Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर (वीएनएस)। संविदा और नियमित स्वास्थ्य कर्मचारी एक अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल से एनएचएम, संविदा स्टाफ नर्स, संविदा एनएम 102-108 और नियमित ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के अनिश्चितकालीन हड़ताल से प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग के लगभग 520 स्वास्थ्य केंद्रों में ताले लग गए हैं। मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। संध्या रानी मावले ने कहा कि उनकी वेतन विसंगति दूर की जाए और 2200 से 2800 ग्रेड पे लागू किया जाए अन्यथा उनका आंदोलन उग्र होगा और स्वास्थ्य मंत्री निवास और मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।
::/fulltext::सेक्टर-9 अस्पताल में इलाज के बाद दो कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई है। मटेरियल टेस्टिंग लेबोरेटरी में बुधवार रात करीब एक बजे रेल पटरी की गुणवत्ता जांच में करीब 10 कर्मचारी जुटे थे।अचानक फिक्स गैस मॉनीटर से हूटर बजने से भगदड़ मच गई। इस दौरान छह कर्मचारी गैस की संपर्क में आ गए। चार किलोमीटर के दायरे में सर्च के बाद भी अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि गैस का रिसाव कहां से हुआ। आशंका जताई जा रही है कि फर्नेस की चिमनी से गैस रिसाव हुआ होगा। हूटर बजने से बड़ा हादसा टल गया। बीएसपी प्रबंधन का कहना है कि गैस रिसाव के कारणों की जांच की जा रही है।
::/fulltext::रायपुर। शिक्षकों के लिए शर्मिंदगी की वजह बन रहे ऑनलाइन बायोमेट्रिक अटेंडेंस टैब के इस्तेमाल पर रोक लगाने की कवायद शुरु हो गई है. बलौदाबाजार-भाटापारा में टैब के इस्तेमाल पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी गई है. राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक ने आदेश जारी किया है.
आपको बता दें शिक्षकों के अटेंडेंस के लिए स्कूलों में बांटे गए टेबलेट में ऑनलाइन अटेंडेंस के दौरान अश्लील तस्वीरें दिखाई दे रही है. राजधानी सहित राज्य के कई जिलों में इस तरह की शिकायतें सामने आई है. इस दौरान सबसे ज्यादा अपमानित और शर्मिंदगी महिला शिक्षकों को झेलनी पड़ रही है. शिकायत के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.
अश्लील तस्वीर की शिकायत राजधानी दुर्ग, बालोद, जगदलपुर, बलौदाबाजार के बाद से सामने आई है. राजधानी के डूंडा स्कूल में आनलाइन अटेंडेंस के दौरान जब वे बायोमेट्रिक टैब में थंब लगाते हैं उसी दौरान डिस्पले में अश्लील तस्वीरें आने लगती है. बलौदाबाजार के बरता और पलारी के शासकीय स्कूलों के शिक्षकों ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की है.
::/fulltext::बिलासपुर। तखतपुर में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के साथ मारपीट के आरोप में रिमांड पर जेल में बंद मंत्री मोहले के रिश्तेदार व बीजेपी के पूर्व विधायक चोवादास खाण्डेकर के दोनों बेटे की जमानत हो गई है. आरोपी तरुण खाण्डेकर व निक्की खाण्डेकर को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. दोनों के ऊपर पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट के आरोप में मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद से दोनों आरोपी को रिमांड में ले लिया गया था.
बता दें कि मामला 4 जुलाई की रात तखतपुर का है. रात में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी गस्त में थी. उस दौरान पेट्रोलिंग पार्टी में ड्यूटी कर रहे एएसआई, कांस्टेबल के साथ दो आरोपियों ने मारपीट की थी. आरोपी अपने आप को नेता का रिश्तेदार बता कर पुलिस कर्मियों से हाथा पाई की गई. मामले में पुलिस ने 5 जुलाई को तड़के सुबह ही दोनों आरोपी तरुण खाण्डेकर व निक्की खाण्डेकर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मारपीट, शासकीय कार्य मे बाधा सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था, तब से दोनों आरोपी रिमांड पर जेल में थे. हाईकोर्ट ने आज दोनों आरोपी तरुण व निक्की खाण्डेकर को आज जमानत दे दी।
::/fulltext::