Friday, 07 February 2025

2952::/cck::

 छत्तीसगढ़ में आप की पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है, लेकिन हमारी मेहनत का रंग अब दिखाई दे रहा है. : गोपाल राय 

::/introtext::
::fulltext::

रायपुर. दिल्ली की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी सत्ता पलट करने के लिए आम आदमी पार्टी पूरा जोर लगा रही है. इसी के मद्देनजर पार्टी के विधायक लगातार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है. आज छत्तीसगढ़ प्रभारी और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय पांच दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे हुए हैं. चंपारण में आयोजित तीन दिवसीय बदलबो छत्तीसगढ़ प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे. गोपाल राय ने एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि हमारी पार्टी छत्तीसगढ़ में सरकार बदलाव की मुहिम पर लगातार काम कर रही है. पार्टी पिछले डेढ़ महीने में जिस तरीके से छत्तीसगढ़ में काम किया है उससे यह पता लगता है कि पार्टी काफी आगे निकल चुकी है.

उन्होंने कहा कि पहले यह कहा जाता था कि छत्तीसगढ़ में आप की पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है, लेकिन हमारी मेहनत का रंग अब दिखाई दे रहा है. और आज भारी संख्या में आप कार्यकर्ता यहां मौजूद है. उन्होंने दिल्ली में अपनी सरकार बनने का उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली में किसी ने नहीं सोचा था कि हमारी सरकार बनेगी, लेकिन सरकार त्रस्त जनता ने हमें चुना है. छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस पार्टी से ज्यादा आप पार्टी से डरी सहमी हुई है. इसीलिए सरकार हमारे नेताओं पर गलत धारा लगाकर गिरफ्तार कर जेल में बंद किया गया था.

मुख्यमंत्री का चेहरा आ सकता है सामने 

गोपाल राय ने आगे कहा कि हमारी पार्टी ने सरकार की विधायकों से 5 साल का हिसाब मांगा था. और जब पार्टी ने विधायकों का घेराव करने पहुंचे तो विधायक अपना घर छोड़कर भाग खड़े हुए. उन्होंने कहा कि पार्टी चंपारण में प्रशिक्षण शिविर का आयोजित करने जा रही है. इसमें चर्चा के बाद घोषणा पत्र के बिंदु क्या होंगे वो निकल कर सामने आएंगे. साथ ही मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इस पर भी चर्चा की जाएगी. और नाम तय करने के बाद मुख्यमंत्री का नाम हाईकमान के सामने रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस आयोजन में तीन बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. छग की शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. शिक्षा का बुरा हाल है. यह सरकार सोची समझी रणनीति का हिस्सा है. सरकार प्राइवेट स्कूलों को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस पर चिंता नहीं करेगी तो इस शिविर में पार्टी आंदोलन को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी.

गठबंधन पर दिया जवाब

गोपाल राय से गठबंधन पर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जो पार्टी हमारे जैसा सोच रखती है. और छत्तीसगढ़ में बदलाव चाह रहा है, उनसे बात की जा रही है. उसके बाद ही गठबंधन पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि शिविर में चर्चा के बाद 30 जुलाई को बनाए गए एजेंडों को मीडिया के सामने रखा जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी अाप नेता और दिल्ली के विधायक छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं.

::/fulltext::

2951::/cck::

कांग्रेस आदिवासी मुद्दों को लेकर एक नए आंदोलन की शुरुआत करने जा रही है. इस आंदोलन का नाम है ‘जंगल सत्याग्रह’.....

::/introtext::
::fulltext::

रायपुर। आदिवासी बाहुल्य राज्य छत्तीसगढ़ की सियासत 29 आदिवासी सीटों के आस-पास ही घुमती है. बीते 3 चुनाव में आदिवासी सीटों पर केन्द्रित राजनीति होती रही है.  आरक्षित 29 सीटों पर लीड 2013 के चुनाव में कांग्रेस की भले ही रही हो लेकिन 2003 और 2008 में भाजपा ने बड़ी बढ़त हासिल कर अपनी सरकार बना ली थी. यही कोशिश अब बीजेपी की ओर से 2018 में फिर से है. लेकिन कांग्रेस बीजेपी की इस कोशिश के बीच अपनी पकड़ को आदिवासी सीटों में और मजबूत करने में लग गई है. कांग्रेस को पता है सत्ता में वापसी आदिवासी सीटों में लीड से मिल सकती है. लिहाजा 2013 से ज्यादा सीटें जीतने कांग्रेस आदिवासी मुद्दों को लेकर एक नए अभियान या कहिए कि आंदोलन की शुरुआत करने जा रही है. इस आंदोलन का नाम है ‘जंगल सत्याग्रह’.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने तय किया है कि आदिवासी सीटों पर जंगल सत्याग्रह चलेगा.  जंगल सत्याग्रह की कमान संभालेंगे आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत भगत. अमरजीत भगत के नेतृत्व में चलने वाले इस अभियान की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. इसे लेकर वरिष्ठ नेताओं के साथ अमरजीत भगत की बैठक भी हो गई है. अमरजीत भगत ने बताया कि जंगल सत्याग्रह में आदिवासी अधिकारों की बात होगी. वन अधिकार कानून को लेकर चर्चा की जाएगी.  विस्थापन और यूपीए सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बातचीत होगी. आदिवासी वर्ग के तमाम नेता सभी 29 सीटों में जाकर आदिवासियों से उनके मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे.

अमरजी भगत ने यह दावा भी किया कि जिस तरह से रमन सरकार ने आदिवासियों के अधिकारों को छीनने, उन्हें जंगल से बेदखल करने, जमीन को लूटने और विस्थापित करने का काम किया है उसका परिणाम इस चुनाव में दिखेगा. 2013 के चुनाव में कांग्रेस को 18 सीटें मिली थी, लेकिन 2018 के चुनाव में कांग्रेस को 20 से अधिक सीटें मिलेगी.

::/fulltext::

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total840662

Visitor Info

  • IP: 3.133.107.95
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

1
Online

2025-02-07