Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। वो जब भी कुछ कहते हैं.. राजनीति में उनके कहे शब्दों के मायने और संकेत तलाशे जाते हैं.. देश की प्रमुख हिंदी पट्टी में कांग्रेस की सियासत करने वाला ऐसा कोई नही, जो उन्हे ना जानता हो… उनके औरे की अहमियत को ना स्वीकारता हो.. वह शख़्स जो राजनीति की जीती जागती पाठशाला है…वो शख़्स है दिग्विजय सिंह।
दिग्विजय सिंह छत्तीसगढ आए तो निजी दौरे पर..लेकिन जब बात दिग्विजय जैसे शख़्सियत की हो तो मामला निजी कहाँ रह जाता है.. वो आए और आते ही राजनैतिक समीकरण तेज हो गए..वे कई चेहरे जो कांग्रेस से दूर रहे हैं वे अचानक पहुना में नुमाया हो गए.. ना केवल नुमाया हुए बल्कि उनसे दिग्गी राजा की लंबी मंत्रणा भी हुई..कुछ प्रशासनिक चेहरे भी नजर आए.. जिन्हे मौजुदा सरकार में अपने लिए मुक़ाम या कि ठौर की तलाश है..
दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी श्रीमती अमृता सिंह के साथ आए हुए हैं…दिग्विजय सिंह का आत्मीय स्वागत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। सियासत के माहिर खिलाड़ी दिग्विजय सिंह से ख़ास मुलाक़ात की, हमारे स्पेशल सीनियर कॉरेस्पॉंडेंट याज्ञवल्क्य ने.. दिग्विजय सिंह ने हर विषय पर खुलकर राय रखी.. प्रदेश में सत्तानशीं कांग्रेस को चेताया कि वो क्या करे कि बहुमत बना रहे..प्राथमिकता क्या रहे.. और इस पूरे राजनैतिक दौर में वो क्यों मानते है राह मोदी के लिए अब आसान नही है.. और सबसे बढ़कर यह भी कि.. वे यह क्यों कहते हैं कि “सड़क में थे..सडक पे रहेंगे”
घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में कराया गया भर्ती
बस में बैठे थे 80-90 बच्चे, कृष्णावेणी टैलेंट स्कूल की थी बस
गुंटूरु : जिले में एक निजी स्कूल बस के पलट जाने से 10 विद्यार्थी गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिनमें चार की हालत चिंताजनक बताई गई है. करीब 85 विद्यार्थियों को लेकर जा रही कृष्णवेणी टैलेंट स्कूल की एक बस पुल से गुजरने के दौरान पलट कर गिर गई. हादसे में घायल बच्चों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना गुंटूर जिले के वेल्दुर्ति मंडल के मंदाडीगोड़ु गांव के पास की है.
रायपुर। भूपेश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार शाम को होने वाली है। शाम 6 बजे से ये बैठक मंत्रालय में होगी। विधानसभा सत्र के पहले होने वाली ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। खास बात ये है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के दौरे के तुरंत बाद ये बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कुछ बड़े फैसले भी लिए जा सकते है। वहीं बजट के लिए अलग अलग विभागों से आये प्रस्ताव पर भी कैबिनेट में चर्चा होगी और और फिर प्रस्ताव को लेकर फैसला लिया जाएगा। उस से पहले भूपेश बघेल अटल नगर, नया रायपुर के राज्योत्सव परिसर में आयोजित किसान आभार सम्मेलन में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री बघेल सुबह 11 बजे भिलाई-3 मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर राज्य अतिथि गृह पहुंचेंगे। वे यहां से रवाना होकर दोपहर 1.20 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे दोपहर 3 बजे राज्योत्सव स्थल, अटल नगर, नया रायपुर में किसान आभार सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके उपरांत वे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा यहां से रवाना होकर शाम 5.40 बजे मंत्रालय पहुँचेंगे वे शाम 6 बजे से केबिनेट की बैठक लेंगे। वे यहां से रात्रि आठ बजे भिलाई-3 के लिए रवाना होंगे।
::/fulltext::सियासी महाभारत के नए अभिमन्यु हैं राहुल गांधी, क्या इस महागाथा की नायक बन पाएगी कांग्रेस?
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं
रायपुर. आज यानी सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. विधानसभा चुनावों में मिली बेहतरीन जीत के बाद राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ में ये पहला दौरा है. राहुल गांधी के दौरे से जुड़ी तैयारियां का जायजा खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिया है. राहुल गांधी अपने इस दौरे के दौरान नया रायपुर में होने वाले ‘किसान आभार सम्मेलन’ में हिस्सा लेंगे. ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
राहुल गांधी सोमवार को दोपहर सवा दो बजे तक रायपुर पहुचेंगे. फिर वहां से हेलीकॉप्टर से ट्रिपल आईटी हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. इसके बाद ट्रिपल आईटी हेलीपैड से नया रायपुर के लिए रवाना होंगे. नया रायपुर में कांग्रेस अध्यक्ष शाम 4 बजे तक रुकेंगे. इसके बाद 4 बजे से लकेर 4.40 तक वे मंत्रियों और अधिकारियों से बात करेंगे. यहां से शाम 5 बजे वे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सवा पांच बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
किसार आभार सम्मेलन’ के साथ करेंगे चुनाव प्रचार की शुरुआत
दरअसल, विधानसभा चुनाव में मिली जीत का आधार कांग्रेस किसानों को मान रही है और इसी के लिए किसान आभार सम्मेलन के जरिए कांग्रेस एक बार फिर लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने जा रही है. ऐसे में राहुल गांधी के दौरे को और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य सचिव से लेकर डीजीपी सहित पुरा प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है.
::/fulltext::