Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर. दोरनापाल क्षेत्र में नक्सलियों और पुलिस के बीच भुठभेड़ की खबर है, जिसमें पुलिस की ओर से जोरदार जवाब से पस्त नक्सली मौके से फरार हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार, सुकमा के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में 25-30 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी की टीम सर्चिंग पर निकली थी. डब्बाकोंटा, पेंटापाड़ के बीच नक्सलियों से टीम की भिड़ंत हो गई. पुलिस की ओर से की गई जोरदार कार्रवाई से कमजोर पड़े नक्सली मौके से फरार हो गए, सर्चिंग टीम ने मौके से बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की है. इस घटना की पुष्टि सुकमा एसपी जितेंद्र शुक्ला ने की है.
::/fulltext::बगीचा(जशपुर). गरीबों ने प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए अपना कच्चा मकान तोड़कर नया आशियाना बनाने का सपना देखा. किश्त आते ही गांव के सुरेश नाम के ठेकेदार के माध्यम से मकान का काम शुरू कराया, लेकिन अब वह ठेकेदार ही इन गरीबों के सपनों को अधूरा छोड़ दिया है. जिससे आवास का सपना देख रहे हितग्राही ठेकेदार के पीछे घूम रहे हैं और ठेकेदार है कि काम ही नहीं कर रहा. मामला जशपुर जिले के बगीचा का है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबको पक्का घर देने का सपना बगीचा क्षेत्र में चूर-चूर हो रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना बगीचा क्षेत्र में सिर्फ कागजों पर सिमट कर रह गया है. पहाड़ी और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बगीचा में प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए गली गली में ठेकेदार पैदा हो गए है और इन ठेकेदारों के चंगुल फंस कर गरीब अपना घर तक नहीं बना पा रहे है. ऐसा ही एक मामला बगीचा जनपद के पण्ड्रापाठ ग्राम पंचायत में सामने आया है. यहां पिछले तीन साल से पीएम आवास बन रहा है. अब तक सरकार से तीन किश्त का पैसा हितग्राही को मिल चूका है लेकिन घर आज भी अधुरा है. पैसा मिलते ही ठेकेदार सुरेश पैसा अपने खाते में ट्रासफर करा लेता है. वहीं अब हितग्राही अपना पक्का घर बनने का आस छोड़ चुके है.
वहीं इस मामले में बगीचा जनपद सीईओ का कहना है कि हमें आपके माध्यम से जानकारी मिला है. अब तक घर अधूरा क्यों है उसकी जाँच होगी. हालांकि प्रधानमंत्री आवास की मोनिटरिंग का जिम्मा जनपद सीईओ से लेकर ग्राम पंचायत सचिव और आवास मित्र की होती है.
::/fulltext::रायपुर बालिकाओं को सशक्त बनाने लिए समाजिक जागरूकता और सहयोग की जरूरत है। समाज में हर क्षेत्र में महिलाएं आगे आ रही हैं और प्रगति कर रही हैं। उक्त बातें महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा ने कही। अनिला भेंडिय़ा ने 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव में महिला और बाल विकास विभाग और यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थी.
भेंडिय़ा ने कहा कि बालिकाएं अपना अधिकार समझें और अपना हौसला बनाए रखें। राज्य सरकार बेटियों के साथ है, उनकी हर संभव मदद को तैयार है। इसलिए निडर होकर किसी भी परेशानी में आगे आएं। उन्होंने बालिकाओं की सुरक्षा और समानता के लिए कार्य कर रही समाजिक संस्थाओं का अच्छे काम के लिए हौसला बढ़ाया और शुभकामनाएं दी.
इस दौरान समाज कल्याण विभाग की ओर से मठपुरैना में संचालित दृष्टिबाधित स्कूल की मोर-रायपुर थीम गीत वाली छात्राओं, साइबर विशेष मोनाली गुहा, स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों सहित कई स्कूलों के बच्चों को पुरस्कृत किया.
महिला और बाल विकास की आयुक्त सह सचिव डॉ. एम गीता ने बताया कि राज्य सरकार स्कूल जाने से किन्ही कारणों से छूट गई बालिकाओं के स्वास्थ्य की भी चिंता कर रही है। इसलिए इस वर्ष से वजन त्यौहार में किशोरी बालिकाओं के वजन और स्वास्थ्य परीक्षण को भी शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही अब नन्हें बच्चों के साथ-साथ राज्य सरकार समाजिक जागरूकता के लिए यूनिसेफ के सहयोग से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम चलाएगी.
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनमें हीमोग्लोबिन के स्तर, सिकिल सेल एनीमिया और बीएमआई इनडेक्स का परीक्षण किया गया। सामाजिक जागरूकता के लिए रंगसागर कला जत्था, रायपुर के कलाकारों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और आरंग की उपकार पंथी लोक नृत्य कल्याण सेवा समिति अपनी प्रस्तुति दी। यहां बालिकाओं को न्यूट्रिशन इंटरनेशनल संस्था की ओर से एनीमिया और एविडेन्स एक्शन संस्था की ओर से कृमि नाशकों पर जानकारी दी गई.
इसके साथ यहां दुर्गा कॉलेज की एनएसएस की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या के परिणामों के बारे में बताया। इस दौरान विभिन्न स्कलों के विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता, बालिका गृहों की बालिकाएं, विभागीय अधिकारी और सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
रायपुर. साल 2019 के 26 जनवरी को देशभर में 69वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाएगा. जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरु हो गई है. छत्तीसगढ़ के रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर खास सजावट एवं सेल्फी प्वाइंट की झलक बनाई गई है. जो यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर गांधी जी की स्वाच्छता के संदेश को आगे बढ़ाते हुए स्टेचू और पौधे रखे गए है. आने-जाने वाले यात्रियों को आकर्षित करने के लिए रंग बिरंगी लाइट भी लगाई गई है. इसके अलावा गांधी जी की प्रतिमा, दांडी पथ, गांधी जी के तीन बंदर बुरा ना देखो, बुरा ना सुनो, बुरा ना कहो को भी खास अंदाज में लाइटिंग के साथ लगाया गया है. लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. जिसके साथ लोग सेल्फी भी ले सकते हैं. इतना ही नहीं पूरे रायपुर एयरपोर्ट को मेन गेट से लेकर अंदर तक तिरंगा से सजा दिया गया है, तिरंगे का ही गेट बनाया गया है.