Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर भरोसा करने के बजाय 10 पीड़ित बच्चों को अभिभावक आने साथ घर ले गए।
बिलासपुर। मस्तूरी ब्लॉक के मल्हार स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के आवासीय परिसर में 49 बच्चे डायरिया की चपेट में आ गए हैं। इसमें से 10 गंभीर बच्चों को मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। अन्य बच्चों के उपचार के लिए स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाया गया है। जवाहर नवोदय विद्यालय में स्कूल में 550 बच्चे रहते हैं। मंगलवार को कुछ बच्चों को उल्टी-दस्त की समस्या हुई थी। स्कूल प्रबंधन ने इसे सामान्य बात मानते हुए बच्चों का उपचार करा दिया। इसके बाद बुधवार की सुबह एक साथ दर्जनों बच्चों को उल्टी-दस्त होने लगा। कुछ घंटे के अंदर ही 49 बच्चे बीमार पड़ गए।
आसपास के ग्रामीणों को भी इसकी जानकारी लग गई। इसके बाद 10 गंभीर बच्चों को मस्तूरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई। खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। तत्काल अधिकारी व डॉक्टरों की टीम बिलासपुर से रवाना हुई। इसके बाद स्कूल में दोपहर 12 बजे कैंप लगाकर बच्चों का उपचार किया गया। शाम तक आधे से अधिक बच्चों की स्थिति सामान्य हो गई। फिर भी सावधानी बरतते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया गया है।
दो साल से नहीं हुई टंकी की सफाई
जानकारी के मुताबिक स्कूल की टंकी दो साल से साफ नहीं की गई है। इसी से स्कूल व हॉस्टल में पानी सप्लाई की जाती है। आशंका जताई जा रही है टंकी का दूषित पानी पीने से बच्चे बीमार हुए हैं। पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद डायरिया का वास्तविक कारण सामने आ पाएगा।
चौकीदार भी बीमार
बच्चों के साथ ही स्कूल के चौकीदार को भी उल्टी-दस्त की शिकायत हुई है। हालांकि उपचार के बाद उसकी स्थिति सामान्य होने लगी है। चौकीदार ने बताया कि वह भी टंकी का पानी पीता है, जिसके आसपास काफी गंदगी है।
पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त
स्कूल व हॉस्टल में पानी सप्लाई के लिए बिछाई गई पाइप लाइन कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसकी शिकायत कुछ महीने पहले स्कूल प्रबंधन से की गई थी। क्षतिग्रस्त पाइप लाइन नालियों से गुजरने के कारण पानी दूषित होने की बात कही गई थी। इसके बाद भी सुधार का प्रयास नहीं किया गया।
10 बच्चों को ले गए अभिभावक
डायरिया फैलने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंच गए। बच्चे की हालत देखने के बाद उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर नाराजगी जाहिर की। स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर भरोसा करने के बजाय 10 पीड़ित बच्चों को अभिभावक आने साथ घर ले गए।
कलेक्टर ने दिया जांच का आदेश
घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर पी. दयानंद ने स्कूल में फोन लगाया। वहां से पूरी जानकारी लेने के बाद उन्होंने सीएमओ डॉ. बीबी बोर्डे को तत्काल बच्चों के उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके बाद अमला स्कूल पहुंचा। उन्होंने मामले की जांच का आदेश भी दिया है।
- बीमार बच्चों का उपचार कराया गया है। 10 को मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। वहीं अन्य बच्चों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूल में ही किया जा रहा है। - सुभाषचंद्र कर , प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार
- स्कूल में डायरिया फैलने की जानकारी मिलने के बाद विभाग की टीम ने स्कूल में कैंप लगाया है। लगभग 40 से ज्यादा बच्चों की बीमार होने की जानकारी मिली है। उपचार के बाद स्थिति नियंत्रण में है। - पीके घोष, बीएमओ, मस्तूरी
- डायरिया फैलने की जानकारी के बाद विभाग की टीम को मौके पर भेजी गई है। कैंप लगाकर पीड़ितों को राहत दिया जा रहा है। - डॉ. बीबी बोर्डे, सीएमएचओ, स्वास्थ्य विभाग
::/fulltext::दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले में गुरुवार को नक्सलियों ने रेल यातायात को बाधित करने का प्रयास किया। मिली जानकारी के अनुसार जिले के बचेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेरली के पास नक्सलियों ने रेल ट्रैक के आसपास बड़ी संख्या में पेड़ों को काट दिया और रेल पटरी पर डाल दिया है।
इस कारण से यातायात प्रभावित हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना से ओएचई वायर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में आए दिन नक्सली इस तरह की वारदातों को अंजाम देते रहते हैं।
::/fulltext::मुख्यमंत्री पेंशन योजना में 4227 हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि का होगा वितरण, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में 500 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन, विभिन्न योजनाओं के तहत 6 हजार ग्रामीणों को होगा, एक करोड़ 22 लाख रूपए की सामग्री का वितरण.
रायपुर - मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 27 जुलाई को मुंगेली जिले के विकासखण्ड पथरिया के ग्राम अमोरा में शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ करेंगे। वे इस अवसर पर लगभग 8 करोड़ रूपए कीे लागत से विभिन्न 48 कार्यो का लोकार्पण -भूमिपूजन करेंगे। इनमें 38 लाख रूपए की लागत से पूर्ण हो चुके एक कार्य का लोकार्पण एवं 7 करोड़ 69 रूपए की लागत से बनने वाले 47 विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन शामिल है। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 6 हजार से अधिक ग्रामीणों को विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में लगभग एक करोड़ 22 लाख रूपए की सामग्री का वितरण भी करेंगे।
इनमें मुख्यमंत्री पेंशन योजना में 4227 हितग्राहियों को प्रथम किश्त की पेंशन राशि एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में पांच सौ महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन और लगभग नौ सौ श्रमिकों को श्रम विभाग की योजनाओं में विभिन्न सामग्री और सहायता राशि का वितरण शामिल है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे पुलिस ग्राउण्ड रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे ग्राम अमलीकापा स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे और ग्राम अमोरा में शासकीय महाविद्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात वे शाम 4.30 बजे रायपुर लौट आएंगे।
मुख्यमंत्री जिन कार्यों का लोकार्पण करेंगे उनमें अचानकमार टाईगर रिजर्व के 38 लाख रूपए की लागत से निर्मित इंटरप्रिटेशन सेंटर का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत 83 लाख रूपए की लागत से घुण्डूकापा, खैरी, बछेरा, बैजना, कोकड़ी, कुकुसदा, केवटाडीह, मझरेटा, भिलाई, भटगांव, रौनाकापा, डांड़गांव, जेवरा, टोनहीचुवा, गोइन्द्री एवं लौदा में बनने वाले सी.सी. रोड एवं जल संसाधन विभाग द्वारा 2 करोड़ 56 लाख रूपए की लागत से बनने वाले ग्राम बैजना पथरिया मार्ग पर पुल निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चिन्हांकित 6 गांवों में शुद्ध पेयजल प्रदाय के लिए 94 लाख रूपए की लागत से संबलपुर, भैसामुड़ा, डौकीदह, नेवासपुर, भटगांव एवं कंतेली में आर.ओ. मशीन लगाने के कार्य का भूमिपूजन करेंगे। इसके अतिरिक्त ग्राम गौरव पथ योजना के तहत 3 करोड़ 36 लाख रूपये की लागत से धनगांव गो., खम्हरिया, पदमपुर, अमोरा, ठकुरीकापा, बिरगांव, निरजाम, गिगतरा (एक), गिगतरा (दो), डोड़ा, नागोपहरी, गोरखपुर, सेतगंगा, खैरा सिपाही, बीजातराई, कुकुसदा, कुआगांव, बामपारा, चमारी एवं विचारपुर में बनने वाले सी.सी. रोड सह नाली निर्माण का शिलान्यास और भूमिपूजन करेंगें।
मुख्यमंत्री अमोरा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 500 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन, पांच किसानों को सोलर पम्प, मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत 4227 हितग्राहियों को 14 लाख 79 हजार 450 के प्रथम किश्त की राशि का चेक वितरण राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में 14 हितग्राहियों को सहायता राशि दस परिवारों को आबादी पट्टा और प्रधानमंत्री आवास योजना के 5 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र का वितरण करेंगे। इसके अलावा वे पर्यटकों के भ्रमण के लिए 28 लाख रूपए की लागत से चार स्वसहायता समहों को एक-एक चारपहिया वाहन, एक समूह को 16 लाख रूपए का टूरिस्ट बस, एक सौ किसानों को अनुदान पर स्प्रेयर, सौ किसानो भू-स्वास्थ्य कार्ड, किसान समृद्धि योजना में पांच किसानों को सिंचाई नलकूप स्थापना के लिए एक लाख 97 हजार रूपए का अनुदान, एक सौ किसानों को उड़द और मूंग के मिनीकिट का वितरण करेंगे।
मुख्यमंत्री श्रम विभाग की योजनाओं के तहत दौ सौ श्रमिकों को सायकल, चार सौ श्रमिकों को रेजा-कुली किट, 250 श्रमिकों को राजमिस्त्री किट, 30 श्रमिकों को सिलाई मशीन, 50 श्रमिक परिवारों की कन्या विवाह पर दस लाख रूपए की सहायता राशि का वितरण करेंगे। इसके अलावा श्रम विभाग की योजनाओं के तहत श्रमिकों दुर्घटना मृत्यु पर अंत्येष्टि के लिए तीन हितग्राहियों को 90 हजार रूपए, तीन हितग्राहियों को ई-रिक्शा के लिए डेढ़ लाख रूपए और दस पशुपालकों को चारा बीज मिनीकिट का वितरण करेंगे।
::/fulltext::श्री कोविन्द ने कहा : आदिवासियों के जीवन में बदलाव लाने रमन सरकार की प्रतिबद्धता अनुकरणीय, लगभग 170 करोड़ के 500 बिस्तर वाले मेडिकल कॉलेज अस्पताल भवन का लोकार्पण.
रायपुर- राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने कहा है कि बस्तर के विकास के बिना छत्तीसगढ़ के विकास की और छत्तीसगढ़ के विकास के बिना भारत के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। श्री कोविन्द ने बस्तर सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के जीवन में बदलाव लाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की प्रतिबद्धता को अनुकरणीय बताते हुए इसके लिए उन्हें और राज्य सरकार की पूरी टीम को तथा बस्तर की जनता को बधाई दी है। श्री कोविन्द आज बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर के पास ग्राम डिमरापाल में स्वर्गीय श्री बलिराम कश्यप स्मृति मेडिकल कॉलेज के लिए लगभग 170 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित पांच सौ बिस्तरों वाले विशाल अस्पताल भवन का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा यह अस्पताल भवन आधुनिक चिकित्सा विज्ञान का एक प्रमुख केन्द्र बनेगा। न केवल छत्तीसगढ़ राज्य के लिए बल्कि पूरे देश के लिए चिकित्सा शिक्षा और सेवा का एक उच्चतर मानक स्थापित करेगा।
श्री कोविन्द नेे इस अवसर पर राज्य के 50 लाख लोगों को निःशुल्क स्मार्ट फोन देने के लिए राज्य सरकार की संचार क्रांति योजना का भी शुभारंभ किया। जनसभा में इसका उल्लेख करते हुए श्री कोविन्द ने कहा - पूरे राज्य में 45 लाख महिलाओं और पांच लाख युवाओं को स्मार्ट फोन देने और बड़ी तादाद में मोबाइल टावर लगाने की राज्य सरकार की यह योजना इस क्षेत्र के विकास को एक नया आयाम देगी। यहां की आदिवासी महिलाएं और युवा मोबाइल बैंकिंग के साथ-साथ केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा मोबाइल फोन के जरिये दी जा रही अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। राष्ट्रपति ने कहा - इस योजना में स्मार्ट फोन और मोबाइल टावर की सुविधाओं से कनेक्टिविटी की दृष्टि से बस्तर और बेंगलुरू के बीच का अंतर समाप्त कर देने की क्षमता है। मुझे यह देखकर बहुत खुशी होती है कि देश के ग्रामीण और आदिवासी अंचलों में भी धीरे-धीरे आधुनिक सुविधाएं पहुंच रही है।
श्री कोविन्द ने प्रतीक स्वरूप कुछ हितग्राहियों को मोबाइल फोन देकर शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति के रूप में देश की बागडोर संभालने का एक वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर श्री कोविन्द छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बस्तर संभाग के दो दिवसीय दौरे पर आए थे। आज उनकी बस्तर यात्रा का दूसरा दिन था। संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के पास डिमरापाल की विशाल जनसभा में राष्ट्रपति ने कहा - मेरी दृष्टि में बस्तर के विकास के बिना छत्तीसगढ़ के विकास की और छत्तीसगढ़ के विकास के बिना भारत के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। आदिवासी भाई-बहन हमेशा मेरे चिंतन के केन्द्र में रहते हैं।
तब और आज के बस्तर में जमीन-आसमान का अंतर
उन्होंने कहा बस्तर और आसपास के क्षेत्रों से मैं भलीभांति परिचित हूं। लगभग पन्द्रह-सोलह वर्ष पहले मैं वरिष्ठ आदिवासी नेता श्री बलिराम कश्यप के आमंत्रण पर बस्तर आया था। तब और आज के बस्तर में जमीन - आसमान का अंतर आ गया है। श्री कोविन्द ने कहा - आज और कल के दो दिन के प्रवास के दौरान मुझे एक बदलता हुआ बस्तर देखने को मिला, जहां आज विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज है, अच्छी सड़कें है, इंटरनेट और मोबाइल कनेक्टिविटि है और ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क है। साथ ही अब यहां रेल और नियमित हवाई सेवा भी उपलब्ध हो गई है। इन उपलब्धियों के पीछे जो दृष्टि, संकल्प और कर्मठता है तथा आदिवासी भाई-बहनों के जीवन में बदलाव लाने के लिए जो प्रतिबद्धता है, वह अनुकरणीय है। उन्होंने दंतेवाड़ा जिले के ग्राम हीरानारा के अपने प्रवास और वहां महिला स्व-सहायता समूहों और किसान समूहों की एकीकृत खेती प्रणाली, दंतेश्वरी ई-रिक्शा सेवा, दंतेवाड़ा की एजुकेशन सिटी के आस्था विद्या मंदिर और सझम विद्यालय के बच्चों की प्रतिभा का भी आज की आमसभा में उल्लेख करते हुए उनकी तारीफ की।
राष्ट्रपति ने देशवासियों से किया आव्हान:
साल में एक - दो दिन आदिवासी भाई-बहनों के बीच बिताएं
राष्ट्रपति ने जनसभा में देशवासियों का आव्हान किया कि वे साल में कम से कम एक या दो दिन प्रकृति की गोद में रहने वाले आदिवासी भाई-बहनों के बीच बिताएं, उनके दुःख दर्द को समझें और उनके जीवन को बेहतर बनाने का भरसक प्रयास करें। ऐसा प्रयास करने वाले हमारे देशवासियों को आनंद और संतोष का अनुभव होगा। साथ ही उन्हें आदिवासी भाई-बहनों से, प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर जीवन जीने की उनकी कला को सीखने का अवसर मिलेगा। श्री कोविन्द ने कहा - देशवासी अगर ऐसा कर सकें, तो उन्हें आदिवासियों की जीवन शैली और प्रकृति के साथ जुड़कर जीवन जीने की उनकी कला को देखने और समझने का भी अवसर मिलेगा। राष्ट्रपति ने कहा - देश की आत्मा गांवों में बसती है। यदि हम देश की जड़ों से परिचित होना चाहते हैं, तो हमें गांवों को भी देखना होगा।
राष्ट्रपति भवन पर प्रत्येक नागरिक का अधिकार
श्री कोविन्द ने जनसभा में प्रदेशवासियों को राष्ट्रपति भवन आने का भी न्यौता दिया। उन्होंने जनता से कहा- राष्ट्रपति भवन सिर्फ राष्ट्रपति का निवास या कार्यालय भर नहीं है, बल्कि वह हमारे लोकतंत्र का प्रतीक और देश की धरोहर है। इसलिए राष्ट्रपति भवन पर प्रत्येक भारतीय नागरिक का अधिकार है। वह आप सबका भी भवन है। उन्होंने कहा - मैं चाहूंगा कि आप नागरिक दिल्ली आएं तो राष्ट्रपति भवन भी जरूर पधारें।
छत्तीसगढ़ में महसूस होता है अपनापन
श्री कोविन्द ने कहा - छत्तीसगढ़ ने अपने आदिवासी भाई-बहनों के बीच आकर मुझे हमेशा एक खास तरह का अपनापन महसूस होता है। इसलिए जब आज यहां आने के लिए मुझे डॉ. रमन सिंह जी का आमंत्रण मिला तो उसे स्वीकार करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हुई। श्री कोविन्द ने कहा - यह आमंत्रण स्वीकार करने के पीछे एक कारण और भी था। कल 25 जुलाई को मेरे राष्ट्रपति कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हुआ। मैंने यह निर्णय लिया था कि उस दिन को दिल्ली से दूर, अपने आदिवासी भाई-बहनों और बच्चों के साथ बिताउंगा। इस तरह, बस्तर आने का आमंत्रण स्वीकार करके मुझे अपनी उस इच्छा को पूरा करने का सुअवसर मिला।
श्री कोविन्द ने कहा - बस्तर और आसपास के क्षेत्रों से मैं भलीभांति परिचित हूं। रामकृष्ण मिशन द्वारा नारायणपुर और अबूझमाड़ के दुर्गम आदिवासी इलाकों में काम करने का सेवाभाव मैंने स्वयं अपनी आंखों से देखा है। मई 2017 में , जब मैं बिहार का राज्यपाल था, तब मैं सरगुजा अंचल में आया था। राष्ट्रपति बनने के बाद पिछले वर्ष नवम्बर में मेरा छत्तीसगढ़ आना हुआ था। श्री कोविन्द ने विशाल जनसभा में कहा - ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में तथा छोटे शहरों में रहने वाले, अपेक्षाकृत पीछे रह गए देशवासियों के कल्याण के लिए देश में अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। सबके सिर पर छत हो, इसके लिए गरीब परिवारों को मकान देने और उसमें टायलेट तथा पीने के पानी और बिजली की सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चों के लिए नये-नये स्कूलों की स्थापना की जा रही है। आई.आई.टी और एम्स खोले जा रहे हैं। युवाओं को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें कम ब्याज पर बिना गारंटी लोन देने की व्यवस्था की जा रही है। युवाओं को अपना रोजगार शुरू करने के लिए हर तरह की सहायता दी जा रही है। श्री कोविन्द ने कहा - दंतेवाड़ा के एजुकेशन सिटी में चल रहे युवा बीपीओ में बस्तर क्षेत्र के लगभग एक हजार युवा देश और विदेश की कम्पनियों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यह एक बहुत बड़ा बदलाव है।
नक्सलवाद का हो रहा खात्मा
राष्ट्रपति ने देश के कुछ हिस्सों में नक्सलवाद से भ्रमित होकर कुछ लोगों द्वारा हिंसा और भय का वातावरण उत्पन्न करने के प्रयासों का भी उल्लेख किया और कहा कि हमारी संस्कृति और परम्परा में और हमारे संविधान में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है। मुझे यह जानकर खुशी हो रही हैं कि प्रशासन और समाज के संवेदनशील लोगों ने नक्सलवाद के जाल में उलझे युवाओं का विश्वास जीता है। अब नक्सलवाद का खत्मा हो रहा है। बहुत से भटके हुए लोग, समाज और देश की मुख्य धारा में वापस लौट आए हैं। अहिंसा और विकास के बल पर, हिंसा और आतंक के दुष्प्रभाव को समाप्त करने की दिशा में यह बदलाव प्रशंसनीय है। उन्होंने इस बदलाव के लिए राज्य और केन्द्र सरकार के प्रयासों की सराहना की।
राष्ट्रपति ने धमतरी की स्वर्गीय कुवंर बाई को भी याद किया
राष्ट्रपति श्री कोविन्द ने कहा - गरीबों के हित में केन्द्र और राज्य सरकार के प्रयासों में ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले हमारे अनेक देशवासी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और सामाजिक बदलाव का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। श्री कोविन्द ने इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की स्वच्छतादूत स्वर्गीय श्रीमती कुवंर बाई और कम्प्यूटर साक्षरता के लिए एक आदर्श बन चुकी धमतरी जिले की ही 60 वर्षीय श्रीमती गोविन्दी बाई का जिक्र किया। श्री कोविन्द ने दंतेवाड़ा एजुकेशन सिटी के आस्था विद्या मंदिर की छात्रा कुमारी इंदु मानिकपुरी को मिले अब्दुल कलाम इगनाइट अवार्ड और असम में नौगांव जिले के गरीब परिवार की महिला धावक हिमादास को 400 मीटर की दौड़ में विश्व स्तर पर भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल करने की भी तारीफ की। श्री कोविन्द ने देश की सरहदों की रक्षा के लिए कठिन परिस्थितियों में भी हिम्मत और हौसले के साथ जुटे भारतीय सेना के जवानों की प्रशंसा की । उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में सियाचिन ग्लेशियर की अपनी यात्रा का भी जिक्र किया।
नये युग में प्रवेश कर रहा छत्तीसगढ़: डॉ. रमन सिंह
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेशवासियों की ओर से राष्ट्रपति श्री कोविन्द का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा - राष्ट्रपति के हाथों मेडिकल कॉलेज अस्पताल भवन का लोकार्पण और राज्य सरकार की संचार क्रांति योजना का शुभारंभ तथा दंतेवाड़ा और बस्तर जिले का उनका दो दिवसीय दौरा हम सबके लिए गौरव का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा - राष्ट्रपति के हाथों जगदलपुर में मेडिकल कॉलेज के विशाल अस्पताल भवन के लोकार्पण से बस्तर वासियों का एक सपना पूरा हो रहा है। संचार क्रांति योजना के जरिये छत्तीसगढ़ एक नये युग में प्रवेश कर रहा है। डॉ. रमन सिंह ने अंचल के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री बलिराम कश्यप को याद करते हुए कहा - जगदलपुर में एक सर्वसुविधायुक्त मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण स्वर्गीय श्री कश्यप का भी सपना था, जो आज राष्ट्रपति के हाथों पूरा हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा - राष्ट्रपति श्री कोविन्द ने अपने कार्यकाल की पहली सालगिरह पर बस्तर वासियों को आशीर्वाद देने यहां आए हैं। वे चाहते तो नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह कर सकते थे, लेकिन उन्होंने हमारे बस्तर अंचल में आने का निर्णय लिया। यह आदिवासियों के प्रति और छत्तीसगढ़ तथा बस्तर के प्रति उनकी संवेदनशीलता का परिचायक है। राष्ट्रपति ने बस्तर के बदलते स्वरूप को नजदीक से देखा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया।
कॉलेज खुलने पर स्कूल बंद नहीं होता: डॉ. रमन सिंह
मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज के नये अस्पताल भवन के लोकार्पण का उल्लेख करते हुए कहा कि कुछ लोग यह सवाल कर रहे हैं कि पुराने महारानी अस्पताल का क्या होगा ? डॉ. सिंह ने इस भ्रांति का निराकरण करते हुए कहा कि अगर कहीं कॉलेज खुलता है, तो वहां का स्कूल बंद नहीं हो जाता। इस नये अस्पताल भवन में मरीजों को आधुनिक और बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मिलेगी। डॉ. सिंह ने वहां के डॉक्टरों से कहा कि वे बस्तरवासियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे। इस अस्पताल के सभी डॉक्टर और कर्मचारी बस्तर संभाग के 40 लाख लोगों की आशा की किरण है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना को देश के करोड़ों गरीबों के लिए सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना बताया और कहा कि इसके तहत गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को पांच लाख रूपए तक सहायता मिलेगी।
डॉ. रमन सिंह ने श्री कोविन्द के हाथों राज्य सरकार की संचार क्रांति योजना के शुभारंभ का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना से छत्तीसगढ़ एक नये युग में प्रवेश कर रहा है। यह योजना छत्तीसगढ़ का एक नवाचार है और देश तथा दुनिया के लिए उदाहरण है कि योजना के तहत 50 लाख हाथों में मोबाइल फोन दिया जाएगा। लगभग 45 लाख महिलाओं के हाथों में और पांच लाख युवाओं के हाथों में स्मार्ट फोन होगा। मुख्यमंत्री ने कहा - छत्तीसगढ़ के विकास के नये दरवाजे खुलने लगे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति के दंतेवाड़ा जिले के दौरे की चर्चा करते हुए जनसभा में कहा कि राष्ट्रपति ने वहां वनवासी कल्याण आश्रम के बच्चों के साथ दोना पत्तल में भोजन किया। लगभग 210 एकड़ में विकसित जावंगा की एजुकेशन सिटी को देखा, वहां के बच्चों से मिले। लगभग दो घंटे राष्ट्रपति ने इस शैक्षणिक परिसर में आदिवासी बच्चों के साथ बिताए। उनके लिए और सक्षम विद्यालय के दिव्यांग बच्चों के लिए वह लेपटाप और कम्प्यूटर लैब की सौगात लेकर भी आए। हीरानार के एकीकृत कृषि प्रक्षेत्र में महिला स्वसहायता समूहों और जैविक खेती करने वाले किसानों से मिले, जहां जैविक खाद से 11 प्रकार के चावल की खेती हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा - बस्तर में संचार सुविधा बढ़ाने के लिए 836 किलोमीटर की ऑप्टिकल फाइबर वाली बस्तर नेट परियोजना शुरू की गई है। युवाओं के कौशल उन्नयन के लिए लाइवलीहुड कॉलेज के रूप में दंतेवाड़ा से एक शुरूआत हुई थी, आज प्रदेश के सभी 27 जिलों में लाइवलीहुड कॉलेज चल रहे हैं। कौशल उन्नयन की विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों में चार लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है और उनमें से लगभग ढाई लाख युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार से जोड़ा गया है। प्रारंभ में प्रदेश के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चंद्राकर ने स्वागत भाषण दिया। समारोह में राष्ट्रपति की धर्मपत्नी श्रीमती सविता कोविन्द, प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, वन और विधि मंत्री श्री महेश गागड़ा, लोकसभा सांसद श्री दिनेश कश्यप और जगदलपुर विधायक श्री संतोष बाफना सहित बस्तर संभाग के अनेक जनप्रतिनिधि और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
::/fulltext::