Friday, 07 February 2025

3205::/cck::

दिव्यांगजनों को मतदान के लिए मिलेगी विशेष सहायता : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी.....

::/introtext::
::fulltext::

रायपुर (वीएनएस)। राज्य निर्वाचन कार्यालय के मार्गनिर्देशन में शनिवार को कलेक्टर परिसर रेडक्रास सभाकक्ष में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला लोक शिक्षा समिति रायपुर की ओर से दिव्यांगजन नवीन व भावी मतदाताओं के लिए ’विशेष चुनावी पाठशाला’ का प्रेरक आयोजन किया गया।

छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने मुक बधिर दिव्यांग युवाओें को सांकेतिक भाषा ईन्टरप्रिटर की सहायता से जानकारी देते हुए कहा कि जिनका वोटर आई.डी. कार्ड नहीं बना वह फार्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ दिव्यांगता का प्रमाण पत्र भी लगा सकते। यह ऑनलाइन www.nvsp.in (NVSP Service Portal) में भी दर्ज करायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि बूथवार दिव्यांगजनों की संख्या के अनुसार रैम, व्हील चेयर आदि की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त दिव्यांगजनों को वोट के समय उनकी सहायता के लिए एनएसएस, एनसीसी, स्काउड गाइड से कोई एक सहयोगी बूथ के बाहर मौजूद रहेगा और दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिखाने पर उन्हें लाइन से अलग सीधे वोट देने का अवसर दिया जाएगा। सुब्रत साहू ने कहा कि ’हर मतदान जरूरी है’ इसलिए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होेंने परेशानियां और समस्याओं की भी जानकारी प्राप्त की और उनका समाधान भी सुझाया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. चौधरी ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और जनतंत्रोें में चुनाव सबसे महत्वपूर्ण जरिया है जिससे आप मनचाही सरकार चुनते है। कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे हमारा यह प्रयास है।स्वीप के प्रभारी एवं ए.सी.ओ. डॉ. के.आर. सिंह ने कहा कि निर्वाचन कार्यालय की यह मनसा है कि कोई मतदाता न छूटे इसलिए न सभी दिव्यांगजन जो 01 जनवरी 2018 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं वे पहचान पत्र, निवास पहचान पत्र के साथ फार्म 6 भरकर जमा करें और मतदान की प्रक्रिया में शामिल हो। जिन दिव्यांगजनों को चुनावी प्रक्रिया से संबंधित कोई जानकारी या सहयोग की आवश्यकता होगी तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। उनकी हर संभव सहायता की जाएगी।

विधिक सलाहकार सौरभ चौधरी ने भी संविधान और लोकतंत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सांकेतिक भाषा ईन्टर प्रिटर के माध्यम से दी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव, जिला लोक शिक्षा समिति रायपुर के जिला परियोजना अधिकारी डॉ. संजय गुहे के अलावा जन सामर्थ कल्याण समिति, संकल्प सांस्कृतिक समिति, आर्यन फाउंडेशन का भी विशेष योगदान रहा कार्यशाला में सांकेतिक ईन्टर प्रिंटर के रूप में सुजीत शिशुपाल और राकेश सिंह ठाकुर ने अहम योगदान दिया। मास्टर ट्रेनर चुन्नीलाल शर्मा और डॉ. कामिनी बावनकर ने भी चुनावी पाठशाला के संबंध में जानकारी प्रदान की।

::/fulltext::

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total840871

Visitor Info

  • IP: 18.119.134.140
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

2
Online

2025-02-07