Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। बस्तर में छह जुलाई और समूचे प्रदेश में हफ्तेभर से हो रही बारिश ने जुलाई की औसत बारिश का रिकॉर्ड पार कर लिया है। जुलाई में 468.8 मिमी बारिश होनी चाहिए और अब तक 502.3 मिमी बारिश हो चुकी है। बीते 10 दिन में इतने सिस्टम बने की अब मौसम वैज्ञानियों ने चिंता जाहिर कर दी है कि अगस्त कहीं सूखा में न गुजर जाए।
::/introtext::छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा, मध्यप्रदेश और झारखंड के कुछ इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। उधर बस्तर में छह जुलाई के बाद से सूरज नहीं निकला, पूरा क्षेत्र बादलों से ढंका हुआ है। इसकी सबसे बड़ी वजह है वहां के जंगल। मैदानी इलाकों में बारिश न होने या कम होने का कारण पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, कंक्रीटीकरण है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अब कोई सिस्टम नहीं है, जिसके चलते भारी-अतिभारी बारिश हो। आने वाले पांच दिनों में मौसम सामान्य रहेगा, हल्की बारिश ही होगी।
रविवार को रायपुर में दिनभर बरसात हुई लेकिन सोमवार को सारा दिन मौसम खुला रहा। मौसम वैज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक बादल 250-300 मीटर की ऊंचाई पर हैं, लेकिन हवा की रफ्तार इतनी है कि वे उन्हें उड़ाकर ले जा रहे हैं। यह बादल पड़ोसी राज्यों में बरस रहे हैं।
पूर्वानुमान- दक्षिण-पश्चिम झारखंड एवं उससे लगे ओडीसा और आस-पास बना अवदाब कमजोर हो गया है। अति कम दबाव के क्षेत्र के रूप में उत्तर-पश्चिम झारखंड उसके आस-पास स्थित है।
सोमवार को सर्वाधिक बारिश-
बेमेतरा 101.0 मिमी, सिमगा 84.0 मिमी, कवर्धा 87.0 मिी, जांजगीर 85.5 मिमी, जशपुर नगर 75.0 मिमी, महासमुंद 66.0 मिमी, कोरिया 65.0 मिमी।
स्थिर हो गया है तापमान
लगातार हो रही बारिश और बादलों की वजह से तापमान लुढ़कर 25-27 डिग्री के बीच आ पहुंचा है। जिसके चलते ठंडक का अहसास होने लगा है। दिन में भी हल्की ठंडी हवाएं चल रही हैं।
::/fulltext::रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को नक्सली कमांडर गणपति के नाम पर फोन करने वाले युवक को पकड़ने के बाद सियासत गरम हो गई है। पुलिस ने दावा किया है कि आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से गिरफ्तार सीवी राजू कांग्रेस का कार्यकर्ता है। वह कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने गया था, वहीं से भूपेश बघेल का नंबर मिला। आरोपी के पुलिस की पकड़ में आने के बाद भाजपा ने भूपेश बघेल पर निशाना साधा है।
::/introtext::भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के झूठ की पोल एक बार फिर खुल गई है। फोन करने वाला कोई नक्सली नहीं बल्कि एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ही निकला। अब भूपेश बघेल को बिना देरी किये माफी मांगनी चाहिये।
कौशिक ने कहा कि भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में दावा किया था कि पिछला चुनाव भाजपा ने नक्सलियों की मदद से जीता था। यह एक गैर जिम्मेदाराना कथन था, जो बिना सत्य जाने कहा गया था। कौशिक ने कहा कि भूपेश बघेल का व्यवहार गैर जिम्मेदाराना रहा है।
उन्हें अपने अलोकतांत्रिक व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के दम पर व जनता के आशीर्वाद से सरकार बनाती आई है। हम कांग्रेसियों की तरह नक्सलियों से समर्थन नही मांगते।
वहीं, कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कथित गणपति के फोन मामले में डॉ रमन सिंह की सरकार हर दिन गिरगिट की तरह रंग बदल रही है। पहले कहा फोन करने वाला व्यक्ति विक्षिप्त है और अब कह रहे हैं कि फोन करने वाला कांग्रेसी है।
पहले संबंधित व्यक्ति को पुलिस चिन्हित तो करे। आवश्यकता पड़ने पर आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी से संबंधित व्यक्ति की पहचान सहित पूरी जानकारी कांग्रेस प्राप्त करेगी। सरकार यह बताना तो बंद करे कि कौन कांग्रेसी है या नहीं? राजनीतिक उद्देश्यों से इस मामले में भ्रम फैलाना बंद करें। उन्होंने कहा कि इस बात की पूरी आशंका है कि यह मामला भी कथित सेक्स सीडी मामले की तरह भारतीय जनता पार्टी का ही प्रोडक्शन निकलेगा।
एसआइबी की टीम आज लेकर पहुंचेगी राजू को
डीजी नक्सल आपरेशन डीएम अवस्थी ने बताया कि एसआइबी की टीम आरोपी राजू को लेकर मंगलवार को पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि इस टीम में रायपुर क्राइम ब्रांच के चार पुलिसकर्मियों को भेजा गया था। प्रारंभिक स्तर पर पूछताछ में यह बात सामने आई है कि राजू एक बिजली ठेकेदार है।
::/fulltext::रायपुर। निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। राजनीतिक दल भी जोर आजमाइश में जुट गए हैं। निर्वाचन आयोग ने इस बार मतदान केन्द्रों में मोबाइल फोन लेकर जाना प्रतिबंधित कर दिया है। आयोग ने यह निर्णय इसलिए लिया है ताकि विधान सभा चुनाव की गोपनीयता भंग ना हो। निर्वाचन आयोग चुनाव में वोट के बदले नोट पर भी सख्त है।
::/introtext::ज्ञात हो कि प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव वीवी पैट मशीन से कराया जाएगा। इस मशीन से वोटिंग करने के बाद मतदाताओं को सात सेकंड़ तक पर्ची दिखाई देगी, इससे मतदाता यह देख पाएंगे कि उनका वोट किस पार्टी तथा प्रत्याशी को गया है। ऐसे में यदि मतदाता के पास मोबाइल रहेगा तो वह फोटो खींचकर उसका गलत उपयोग कर सकता है। इसलिए चुनाव आयोग ने मतदान केन्द्रों पर मोबाइल ले जाने से रोक लगा दिया है।
ज्ञात हो कि राज्य में 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 23411 मतदान केन्द्र बनाने की योजना है। पिछले कई चुनावों में राजनीतिक दल ईवीएम मशीनों में छेड़छाड़ के आरोप लगाते रहे हैं। यही वजह है कि चुनाव आयोग ने इस बार सभी ईवीएम मशीनों के साथ वीवी पैट मशीनें भी लगाने जा रहा है। वीवी पैट मशीनों से मतदाता आश्वस्त हो पाएंगे कि उन्होंने जिसे वोट दिया उसे ही वोट गया है। इस बार नए जनरेशन की ईवीएम मशीनें मंगाई गई हैं।
इस मशीन में एक साथ कुल 384 प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह दर्ज हो सकेगा। पहले 64 से ज्यादा प्रत्याशी होने पर एक से ज्यादा मशीन लगानी पड़ती थी। मशीन की खासियत यह है कि वोट डालने के बाद दिखने वाली पर्ची में सीरियल नंबर, प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा।
चुनाव आयोग जरूरत पड़ने पर पर्ची से वोट का मिलान करवा सकेगा। मशीन से यदि किसी प्रकार की गलती हुई तो खुद ब खुद ही अपनी गलती को स्वीकार कर लेगी।
वोट डालने के 7 सेंकेंड तक दिखेगी पर्ची
निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि वीवी पैट मशीन में वोट डालने के बाद 7 सेकंड तक पर्ची दिखेगी, उसके बाद यह बाक्स में गिर जाएगी। इस मशीन का निर्माण भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने किया है। सबसे पहले इसका इस्तेमाल 2013 में नगालैंड के चुनाव में हुआ था।
- विधान सभा चुनाव में मतदान केन्द्रों पर मोबाइल प्रतिबंधित कर दिया गया है। मतदान केन्द्र पर यदि कोई मोबाइल ले जाता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - सुब्रत साहू, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़
::/fulltext::दंतेवाड़ा। वनांचल शिक्षा सेवा प्रकल्प द्वारा संचालित हीरानार के सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रपति दोपहर भोज के साथ बच्चों से चर्चा करेंगे। बच्चे ही उन्हें परोसेंगे। शिक्षा विभाग के देखरेख में करीब एक हजार लोगों के लिए भोजन तैयार किया जाएगा।
::/introtext::इनमें 35 सदस्य राष्ट्रपति भवन से आए मेहमान होंगे। उनके सुरक्षा दस्ता और अधिकारियों को भी बस्तरिया व्यंजन परोसने की योजना है। मेन्यू में यह होगा तीन तरह की सब्जी, दो किस्म की दाल, सुगंधित लोकटीमाछी चावल, बस्तर में पाए जाने वाले प्राकृतिक मशरूम (फुटू), आमट (खटाईयुक्त सब्जी), मीठे में बादशाह भोग चावल की खीर, जैविक कृषि से तैयार पपीता आदि।
चखेंगे मड़िया लड्डू व तीखुर की बर्फी
राष्ट्रपति कोविंद को हीरानार समन्वित कृषि प्रणाली मॉडल विलेज के अवलोकन के दौरान मड़िया (रागी माल्ट) से तैयार लड्डू और तीखुर की बर्फी के साथ नारियल पानी दिया जाएगा। कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा लोकटीमाछी चावल व फुटू दिया जाएगा। अन्य अतिथियों को लोकटीमाछी चावल, सूखा फुटू, शहद, हर्बल सिंदूर, गुलाल का पैकेट भेंट किया जाएगा। छिंद के पत्तों से गुलदस्ता तैयार किया जाएगा।
चंपा के ई-रिक्शा की करेंगे सवार
राष्ट्रपति समन्वित कृषि प्रणाली मॉडल विलेज का अवलोकन ग्राम कासोली की चंपा के ई-रिक्शे पर सवार होकर करेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति की पत्नी सविता कोविंद भी मौजूद रहेंगी। एक अन्य ई-रिक्शा में सीएम डॉ. रमन सिंह व अन्य बैठेंगे। इसका संचालन सविता साहू करेंगी। सविता साहू पीएम नरेंद्र मोदी को जांगला (बीजापुर) में अपने ई-रिक्शा की सवारी करा चुकी हैं।
सुरक्षा पर तैनात रहेंगे पांच हजार जवान
दंतेवाड़ा प्रवास पर पहुंच रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा में पांच हजार जवानों की फौज जिले में तैनात रहेगी। आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा जिला बल और डीआरजी के जवान भी दंतेवाड़ा, गीदम से लेकर बारसूर तक सादे वर्दी में रहेंगे। हेलीकॉप्टर और ड्रोन से इलाके की निगरानी होगी।
::/fulltext::