Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
कांकेर– शासकीय महा विद्यालय दुर्गुकोंदल के लगभग 100 छात्र-छात्राओं एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल के लगभग 500 बच्चों को यातायात प्रभारी केजुराम रावत ने यातायात संबंधी जानकारी दी. छात्रों को बताया कि साल 2018 में सड़क दुर्घटना में 167 बाइक सवारों की मौत हुई, जिसमें 126 व्यक्तियों ने हेलमेट नहीं लगाया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. हेलमेट को चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए लगाने की समझाइश दी गई.आजकल हेलमेट तो रखते है, लेकिन चालानी के समय पहनते हैं फिर निकाल लेते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. साथ ही बच्चों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद वाहन चलाने की समझाइश दी गई. वाहन चालन के दौरान दो पहिया वाहन में हेलमेट की उपयोगिता के संबंध में बालकों को भी प्रेरित करने समझाया गया.बच्चों को पैदल चलने मोटरसाइकिल से चलने के साथ साथ चार पहिया वाहन चालन के नियम बताए गए. इस दरमियान ड्राइविंग लाइसेंस आरसी बुक पॉल्यूशन बीमा की उपयोगिता संबंधी जानकारी दी गई.सड़क संकेत के बारे में भी जानकारी दी गई. दो पहिया वाहन में तीन सवारी नहीं चलने की समझाइश दी गई. इस दरमियान दुर्गूकोंदल थाना प्रभारी एसके खूंटे, एसडी दास हरीराम पात्र, अजय नेताम, मिथिलेश्वरी, अमन, मनीष, मनोजित, देवेश मेश्राम, गेंद लाल, केशव चंद्र, ओम प्रकाश, मंजू, क्षमा जैन, भारती, सोनू मिश्रा, हेमेंद्र, पदम बहादुर, सीमा पटेल, सुनील सागर व अजय सिंह राजपूत उपस्थित रहे.
::/fulltext::बिलासपुर- रेल प्रशासन ने रेल यात्रियों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए रद्द एक्सप्रेस कोरबा-रायपुर-कोरबा हंसदेव एक्सप्रेस का परिचलान 24 जनवरी से किया जायेगा. इस गाडी का परिचालन कोरबा के स्थान पर गोवरा रोड तक विस्तार किया जा रहा है. इस गाड़ी को गेवरा रोड एवं बिलासपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी एवं 24 जनवरी से 2 फरवरी तक 68745/68746 रायपुर-गेवरारोड-रायपुर मेमू रदद रहेगी.दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के चांपा स्टेशन यार्ड को आधुनिकीकरण एवं चांपा-सारागांव रोड सेक्शन में तीसरी एवं चौथी रेल लाईन परियोजना को जोडने के लिए 7 जनवरी से 2 फरवरी तक नवीनीकरण एवं नॉन इंटरलांकिंग का कार्य किए जाने की घोषणा 5 जनवरी की गई थी.
::/fulltext::मगरलोड. धमतरी जिले के मगरलोड पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रायपुर से बाइक चोरी कर गांव में ग्राहक की तलाश कर बाइक बेचने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. मामला मगरलोड विकासखंड के ग्राम कुंडेल का है.जानकारी के मुताबिक आरोपी तामेश्वर वर्मा (23 वर्ष) कुछ साल पहले राजधानी रायपुर में काम की तलाश में आया हुआ था. लेकिन दोस्तों की गलत संगति और ज्यादा पैसे कमाने के चलते जुर्म का रास्ता चुन लिया. राजधानी में बाइकों की चोरी कर गांव आता और ग्राहकों की तलाश करता था.पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़कर बाइक से कागज मांगे तो वह नहीं दे सका. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी के पास हीरो होंडा सीडी डीलक्स सीजी 04 एएन 7951 और महिंद्रा स्कूटी सीजी 04 एफसी 7052 बरामद किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी तामेश्वर वर्मा को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.
रायगढ़. जिले के स्टेशन चौक में वाहन चेकिंग के दौरान सीएसपी सिद्धार्थ तिवारी से एक युवक की तू तू मैं मैं इतनी बढ़ गई की, शहर के लोग रात में ही एडिशनल एसपी से मुलाकात कर सीएसपी सिद्धार्थ तिवारी की शिकायत की. आम लोगों के साथ रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक और पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल भी मौजूद थे और इन्होंने सीएसपी सिद्धार्थ तिवारी की ऐसी कई घटनाओं का जिक्र किया. जो कुछ दिन पूर्व एक बुजुर्ग ट्रांसपोर्टर को कोतरारोड थाने में तमाचा जड़ दिया था, जिसमें ट्रांसपोर्टरों ने इसकी निंदा की थी मगर ट्रांसपोर्टर अपने काम को करना ही उचित समझा क्योंकि पुलिस से बैर रखकर उन्हें हमेशा किसी ने किसी बात को लेकर परेशान किया जा सकता है. इसलिए अपनी चुप्पी रखना ही उचित समझा.दरअसल मामला यह था कि वाहन चेकिंग के दौरान युवक ने इतना पूछा कि क्या पुलिस वाले कागजात अपने साथ रखते हैं. बस फिर क्या था साहब का पारा सातवें आसमान में चढ़ गया. अपने मातहत कर्मचारी से उन्हें तुरंत गाड़ी में बैठाने का निर्देश दिया और उन्हें थाना ले जाने को कहा. जिससे वहां मौजूद लोग नाराज हो गए और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारों के साथ एसपी ऑफिस रात के 10 बजे पहुंचे और एडिशनल एसपी से शिकायत की. एडिशनल ने कहा कि हम इसकी संज्ञान लेकर दोबारा ऐसी स्थिति ना हो इसकी कोशिश करेंगे. इसमें आप लोगों को अभी सहयोग चाहिए.एक और सीएसपी जिनकी चर्चा पूरे प्रदेश में रही जिन्होंने रायगढ़ बिलासपुर और महासमुंद में अपनी दबंगई दिखा चुके हैं. महासमुंद में तो महिला यहां तक की विधायक को पीटा था. क्या सीएसपी की यही परपीट है या फिर सेवा करना इन का कर्तव्य है. एक तरफ प्रदेश पुलिस पूरे वर्ष भर कई कार्यशाला आयोजित करती है जिससे पुलिस और आम जनता के बीच मधुर संबंधों बने जिससे अपराध के समय विभाग को सहयोग मिल सके और जिले में अमन शांति बनी रहे, लेकिन एक तरफा यह संभव नहीं है. इस पर विभाग के आला अधिकारियों को सोचने की जरूरत है जिससे एक अच्छे समाज की कल्पना हम कर सके.
::/fulltext::