Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
जगदलपुर. सुकमा जिले में माओवादियों के शहीद सप्ताह के पहले ही दिन सीआरपीएफ की 74 वीं बटालियन ने बम बरामद किया है. यह बम जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था. लेकिन जवानों की सतर्कता के चलते नक्सली के इस मंसूबो को पहले ही नाकाम कर दिया गया है. रोड ओपनिंग पार्टी को 5 किलो का आईईडी बम पोलमपल्ली इलाके में मिला है.
बता दें कि माओवादियों द्वारा 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाया जा रहा है. शहीद सप्ताह के पहले दिन बस्तर के प्राय: सभी जिलों सामान्य स्थित बनी हुई है. हालांकि एहतियात तौर पर किरन्दूल से चलने वाली पेसेंजर ट्रैन को किरन्दूल के बजाय सावधानी बरते हये जगदलपुर तक ही चलाया जा रहा.
समाचार लिखे जाने तक दंतेवाडा,सुकमा,बस्तर,कोंडागांव,नारायणपुर,कांकेर जिले मे स्थिति सामान्य है, केवल बीजापुर जिले के भोपालपटनम तहसील मुख्यालय समेत अंदरूनी क्षेत्रो में व्यापक असर देखा जा रहा है. इन क्षेत्रों की दुकानें बन्द हैं और आवागमन भी बंद है.
उल्लेखनिय है कि माओवादी 28 जुलाई से 3 अगस्त तक पुलिस मुठभेड़ में एंव दूसरे घटनाओं में मारे गए साथियो की याद में शहीद सप्ताह मनाते है. इस दौरान माओवादी जगह जगह शहीद स्मारक बना कर साथियों को श्रद्धांजलि देते हैं. माओवादीयों के इस शहीद सप्ताह के पहले दिन जिले के भोपालपटनम ब्लाक मुख्यालय में ज्यादा असर और दहशत देखा जा रहा है. भोपालपटनम ब्लाक मुख्यालय सहित मददेड और अंदरूनी क्षेत्रों की दुकानें पूरी तरह से बन्द है.
बहरहाल भोपालपटनम से बीजापुर एंव बीजापुर से भोपालपटनम के बीच आवागमन बन्द है. इस मार्ग पर कुछ दुपहिया वाहन को छोड़ अन्य वाहन नहीं चल रहे है. भोपालपटनम में कुछ माह पहले भाजपा के युवा नेता की हत्या के बाद से भोपालपटनम ब्लाक में देहशत और भय देखा जा रहा है.
वहीं जिला मुख्यालय से जगदलपुर के बीच नक्सली बन्द का कोई असर नहीं देखा जा रहा है. प्रतिदिन की तरह इस मार्ग पर आवागमन सुचारू रूप से संचालित है. माओवादियों के शहीद सप्ताह को लेकर सम्भाग के सभी जिलों की पुलिस भी अलर्ट है और जिले में गश्त सर्चिंग बढ़ाते हुए माओवादी गतिविधियों पर पैनी नजर बनाये हुई है.
::/fulltext::रायपुर. मुख्य सचिव अजय सिंह ने शासन के समस्त विभागाध्यक्षों, सचिवों, कमिश्नरों और कलेक्टरों को आज एक आदेश जारी किया है. जारी किये गए आदेश के अनुसार अब कोई भी अफसर विधानसभा चुनाव तक विदेश यात्रा नहीं कर सकेंगे. साथ ही अफसरों की छुट्टियों पर भी राज्य सरकार ने रोक लगा दी है. मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक ये आदेश राज्य में पदस्थ सभी आईएस, आईपीएस और राज्य सेवा के समस्त अफसरों पर लागू होंगे. बता दें कि आगामी नवम्बर और दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है. जिसकी प्रशासनिक तैयारी के लिए ये आदेश जारी किया गया है.
::/fulltext::रायपुर - मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में दुनिया की सबसे ऊंची माउंट एवरेस्ट पर्वत चोटी फतह करने वाले छत्तीसगढ़ के प्रथम युवा पर्वतारोही श्री राहुल गुप्ता ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। डॉ. सिंह ने कहा कि अपनी इस उपलब्धि से श्री राहुल ने छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। उन्होंने राहुल को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर लोकसभा संासद श्री लखन लाल साहू, श्री कमलभान सिंह मरावी और डॉ. बंशीलाल महतो भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री को राहुल ने बताया कि इस वर्ष 14 मई को सवेरे 7.20 बजे उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची एवरेस्ट चोटी पर राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा दिया गया तिरंगा झंडा लहराया। एवरेस्ट चोटी पर छत्तीसगढ़ शासन का लोगो भी उन्होंने लहराया।
ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के मुख्यालय अम्बिकापुर निवासी 23 वर्षीय श्री राहुल गुप्ता ने अपने तीसरे प्रयास में हिमालय की 8848 मीटर ऊंची एवरेस्ट चोटी पर पहंुचने में सफलता पायी। राहुल ने 22 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही दल का नेतृत्व किया और बर्फीलें तूफान के बीच 22 दिनों में एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी की। सामान्यतः इसमें 60 दिनों का समय लगता है। राहुल ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2015 में एवरेस्ट पर चढ़ने का प्रयास किया था लेकिन नेपाल में भूकम्प के कारण पर्वतारोही दल वापस आ गया। वर्ष 2016 में उन्होंने एवरेस्ट पर पहुंचने का प्रयास किया था उनका दल 8300 मीटर की ऊंचाई तक पहंुचा लेकिन स्वास्थ्यगत कारणों से फिर वापस लौटना पड़ा। वर्ष 2018 में एवरेस्ट की चोटी पर पहंुचने वाला उनका पहला दल था। वे सातों महाद्वीप के सर्वोच्च शिखरों (7 समिट) सहित पृथ्वी के उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव में भी पहुंचना चाहते हैं।
::/fulltext::रायपुर- राज्य शासन द्वारा सफाई कर्मकारों के लिए गंभीर बीमारी चिकित्सा सहायता योजना शुरू की गई है। योजना के तहत सफाई कर्मकारों को गंभीर बीमारी से पीड़ित होने पर 50 हजार रूपए की चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी। गंभीर बीमारी में किडनी, कैंसर, सिकलसेल, एनीमिया, हृदय रोग, एड्स एवं लकवा को शामिल किया गया है।योजना का संचालन छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल द्वारा किया जाएगा।
इस योजना में लाभ लेने के लिए हितग्राही का छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल में कम से कम 90 दिवस पूर्व का पंजीयन होना जरूरी है। योजना का लाभ 18 से 60 तक वर्ष आयु वाले सफाई कर्मकारों को मिलेगा। सहायता के लिए आवेदन किसी भी चॉइस सेंटर, कम्प्यूटर सेंटर अथवा संबंधित जिले के सहायक श्रमायुक्त के कार्यालय में जाकर वेबसाइट में दिए निर्देशों के अनुरूप आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ संबंधित बीमारी के संबंध में विकास खण्ड चिकित्सा , सिविल सर्जन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का प्रमाण संलग्न करना अनिवार्य है ।
संबंधित चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र में संबंधित बीमारी के चिकित्सा पर होने वाले अनुमानित खर्च का उल्लेख किया जाना आवश्यक है । सफाई कर्मकार गंभीर बीमारी चिकित्सा सहायता योजना के संबंध में श्रम विभाग द्वारा यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से 02 जून 2018 को अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना की कापी श्रमायुक्त कार्यालय, इन्द्रावती भवन, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, नया रायपुर, सभी 27 जिलों के कलेक्टर, सभी जिलों के जिला श्रम कार्यालय, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा तथा नोडल अधिकारी, छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल, नया रायपुर को भेजे गए हैं ।
::/fulltext::