Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
::/introtext::
रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह छत्तीसगढ़ की राजनीति के अर्जुन साबित हो चुके हैं. प्रदेश की राजनीति में उनका कद इतना ऊंचा हो चुका है कि उस कद को छूने वाला पार्टी के भीतर कोई दूसरा नेता दूर-दूर तक नजर नहीं आता है. छत्तीसगढ़ की राजनीति के इस अर्जुन ने चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर अपने तरकश से ब्रम्हास्त्र निकाल लिया है. सीएम का यह ब्रम्हास्त्र और कुछ नहीं बल्कि संचार क्रांति योजना (SKY) है. इस योजना के तहत सरकार द्वारा 50 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बांटे जाएंगे. ये स्मार्ट फोन 18 से 60 वर्ष के बीच की महिलाओं और महाविद्यालयीन छात्रों को दिया जाएगा.
1400 करोड़ से ज्यादा की इस योजना का शुभारंभ जगदलपुर से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक नए युग में प्रवेश कर रहा है और 40 लाख महिलाओं के हाथों में स्मार्टफोन होगा. बस्तर की पवित्र भूमि से इसका आगाज हो रहा है.
योजना में ग्रामीण के साथ शहरी महिलाओं को जो मोबाइल दिया जाएगा वो माइक्रोमैक्स कंपनी का भारत टू पल्स 4 जी मोबाइल है, जो 4 इंच की स्क्रीन के साथ 1 जीबी रेम, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी, पांच और दो मेगा पिक्सल का कैमरा, 1700 एमएच की बैटरी होगी। वही विद्यार्थियों को दिए जाने वाला मोबाइल माइक्रोमैक्स के भारत फोर मोबाइल होगा, जिसमें 5 इंच की स्क्रीन, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी, 8 और 5 मेगा पिक्सल कैमरा और 3000 एमएच की बैटरी होगी।
चुनाव से महज 4 से 5 महीने पहले शुरु हुई इस योजना का असर सीधा-सीधा विधानसभा चुनावों में देखने को मिल सकता है. इस योजना को सरकार की 15 साल की एंटी इनकमबैंसी की बड़ी काट के रूप में देखा जा सकता है. इससे पहले रमन सिंह ने अपनी दूसरी पारी के लिए चुनावी रण में उतरने से पहले 1 रुपए किलो चावल और तीसरी पारी के लिए विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटाप और टैब की योजना को लेकर चुनावी मैदान में उतरे थे. जिसका असर चुनावों में देखने को मिला था और इसके साथ ही रमन सिंह ने चुनाव जीतने की हैट्रिक बना ली थी. इस बार सीएम अपने इस ब्रम्हास्त्र के जरिए प्रदेश के लाखों घरों तक सीधा पहुंचने की कवायद में हैं.
पिछले चुनावों में प्रदेश की 90 में से अनुसूचित जनजाति की 29 सीटों में से कांग्रेस को 18 सीट और भाजपा को 11 सीटें हासिल हुई थी. वहीं अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 10 में 9 सीटें भाजपा के पास है जबकि 1 सीट कांग्रेस के पास है.
65 प्लस सीट का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा के लिए अनुसचित जनजाति वोटों को साधना सबसे बड़ी चुनौती है. पार्टी के आला नेता महीने दो महीने में आदिवासी बहुल जिलों का दौरा करते रहे हैं. खुद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह बस्तर के अलावा सरगुजा अंचल का दौरा कर चुके हैं और आदिवासी के घर भोजन भी किए थे प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक आदिवासियों के घर में रुके थे. वहीं पीएम मोदी भी दो बार बस्तर का दौरा कर चुके हैं.
विपक्ष सरकार के 15 साल की एन्टी इन्कमबैंसी को इस बार भुनाने के पूरे प्रयास में है. कांग्रेस समय-समय पर सरकार के खिलाफ आंदोलन भी चला चुकी है. इसी की कड़ी में विकास यात्रा की तर्ज पर पोल खोल यात्रा और विकास की चिड़िया खोजो की शुरुआत की गई थी. लेकिन रमन सिंह के इस ब्रम्हास्त्र का काट कांग्रेस को जल्द ही ढूंढ़ना पड़ेगा नहीं तो पिछले बार की तरह इस बार भी विपक्ष के सत्ता तक पहुंचने की राह कहीं मुश्किल न हो जाए. वहीं कांग्रेस के लिए पार्टी से अलग होकर अलग पार्टी बनाने वाले अजीत जोगी भी एक बड़ी चुनौती के रुप में सामने खड़े हैं.
::/fulltext::बचेली. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बस्तर दौरे के दिन नक्सलियों ने फिर कायरान हरकत की है. जानकारी मिल रही है कि नक्सलियों ने 100 मीटर पटरी उखाड़ दी है,जिससे यात्री ट्रेन जंगलों में खड़े हो गई और यात्रि दहशत में आ गए.प्राप्त जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने अपनी नापाक हरकतों को जारी रखते हुए कामालूर भांसी के बीच तकरीबन 100 मीटर रेल पटरी को उखाड़ दिया है. यहां से यह भी जानकारी मिल रही है कि खंबा नंबर 416 के पास नक्सलियों ने पटरी उखाड़ दी है. जिससे विशाखापटनम से किरंदुल आ रही यात्री ट्रेन कमालूर भांसी के बीच जंगलों में घंटों खड़ी रही. जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल तो बना ही रहा साथ ही उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बता दें की इस इलाके में नक्सलियों ने इससे पहले भी कायरान हरकत कर चुके हैं. आपको बता दें कि नक्सलियों ने पिछले 24 जून को भांसी के पास रेलवे ट्रैक उखाड़ कर मालगाड़ी को डिरेल कर दिया था. इससे तीन इंजन सहित 22 बोगियां बेपटरी होकर क्षतिग्रस्त हो गई थी .इतना ही नहीं मौके पर नक्सलियों ने पर्चा फेंकने के साथ चालक और गार्ड की वॉकी- टॉकी भी लूट लिया था.
गौरतलब है कि नक्सली इन दिनों अपने साथियों की मौत से पूरी तरह बौखलाए हुए हैं. जिसके कारण वो रोज कोई न कोई नापाक हरकत कर रहे हैं. आपको बताते चलें कि आज देश के राष्ट्रपति दंतेवाड़ा के प्रवास पर थे. जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत किया था.
::/fulltext::रायपुर. प्रशासनिक दृष्टिकोण से 10 से अधिक अधिकारियों का तबादला आदेश जारी कर दिया गया है. मंत्रालय से जारी हुए इस आदेश में कई जनपद सीईओ के नाम शामिल हैं. साथ ही डिप्टी कलेक्टर और अपर आयुक्त के नाम शामिल हैं. अफसरों के जारी तबादला आदेश में आनंद मसीह को उपायुक्त राजस्व सरगुजा से रायपुर, एके धृतलहरे को अपर कलेक्टर बालोद से जांजगीर चांपा, बिशेलाला गजपाल को उपायुक्त राजस्व रायपुर से संयुक्त कलेक्टर सरगुजा, प्रमोद कुमार शांडिल्य को सामान्य प्रशासन नया रायपुर से संयुक्त कलेक्टर दुर्ग, पवन कुमार प्रेमी को सीईओ जनपद सरायपाली से डिप्टी कलेक्टर कोंडागांव में नवीन पदस्थापना मिली है.
साथ ही उमाशंकर बंदे को सीईओ जनपद पथरिया से डिप्टी कलेक्टर मुंगेली, देवेंद्र केशरवानी को आरटीओ कार्यालय बिलासपुर से डिप्टी कलेक्टर मुंगेली, विनय कुमार अग्रवाल को सीईओ जनपद देवभोग से प्रबंधन एनआरडीए, अजय किशोर लकड़ा को प्रबंधन एनआरडीए से डिप्टी कलेक्टर बस्तर, अरुण कुमार को सीईओ जनपद नगरी से परियोजना समन्वयक डीएमएफ दुर्ग भेजा गया है.
::/fulltext::