Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर (वीएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह गुरुवार को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के परिसर में हरियर छत्तीसगढ़ पौधरोपण महाभियान के तहत आयेाजित वन महोत्सव में स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों और नागरिकों के साथ पौधरोपण किया। डॉ. सिंह ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियर छत्तीसगढ़ महाभियान के तहत इस वर्ष मानसून के दौरान प्रदेश भर में आम जनता की भागीदारी से विभिन्न प्रजातियों के सात करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में कृष्णवट (बड़) का पौधा लगाया, जो औषधीय गुणों से परिपूर्ण है और जिसे मक्खन कटोरी के नाम से भी जाना जाता है। मुख्यमंत्री ने पौधरोपण कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए हरियर छत्तीसगढ़ महाभियान की पट्टिका का अनावरण भी किया।
उन्होंने पौधरोपण के बाद विद्यार्थियों और नागरिकों को पौधरोपण , पर्यावरण और वन्यप्राणी को सुरक्षित रखने और जनमानस में इनके प्रति चेतना जगाने की शपथ दिलाई। डॉ. रमन सिंह ने कहा की पर्यावरण की रक्षा हम सबकी नैतिक जवाबदारी है। पौधारोपण जैसे कार्यो से प्रकृति के प्रति जुडाव बढ़ता है और पृथ्वी को बचाने के लिए हमारी भागीदारी और भूमिका बढ़ती है। उन्होंने कहा वर्षो बाद जब वृक्ष लगाने वाले बच्चें और लगाये गये पौधें दोनों बड़े हो जायेंगे तो लगाने वाले बच्चों को इन्हें देखने में काफी आनंद आएगा और उन्हें सुकून महसूस होगा। मुख्यमंत्री ने कहा इस वर्ष छत्तीसगढ़ में 7 करोड़ पौधों का पौधरोपण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा ऐसे कार्यक्रमों के जरिये आम जनता के बीच पेड़-पौधों के महत्व को लेकर जागरूकता आती है। समाज में पर्यावरण संरक्षण का संदेश जाता है। उन्होंने कहा की राज्य को हरा -भरा बनाने के लिए पौधरोपण के साथ-साथ उनकी सुरक्षा और देखभाल का भी संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, विधायक श्रीचंद सुंदरानी, छत्तीसगढ़ बीज निगम के अध्यक्ष श्याम बैस, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. के एल वर्मा, पीसीसीएफ आर के सिंह और रायपुर के कलेक्टर ओ पी चौधरी उपस्थित थे।
::/fulltext::रायपुर (वीएनएस)। मुख्यमंत्री ने राज्य के कर्मचारियों को चार स्तरीय वेतनमान देने की घोषणा की है। घोषणा का प्रदेश के कर्मचारी वर्ग ने स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। छत्तीसगढ़ पेंशनर्स फेडरेशन के प्रदेश संयोजक वीरेन्द्र नामदेव ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया है। इस घोषणा के क्रियान्वयन से प्रदेश के उन कर्मचारियों को भी फायदा होगा, जो पिछले एक जनवरी 2016 या उसके बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। मुख्यमंत्री ने 1 अगस्त को बिलासपुर में मोबाइल तिहार के दौरान जनसभा में प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को चार स्तरीय वेतनमान देने की घोषणा की है। 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को एक जनवरी 2016 से चार स्तरीय वेतनमान देने का निर्णय लिया है। ये कर्मचारियों की बहुत पुरानी मांग थी। सरकार उन्हें चार स्तरीय वेतनमान देने के लिए 100 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
::/fulltext::विज ने पांच पुलिस थानों के अधिकारियों से की सीधी बात.
रायपुर (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय की तरफ से सीसीटीएनएस योजना के अंतर्गत प्रदेश के पुलिस थानों में नेट कनेक्टिविटी के माध्यम से थानों से ऑनलाइन एफआईआर और वीडियो कांन्फेंस आदि करने की सुविधा होगी। बुधवार को पुलिस मुख्यालय नया रायपुर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके विज ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य के 5 जिलों के 5 थानों में सीधा संवाद किया।
उन्होंने जिला रायगढ़ थाना लैलुंगा, जिला कोरिया थाना चिरमिरी, जिला राजनादंगांव थाना छुरिया, जिला सूरजपुर थाना भटगांव और जिला बलरामपुर के थाना रामानुजगंज से सीधा संवाद स्थापित किया। इस दौरान प्रत्येक थानें में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से आरक्षक स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विज सभी थाना प्रभारियों और सीसीटीएनएस में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। उन्हें पुलिस मुख्यालय से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार की कनेक्टिविटी प्रदेश के सभी थानों में दी जाएगी। वर्तमान में राज्य के कुल 425 पुलिस थानों में से 404 पुलिस थानों को इंटरनेट से जोड़ा जा चुका है। शेष 21 पुलिस थानों इस माह के अंत तक इंटरनेट से जुड़ जाएंगे। अब सभी थानों से ऑनलाइन एफआईआर दर्ज की जा सकेगी और सभी थानों से संवाद स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने बताया पुलिस मुख्यालय के अधिकारी आवश्यकतानुसार किसी भी थाने अथवा वरिष्ठ अधिकारियों से सीधे संवाद स्थापित कर सकेंगे। बलात्कार के अंतर्गत घटित अपराधों में सर्वोच्च न्यायालय ने 60 दिवस के भीतर विवेचना पूर्ण कर न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है, इस संबंध में सीसीटीएनएस योजना के अंतर्गत सिस्टम से 60 दिवस पूर्ण होने के 15 दिवस, एक सप्ताह और 24 घंटे पूर्व संबंधित सीएसपी, थाना प्रभारी और विवेचक को एलर्ट एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। इस वीडियो कान्फ्रेसिंग में एस.सी द्विवेदी, उप पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी सहित पुलिस मुख्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।
::/fulltext::रायपुर (वीएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजधानी रायपुर के माना स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में गुरुवार को दीक्षांत परेड समारोह में इस बात पर खुशी जताई कि इस विद्यालय से नौ महीने का कठिन प्रशिक्षण लेकर कार्य क्षेत्र में जाने वाले 526 आरक्षकों में से 345 महिलाएं भी शामिल हैं। सभी प्रशिक्षित पुरुष और महिला आरक्षकों को छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल की विभिन्न बटालियनों में तैनात किया जा रहा है। डॉ. सिंह ने आरक्षकों को प्रशिक्षण के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी होने पर विद्यालय की ओर से शील्ड, प्रशस्ति पत्र आदि भेंट कर पुरस्कृत किया और सफल प्रशिक्षण पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास में यह पहला अवसर है जब हमारे सशस्त्र बलों में महिलाएं भी शामिल हो रही हैं। प्रशिक्षित होकर पासिंग आउट परेड में शामिल हुए 526 आरक्षकों में 345 महिलाएं और 181 पुरुष शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ के इन बेटे-बेटियों की आंखों की चमक बता रही है कि उनमें गजब का आत्मविश्वास है। डॉ. सिंह ने उन्हें छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने और अपनी वर्दियों का मान सम्मान बनाये रखने भी नसीहत दी। समारोह में पुलिस महानिदेशक ए एन उपाध्याय, होमगार्ड के महानिदेशक गिरिधारी नायक, गृह और वित्त विभाग के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन सहित अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी और नव आरक्षकों के परिवारों के सदस्य मौजूद थे।
::/fulltext::