Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर- राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने आज छत्तीसगढ़ के ग्राम जावंगा(दंतेवाड़ा) में राज्य सरकार द्वारा विकसित एजुकेशन सिटी का दौरा किया। इस परिसर का नामकरण छत्तीसगढ़ के निर्माता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया गया है। राष्ट्रपति श्री कोविंद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ वहां पहंुचे। श्री कोविंद ने वहां दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित सक्षम, आवासीय विद्यालय में बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से लड्डू बांटे तथा विद्यालय के बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई। इस मौके पर राष्ट्रपति श्री कोविंद की धर्मपत्नी श्रीमती सविता कोविंद, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा सहित अन्य अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
स्कूल की छात्रा जयंती पेगड़ ने श्री कोविंद का स्वागत करते हुए, उन्हें पूरे परिसर का भ्रमण कराया। श्री कोविंद सबसे पहले फिजियोथेरेपी कक्ष में गए। वहां एक्सरसाइज कर रहे बच्चों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने दृष्टि बाधित बच्चों को म्यूजिकल उपकरण(वाद्ययंत्र) देने एवं बच्चों को कबड्डी किट देने भी कहा। इस दौरान उन्होंने आवासीय परिसर में बच्चों के शयन एवं भोजन कक्ष का अवलोकन किया।
राष्ट्रपति ने श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित और स्पीच थेरेपी कक्ष का भी अवलोकन किया। दृष्टिबाधित बालिका कुमारी कोमला ने भारत के मानचित्र को स्पर्श कर दिल्ली, छत्तीसगढ़ एवं पड़ोसी राज्यों के नाम बताए। भूमेश ने श्रवण बाधित बच्चों की पढ़ाई संबंधी जानकारी के लिए राष्ट्रपति को हेडफोन लगाने का आग्रह किया। बच्चों के आग्रह पर श्री कोविंद ने हेडफोन लगाया। उन्होंने दंतेवाड़ा में दिव्यांग बच्चों के सशक्तिकरण के लिए किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। श्री कोविंद ने दृष्टि बाधित बच्चों के ब्रेल लाइब्रेरी का अवलोकन किया। इस मौके पर बच्चों ने ब्रेल लिपि में लिखा पत्र राष्ट्रपति श्री कोविंद को सौंपा।
::/fulltext::रायपुर- राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद आज दंतेवाड़ा के जावंगा स्थित युवा बीपीओ में काम करने वाले युवाओं से मिलकर अभिभूत हो गए। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र में बीपीओ को देखकर उन्हें दिल से खुशी हुई। राष्ट्रपति ने कहा कि यंहा के युवा शहर के पब्लिक स्कूल से निकलने वाले बच्चों से किसी भी दृष्टि से कमतर नहीं हैं। श्री कोविंद ने बीपीओ में अपनी मुलाकात को यादगार बनाने के लिए राष्ट्रपति भवन से एक बड़ा एल ई डी स्क्रीन भेजने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने उन्हें बीपीओ की स्थापना, उद्देश्य और पूरी कार्य प्रणाली की जानकारी दी। राष्ट्रपति श्री कोविंद ने बीपीओ के अवलोकन के दौरान कोंडागांव जिले के ग्राम कामेला की सुश्री तामता दीवान से उनके काम के बारे में पूछा। सुश्री तामता ने बताया कि बारहवीं पास करने के बाद उन्होंने डीसीए किया। उसके बाद उन्हें यहां जॉब मिल गया और वह यहां खुश है। राष्ट्रपति ने बीजापुर की कुमारी वंदना पानके से बीपीओ के फुलफार्म पूछा। सही जवाब देने पर राष्ट्रपति ने उन्हें शाबाशी दी। उन्होंने ईलमिडी बीजापुर के श्री कार्तिक केजी से भी उनके कार्य के बारे में जानकारी ली।
राष्ट्रपति के साथ के उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सविता कोविंद, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति कल्याण विभाग के मंत्री श्री केदार कश्यप भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति श्री कोविंद ने बीपीओ के सर्वर रूम का भी अवलोकन किया।
उल्लेखनीय है कि इस बीपीओ में छत्तीसगढ़ के 350 युवा काम कर रहे हैं। इस बीपीओ में सिक्स जनरेशन, वेक्सटेक और कार्वी के लिये काम होता है। सिक्स जनरेशन बैंक ऑफ अमेरिका के लिये, वेक्सटेक इंडसइंड बैंक के लिए तथा कार्वी कंपनी उज्ज्वला योजना सहित केंद्र शासन की विभिन्न योजनाओं की डाटा एंट्री का काम करती है। यह बीपीओ दिन और रात दोनों शिफ्ट में काम करता है। यंहा काम करने वालों को हॉस्टल की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
रायपुर. छत्तीसगढ़ के 40 लाख परिवारों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. 15 अगस्त से इन परिवारों को 5 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज देने की पूरी तैयारियां कर ली गई है. आयुष्मान भारत योजना के यह इलाज का लाभ परिवारों को मिलेगा. स्वास्थ्य संचालक श्रीमती रानू साहू ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. सभी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 5 लाख रुपए तक का फ्री ईलाज की सुविधा देने के लिए निजी अस्पतालों से आवेदन मंगाये गये थे जिसमें रायपुर से 152 अस्पतालों से आवेदन प्राप्त हुए हैं. दुर्ग में 37, बिलासपुर में 74, रायगढ़ में 12, राजनंदगांव में 25, जांजगीर-चांपा में 18, कोरबा में 17, सरगुजा में 12 तथा धमतरी में 25 अस्पतालों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं. वहीं इन जिलों के कुल 130 निजी दंत चिकित्सालय ने भी इस योजना में अनुमति के लिये आवेदन किये हैं.
स्वास्थ्य संचालक ने आवेदनों तथा नर्सिंग होम चिकित्सालय आदि का निरीक्षण करते हुए संपूर्ण रिपोर्ट 30 जुलाई तक जमा कराने के निर्देश दिये हैं. 9 जिलों में चिकित्सालयों के द्वारा अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन जिलों में ज्यादा फोकस कर निरीक्षण रिपोर्ट व जरूरी कागजात इकट्ठा करते हुए जानकारी संचालनालय भेजा जाये. भारत सरकार ने हेल्थ स्कीम आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को शामिल करते हुए योजना का लाभ दिया जायेगा. इसके लिये छत्तीसगढ़ में 2011 के सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना के अनुसार करीब 40 लाख परिवारों को योजना के हितग्राही बनाते हुए प्रति परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक के कैश लेस मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा.
::/fulltext::जगदलपुर. रोड ओपनिंग पर निकले जवान नक्सलियों के चंगुल में फंस गए. दरअसल नक्सलियों द्वारा जंगलों में स्पाइक होल छिपाया गया था. जिसकी चपेट में आने से दो जवान फंसकर घायल हो गए है. जिसमें से एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है. डीआईजी आलोक अवस्थी ने इस घटना की पुष्टि की है.
हालांकि किसकी हालत गंभीर है इसका पता नहीं चल सका है. दोनों जवानों को तत्काल वाहन की व्यवस्था कर अस्पताल लाने की कोशिश की जा रही है. जहां दोनों घायलों को जल्द से जल्द इलाज मिल सके. बता दें कि नक्सली अपनी कायराना हरकत से बाज नहीं आ रहे है.
::/fulltext::