Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
जगदलपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गए है. एयरपोर्ट पर सीएम रमन सिंह ने उनका स्वागत किया. मौसम खराब होने की वजह से जगदलपुर एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री रुके हुए है. यहां से राष्ट्रपति कोविंद और सीएम रमन सिंह हेलीकॉप्टर के जरिए दंतेवाड़ा जिले के जावंगा के लिए रवाना हो गए है. वहां से राष्ट्रपति आदर्श ग्राम हीरानार पहुंचकर एकीकृत कृषि प्रणाली से खेती कर रहे किसानों और महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्यों से मिलकर चर्चा करेंगे. इस अवसर पर बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, वन मंत्री महेश गागड़ा, बस्तर सांसद दिनेश कश्यप, जगदलपुर विधायक संतोष बाफना, युवा आयोग के अध्यक्ष कमलचंद भंजदेव, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, जगदलपुर महापौर जतीन जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी, मुख्य सचिव अजय सिंह, कमिश्नर दिलीप वासनीकर, कलेक्टर धंनजय देवांगन, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण सहित जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे.
दन्तेवाड़ा से हिरानार तक पूरा इलाका छावनी में तब्दील है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बस्तर आने वाले चौथे राष्ट्रपति है. राष्ट्रपति दंतेवाड़ा के वनवासी कल्याण आश्रम स्कूल के बच्चों से मिलकर चर्चा करेंगे और उनके साथ राष्ट्रपति सादा भोजन करेंगे. कोविंद दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना के बाद जावंगा स्थित अटल बिहारी वाजपेयी एजुकेशन सिटी परिसर में सक्षम स्कूल के दिव्यांग बच्चों और आस्था विद्या मंदिर के बच्चों से चर्चा करेंगे. इस दौरान सुपर स्मार्ट क्लास में राष्ट्रपति को आठवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा संध्या नेताम 3 मिनट तक पढ़ाएगी.
दन्तेवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि कार्यक्रम नक्सल इलाके में होने की वजह से चप्पे-चप्पे में पुलिस बल की तैनाती की गई है. लगभग 5 हजार पुलिस जवान इलाके में तैनात किए गए हैं. वहीं आने जाने वाली वाहनों की भी तगड़ी चैकिंग की जा रही है.
राष्ट्रपति कोविंद एजुकेशन सिटी में बीपीओ का शुभारंभ करने के बाद चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती का अवलोकन करेंगे. राष्ट्रपति रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 26 जुलाई को जगदलपुर में करीब 11 बजे स्वर्गीय बलिराम कश्यप स्मृति मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित अस्पताल भवन का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वे यहां एक आम सभा को सम्बोधित करेंगे.
::/fulltext::मुंगेली । शासकीय स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अजगर सांप स्कूल के भीतर घूस आया। जिस वक्त सांप स्कूल के भीतर घुसा था उस वक्त बच्चे पढ़ाई कर रहे। सांप के घुसते ही स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया और पढ़ाई कर रहे बच्चे इधर से उधर भागने लगे। जब इसकी जानकारी शिक्षकों को लगी तो, ग्रामीणों की मदद से सांप को स्कूल से निकालकर पास के नदी में छोड़ा गया।
मामला मुंगेली के जरहगांव स्थित शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल का है. स्कूल परिसर में 8 वी कक्षा में सभी बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, इसी बीच एक अजगर सांप कमरा अंदर कब घुसा किसी को पता भी नही चल पाता है. सांप को टेबल के नीचे देख बच्चों के होंश उड़ गए. जिसके बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया. इस दौरान भयभीत बच्चे इधर उधर भागते नजर आए. आनन फानन में घटना की सूचना स्टाफ़ के द्वारा आसपास के ग्रामीणों को दी गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद सब को छकाने वाले उस सांप को पास के ही नदी में खदेड़ा. हालांकि इस घटना से किसी को कुछ नुकसान तो नही हुआ है लेकिन स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए है..
::/fulltext::उत्तर बस्तर (कांकेर)- राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 में छत्तीसगढ़ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय रायपुर के संसोधित प्रावधान के तहत तालाब में डूबने और सर्प काटने से मृत्यु होने पर कलेक्टर टामन सिंह सोनवानी ने 12 लाख आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत कर दिया है। जारी आदेशानुसार तहसील दुर्गूकोंदल के सटेली निवासी 9 वर्षीय सूर्य प्रकाश का तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस सुखूराम नेताम और निर्मला नेताम को 4 लाख रूपएआर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। सटेली के ही 9 वर्षीय सौरभ नरेटी का पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके माता-पिता इंदल नरेटी और श्रीमती लखमी बाई नरेटी को 4 लाख रूपएआर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। भानुप्रतापपुर तहसील के अलवरकला निवासी 40 वर्षीय प्रमिला भुरकुरिया का सर्प काटने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस मोहपाल को 4 लाख रूपए आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर ने निर्देशित कर कहा है कि उपरोक्त मद में आबंटन न होने की स्थिति में आबंटन प्राप्त होने की प्रत्याशा में आहरण करने की अनुमति दिया गया है।
::/fulltext::