं कि क्या मामला है. पांच माह ही हुए हैं मुझे यहां आए हुए. ऐसा कोई मामला लंबित होगा तो प्राथमिकता के आधार पर इसका निराकरण शीघ्र करने का प्रयास होगा”.
::/fulltext::रायपुर। आईपीएस एमएल कोटवानी बालोद जिले के नए कप्तान होंगे। गृह विभाग ने आज इसका आदेश जारी कर दिया। बालोद में एसपी का पद 25 दिसंबर से खाली था। आईके ऐलेसेला को नारायणपुर का एसपी बनाने के बाद बालोद में किसी की नियुक्ति नहीं हो पाई थी। न्यूपावरगेमडॉटकॉम के तरकश कॉलम में बालोद को भूली सरकार शीर्षक से इस बारे में एक खबर भी प्रकाशित हुई थी।
कोटवानी इससे पहिले मुंगेली और कांकेर के एसपी रह चुके हैं। अभी वे वीआईपी सिक्यूरिटी में थे। इससे पहले कुछ दिन तक वे सीएम सिक्यूरिटी में भी रहे हैं। सरकार वैसे संडे को भी वर्किंग मोड में है। कल 26 जनवरी था और आज रविवार। कल राहुल गांधी आने वाले हैं। लिहाजा, लोगों का लग रहा था कि राहुल के जाने के बाद ही अब कोई आर्डर निकलेगा। लेकिन, आज रविवार को मंत्रालय खोलकर कोटवानी का आदेश निकाला गया। बताते हैं, गृह विभाग के स्टॉफ को एसीएस होम आरपी मंडल का एक लाईन का मैसेज मिला, तुरंत मंत्रालय पहुंचो। भागते हुए गृह विभाग का स्टाफ मंत्रालय पहुंचा तो मजरा पता चला। फिर, आनन-फानन में नोटशीट तैयार हुई। उसे सीएम का दस्तखत कराने के बाद बालोद एसपी का आदेश जारी कर दिया गया
रायपुर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. छग में वो किसान आभार रैली में हिस्सा लेंगे. प्रदेश में सरकार बनने के बाद ये दूसरा मौका है जब कांग्रेस अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. जिसको लेकर अटल नगर के राज्योत्सव सभा स्थल में ही यह सभा होना है जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है.
राजोत्सव स्थल पर राहुल गांधी सहित बाकी नेताओं के बैठने के लिए भव्य मुख्य मंच बनाया गया है. चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है जिससे की नजर रखी जा सकी. स्थल में लोगों के बैठने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है. तीन अलग-अलग डोम भी बनाये गए है. मुख्य मंच और उसके पीछे सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा.
इस तैयारियों को लेकर सभा स्थल का एसपी और आईजी ने जायजा लिया. किसान सम्मेलन में लगभग एक लाख लोगों के आने की संभावना है. इस रैली में राहुल गांधी सरकार बनाने के लिए किसानों का आभार जताएंगे. वहीं कांग्रेस इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटी हुई है.
::/fulltext::