Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर. सरकार ने आज 34 डीएसपी स्तर के अफसरों के ट्रांसफर आर्डर जारी किये हैं। राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के ट्रासफर आर्डर गृह विभाग से जारी हो गये हैं। जिन अफसरों के ट्रांसफर आर्डर जारी हुए हैं, उनमें…
::/introtext::गोविंद राम डीएसपी क्राइम कबीरधाम से डीएसपी क्राइम ब्रांच सरगुजा
जेपीएन सिंह एसडीओपी बिलाईगढ़ से डीएसपी पीएचक्यू
वीरेंद्र कुमार शर्मा को डीएसपी क्राइम रायगढ़ से डीएसपी क्राइम राजनांदगांव
प्रशांत शुक्ला एसडीओपी बीजापुर से सीएसपी राजनांदगांव
गरिमा द्विवेदी को एसडीओपी अंबिकापुर से डीएसपी आईयूसीएडब्ल्यू रायगढ़
अभिषेक सिंह को एसडीओपी गौरेला बिलासपुर से एसडीओपी कोटा बिलासपुर
प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव को डीएसपी आईजी आफिस दुर्ग से एसडीओपी बालोद
जुनाज बड़ा को एसडीओपी रायगढ़ से डीएसपी मुख्यालय सरगुजा
सत्येंद्र पांडेय को डीएसपी रायपुर रेंज से सीएसपी नया रायपुर
श्याम सुंदर शर्मा को डीएसपी अजाक दुर्ग से सीएसपी भिलाई
नवीनशंकर को डीएसपी मुख्यालय बिलासपुर से डीएसपी अजाक दुर्ग
रंजीत एक्का को डीएसपी क्राइम सरगुजा से डीएसपी जिला कोरिया
अशोक वांडेगांवकर को एसडीओपी खरसिया को एसडीओपी गौरेला बिलासपुर
सुरेंद्र साय पैकरा को सीएसपी कोरबा से सीएसपी सिविल लाइन बिलासपुर
अरुण जोशी को डीएसपी कोरबा से सीएसपी उरला रायपुर
गजेंद्र सिंह ठाकुर डीएसपी ट्रैफिक प्रोटोकाल रायपुर से डीएसपी राजनांदगांव
विश्वदीप त्रिपाठी को एसडीओपी कोटा बिलासपुर से सीएसपी कोतवाली बिलासपुर
गीता वाधवानी को एसडीओपी बेमेतरा से सहायक सेनानी आठवीं वाहिनी राजनांदगांव
अशोक जौन पन्ना को डीएसपी बीजापुर से एसडीओपी बीजापुर
माधुरी दिरही को एसडीओपी पाटन दुर्ग से डीएसपी आईयूसीएडब्ल्यू जांजगीर
नेहा वर्मा एसडीओपी धर्मजयगढ़ से डीएसपी रायगढ़
अर्जुन कुर्रे एसडीओपी कुनकुरी से एसडीओपी धर्मजयगढ़
बिनोद कुमार मिंज को डीएसपी महासमुंद हेडक्वार्टर से डीएसपी बलौदाबाजार
मयंक तिवारी को डीएसपी बलरामपुर से सीएसपी कोरबा
मनीष कुमार डीएसपी सरगुजा मुख्यालय से एसडीओपी कुनकुरी
गुरजीत सिंह डीएसपी रायपुर से डीएसपी ट्रैफिक दुर्ग
सतीश ठाकुर को डीएसपी ट्रैफिक दुर्ग से डीएसपी ट्रैफिक प्रोटोकाल रायपुर
मणीशंकर चंद्र डीएसपी ट्रैफिक राजनांदगांव से डीएसपी लाइन रायपुर
दिलीप मित्रा को उप पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार से आईयूसीएडब्ल्यू रायपुर
अनिल तिवारी को डीएसपी बिलासपुर से एसडीओपी सारंगढ़
राकेश जोशी को एसडीओपी बालोद से डीएसपी कार्यालय आईजी दुर्ग
शौकत अली को सीएसपी राजनांदगांव के नगर पुलिस अधीक्षक माना रायपुर
सपना चौधरी को सीएसपी उरला से एसडीओपी खरसिया रायगढ़
संजय तिवारी डीएसपी एस,आईबी रायपुर से एसडीओपी बिलाईगढ़
::/fulltext::इंदौर. निगम कर्मचारी की अकूत संपत्ति देखकर लोकायुक्त के अफसर की आंखे फटी की फटी रह गयी। कर्मचारी के अलग अलग ठिकानों पर हुई छापेमारी में अब तक करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। कर्मचारी का नाम असलम खान है, इदौर जैसे शहर में कर्मचारी के 5 अलीशान बंगले हैं। अब तक की छापेमारी में लोकायुक्त को करोड़ों की अचल संपत्तियों के अलावे 15 लाख रुपये कैश….2 किलो सोना सहित कई पासबुक और संपत्ति के कागजात मिले हैं।
::/introtext::कमाल की बात ये है कि छापेमारी के दौरान 5 लाख रुपये के तो सिर्फ बकरे ही मिले. असलम खान ने घर में एक बेहतरीन होम थियेटर बना रखा था.असलम खान का ये घर अशोका कॉलोनी में हैं. पांचों घरों में एक साथ लोकायुक्त ने कार्रवाई शुरू की. इन मकानों के साथ उसकी देवास और महू के आसपास की ज़मीनें, दो दुकानें, चार घरों के दस्तावेज, लाखों की ज्वेलरी और बैंक अकाउंट की जानकारी मिली है.
असलम ने अधिकांश संपत्ति अपनी पत्नी राहेला के नाम पर बनाई है। माणिकबाग का उसका घर भी पत्नी के नाम है जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा है। लोकायुक्त द्वारा असलम के तीन भाईयों के ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है। असलम का एक भाई निगम का ठेकेदार है।
इसके अलावा एक फ्लैट, तीन चार पहिया वाहन जिसमें एक एसयूवी, एक सेडान कार और एक क्लासिक जीप है. साथ में तीन दो-पहिया वाहन जिसमें बुलट मोटर साइकिल भी शामिल है. असलम को नगर निगम में मात्र 18 हजार रुपए महीने की पगार मिलती है, इसके बाद भी उसका आलीशान बंगला है, जिसमें होम थियेटर भी बना हुआ है. असलम नगर निगम में बेलदार है, लेकिन निगम के भवन अनुज्ञा शाखा में उसका खासा दखल है
::/fulltext::सुकमा .….पूरी रात चलकर नक्सलियों के ठिकाने तक पहुंचे जांबाज जवान, सुबह होते ही नक्सलियों पर टूट पड़े। करीब आधे घंटे के भीतर ही जवानों ने 14 नक्सलियों को मार गिराया। ये आपरेशंस इतना खुफिया था, कि नक्सलियों को थोड़ी सी भी भनक नहीं लगी। जब तक नक्सली संभल पाते, काल बनकर टूटे जवानों ने नक्सलियों को ढ़ेर करना शुरू कर दिया।
::/introtext::ये आपरेशंस कल दोपहर ही लांच किया गया था, जिसमें 200 से जवानों की अलग-अलग टीम को रवाना किया गया था। डीआरजी और एसटीएफ के अलावे CRPF की टीम भी आपरेशंस में शामिल थी। पूरी रात जंगलों में चलते हुए जब सुबह कोंटा के नुलकातुंग गांव पहुंचे … जहां नक्सलियों ने जवानों को देखकर गोलियां बरसानी शुरू कर दी । करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई, जिसमें 14 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया, वहीं 16 हथियार भी भी बरामद किये गये हैं।
जानकारी के मुताबिक 200 से ज्यादा नक्सलियों की मौजूदगी एक कैंप में होने की पुलिस जवानों को मिली थी, इसी सूचना के आधार पुलिस पार्टी को आपरेशंस के लिए भेजा गया था। हालांकि अभी भी नक्सलियों की मौजूदगी इलाके में बतायी जा रही है, लिहाजा जवानों का आपरेशंस अभी भी जारी है।
::/fulltext::