Friday, 07 February 2025

3262::/cck::

7-8 के दरम्यान सेवा अवधि वाले शिक्षाकर्मियों की सूची मांगी...... 

::/introtext::
::fulltext::

रायपुर 7 अगस्त 2018। शिक्षाकर्मियों को एक बार फिर जश्न का मौका मिल सकता है। संकेत है कि राज्य सरकार ने 7-8 के दरम्यान सेवा अवधि वाले शिक्षाकर्मियों की सूची मांगी है। जाहिर है आचार संहिता के पहले उन शिक्षाकर्मियों की लिस्ट सरकार विचार कर सकती है। हालांकि उनकी सूची संविलियन के लिए मांगी गयी है या फिर किसी और प्रयोजन के लिए, ये अभी तक तय नहीं हो पाया है। पंचायत विभाग ने प्रदेश के सभी जिला पंचायत सीईओ और नगर पंचायतों से 7 से 8 साल की सेवा की अवधि और 8 साल के उपर हो चुके शिक्षाकर्मियों की सूची मांगी है।

राज्य सरकार ने प्रदेश भर के शिक्षाकर्मियों के लिए खास फारमेट में ये सूची मांगी है, ताकि उन शिक्षाकर्मियों को अलग-अलग तरीके लिस्ट तैयार की जा सके। आपको बता दें कि कई बार ये मांगे उठ रही थी कि एक या दो महीने से मामूली अंतर से भी संविलियन से कई शिक्षाकर्मी चूक रहे थे, जिसे लेकर सरकार के प्रति उनकी नाराजगी बढ़ती जा रही थी।

कई शिक्षाकर्मियों को ज्वाइनिंग की लेट लतीफी का खामियाजा भुगतना पड़ा था और वो 1 जुलाई की अवधि का वक्त पूरा नहीं कर पा रहे थे। इस मामले में सरकार को इस बात का भी डर सता रहा था कि कोर्ट में मामला चला ना जाये, लिहाजा राज्य सरकार ने इस बात का फैसला लिया है कि तमाम लोगों की सूची मंगायी जाये। जो भी शिक्षाकर्मी संविलियन अवधि के करीब पहुंच गये हैं, उन्हें संविलियन का लाभ दिया जाये। हालांकि अभी ये तमाम बातें सिर्फ अटकलों में हैं, राज्य सरकार की मंशा अभी स्पष्ट नहीं है।

::/fulltext::

3261::/cck::

अजीत जोगी : गठबंधन का सवाल ही नहीं. अगर गठबंधन होता है तो हम क्षेत्रीय पार्टी का धर्म नही निभा पाएंगे......

::/introtext::
::fulltext::
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कांग्रेस से गठबंधन के नाम पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने गठबंधन से इंकार करते हुए कहा कि कांग्रेस से गठबंधन का सवाल ही नहीं. अगर गठबंधन होता है तो हम क्षेत्रीय पार्टी का धर्म नही निभा पाएंगे, जिसे लेकर पार्टी का गठन किया गया है. अजीत जोगी ने ये बयान सागौन बंगले में आयोजित एक प्रेसवार्ता में दिया है.
 
रेणु जोगी के कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ने की इच्छा पर जोगी ने कहा वे स्वतंत्र है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की टिकट से चुनाव लड़ने के लिए नहीं मना पाने के सवाल पर उन्होंने कहा सैकड़ो हजारों लोग माने अगर किसी एक को नहीं मना पाए तब कोई बड़ी बात नहीं. उन्होंने कोरिया जिले में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा पार्टी छोड़कर जाने के सवाल पर कहा कि कुछ लोगों के जाने से फर्क नहीं पड़ता. कुछलोगों के जाने से खबर बनती है सैकड़ों हजारों लोग रोज शामिल हो रहे है जिसकी बात नहीं हो रही. वहीं कांग्रेस से रेणु जोगी जोगी की दावेदारी पर जोगी ने कहा रेणु जोगी आजाद हैं. जिस पार्टी में रहना चाहें रहें. उन्होंने कहा कि रेणु जोगी के खिलाफ भी जनता कांग्रेस का प्रत्याशी उतारा जाएगा.
 
अफवाह से सावधान रहें व्यापारी
 
वहीं व्यापारियों के बीच भूपेश बघेल द्वारा अजीत जोगी को लेकर दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा उनके समय में व्यापारी का विकास हुआ है. लोग दुष्प्रचार और अफवाह से सावधान रहें. मेरे जमाने मे व्यापारियों ने जितनी प्रगति की है. उतनी अब तक नहीं हुई. उस समय धान की मिल बंद हो चुकी थी. मेरी सरकार को नीति की वजह से 700 धान मिल की जगह 1600 धान मिल यूनिट हो चुकी. बिजली के दाम कम हुए थे. उनकी नीति की वजह से आज स्टील उद्योग का देश मे नाम है.  व्यापारियों से दिल से पूछेंगे तो व्यापारी बताएगा कि कितना विकास हुआ है.
 
आपको बता दें कल भूपेश और पुनिया ने व्यापारियों के साथ हुई बैठक में भूपेश बघेल ने बगैर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का नाम लिए कहा कि एक ने गलती की है उसकी सजा कांग्रेस को मत दीजिए. वहीं पुनिया ने भी जोगी का नाम लिए बगैर उन्हें दागदार चेहरा बताते हुए कहा कि दागदार चेहरा अब हमारे साथ नहीं है तो अब आपको किस बात से डर है. पुनिया ने कहा सन् 2000 से  2003 को छोड़कर कांग्रेस ने उद्योगों को आगे बढ़ाने का ही काम किया है. लिहाजा वे कांग्रेस को सपोर्ट करें.
::/fulltext::

3260::/cck::

प्रोफेसर्स  की कमी को लेकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया..... 

::/introtext::
::fulltext::

कांकेर.  जिले के पखांजूर में शासकीय वीर सिंह महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया है. इनके समर्थन में शहर के व्यापारी भी उतर आए है. वो भी अपनी दुकानों को बंदकर सड़क पर उतर गए है.

बता दें कि छात्रों द्वारा कई बार प्रोफेसर्स  की कमी को लेकर शासन-प्रशासन से शिकायत कर चुके है आवेदन कर चुके है पर इनकी मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है.

 

मिली जानकारी के मुताबिक पखांजूर महाविद्यालय में काफी सालों से प्रोफेसर की कमी  है. जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. महाविद्यालय में महज 2 सहायक शिक्षक पदस्थ है और हर साल अतिथि शिक्षकों के भरोसे पढ़ाई कराई जा रही है. छात्र छात्राएं कई बार शिक्षकों की मांग को लेकर गुहार लगा चुके है, लेकिन उनकी मांग नहीं माने जाने से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने आज नगर में रैली निकाली और मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया.

वाहनों का आवागमन रुका

छात्रों के सड़क पर उतर जाने से वाहनों का आवागमन रुक गया है. व्यापारियों और कॉलेज के छात्रों द्वारा चौक को चारों तरफ से घेर लिया है. प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की जा रही है. इनके द्वारा मांग किया जा रहा है कि जब तक मांग पूरा नहीं किया जाएगा विरोध प्रदर्शन चालू रहेगा. इस दौरान विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

ये हैं प्रमुख मांग…

– बायो संकाय की 50 सीट को बढ़ाकर 100 सीट किया जाए.

–  अन्य गतिविधियों (क्रीड़ा, एन.एस.एस रेडक्रॉस इत्यादि) का संचालन किया जाए.

– समस्त कक्षाओं में प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत वृद्वि करने

– एनसीसी का संचालन करने जैसे प्रमुख मांगे शामिल है.

::/fulltext::

3259::/cck::

प्रदेश में आदिवासी सीएम की मांग जोरों पर. बीजेपी ने आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग को सिरे से खारिज कर दिया.....

::/introtext::
::fulltext::
रायपुर। एक तरफ प्रदेश में आदिवासी सीएम की मांग जोरों पर है, खुद आदिवासी समाज सरकार पर अपनी उपेक्षा के आरोप लगाते हुए चुनावी समर में उतरने जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ आदिवासी अंचल से आने वाले और आदिमजाति कल्याण मंत्री केदार कश्यपर ने आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के भीतर आदिवासी सीएम जैसी कोई बात ही नहीं है, हमारी सरकार आदिवासियों के लिए बेहतर काम कर रही है. हालांकि उनसे पहले गाहे ब गाहे पार्टी के भीतर से ही वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय समेत कई आदिवासी नेता आदिवासी सीएम की वकालत कर चुके हैं.
 
आदिमजाति कल्याण मंत्री केदार कश्यप आदिवासी दिवस के कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने इंडोर स्टेडियम पहुंचे थे जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक लेकर कार्यक्रम को भव्य रूप देने दिशा निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की. 10 अगस्त को होने इंडोर स्टेडियम में होने वाले आदिवासी समाज के कार्यक्रम के बहाने आदिवासियों को बीजेपी के पक्ष में रिझाते हुए लामबंद करने के आरोप पर केदार कश्यप ने कहा कि विपक्ष का काम है राजनीति करना और आरोप लगाना. उन्होंने कभी समाज की चिंता नहीं की. इस कार्यक्रम के पीछे कोई राजनीतिक मकसद नहीं है. हमने पहले भी आदिवासी सम्मेलन किया है.
::/fulltext::

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total840914

Visitor Info

  • IP: 3.137.167.79
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

2
Online

2025-02-07