Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
भिलाई। शिवनाथ तट पर सोमवार सुबह श्री चंद्रप्रभ तीर्थ की स्थापना पर भगवान पार्श्वनाथ और सुब्रतनाथ के साथ भगवान चंद्रप्रभ की 21 फीट 3 इंच प्रतिमा स्थापित की गई। 11 हजार मंत्रोच्चार के बीच यह प्रतिमा स्थापना हुई। यह प्रतिमा पद्मासन मुद्रा में देश की सबसे बड़ी प्रतिमा है।
::/introtext::पार्श्व तीर्थ नगपुरा तीर्थ के बाद प्रख्यात जैन तीर्थों की सूची में अब दुर्ग का नाम भी शामिल हो जाएगा। देशभर से भगवान चंद्रप्रभ के अनुयायी स्थापना उत्सव में शामिल हुए। श्री दिगंबर जैन पंचायत द्वारा आयोजित स्थापना उत्सव सुबह छह बजे से ही शुरू हो गई।
श्री 1008 भगवान चन्द्रप्रभ भगवान की प्रतिमा श्री नसिया जी में विराजमान हुई। मंत्र जाप के बाद हवन व पूजन हुआ। उसके बाद पटेल चौक में कमल पाटनी परिवार द्वारा भगवान चन्द्रप्रभ की मूर्ति का अनावारण किया गया।
श्री दिगंबर जैन मंदिर से अनिता बाकलीवाल, ममता पाटनी, मीना पाटनी, शीतल गोधा द्वारा घट यात्रा प्रारंभ हुई जो पटेल चौक में भगवान की शोभायात्रा के साथ प्रारंभ होकर गंजपारा चौक होते हुए नसिया जी तीर्थ क्षेत्र में पहुंची। मूर्ति के दर्शन के लिए कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व अन्य प्रांतों से लोग शोभायात्रा में शामिल हुए।
वेदीशुद्धि के साथ हुई प्रतिष्ठा
इस दौरान वेदी शुद्धि का कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में स्वर्ण व चांदी के स्वातिक की प्रतिष्ठा हुई। ओमलता बोहरा परिवार द्वारा वेदी में भगवान के नीचे पारा डाला गया। कार्यक्रम में विधायक अरूण वोरा, प्रताप मध्यानी, सोहन जैन, ऋषभ जैन, धीरज बाकलीवाल, कमल पाटनी, ज्ञानचंद पाटनी, महावीर गंगवाल व महिला मंडल आदर्श महिला मंडल की समस्त सदस्य उपस्थित रहीं।
आज के कार्यक्रम में मंच संचालन जिनेन्द्र पाटनी ने किया। मौके पर राकेश छाबड़ा, दिलीप बाकलीवाल, पंकज छाबड़ा, अनिल गोधा, संदीप लुहाड़िया, मनोज बाकलीवाल, रमेश सेठी, सुनील लुहाड़िया, राकेश सेठी, का योगदान रहा।
बिजौलिया पत्थर से बनी है मूर्ति
चंद्रप्रभ भगवान की 21 फीट 3 इंच की मूर्ति के प्रदाता देवेन्द्र सजल काला परिवार है। इन्होंने यह मूर्ति श्री नसिया जी तीर्थ क्षेत्र को प्रदान की है। ज्ञातव्य हो कि मूर्ति बिजौलिया पत्थर की बनी है। कार्यक्रम के दौरान सुबह व शाम वात्स्ल्य भोजन समाज द्वारा रखा गया था। सायंकाल के भोजन के दाता धूपचंद, अनिल छाबड़ा व भोजन प्रभारी अजय सेठी, ज्ञानचंद गंगवाल व दीपक लुहड़िया थे।
पूजन कार्यक्रम के उपरांत मूर्ति रखने का कार्य सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुआ था, लेकिन मूर्ति का वजन लगभग 80 टन होने के कारण शाम 4 बजे मूर्ति विराजमान हो पायी। मूर्ति विराजमान होने पर समस्त समाज भावविप्ल हो गया था। दिगंबर जैन समाज के समस्त व्यापारियों ने अपने व्यापार बंद कर रखा।
बाउंड्रीवाल के लिए की 11 लाख की अनुशंसा
विधायक अरुण वोरा सोमवार को दिगम्बर जैन खण्डेलवाल पंचायत दुर्ग द्वारा आयोजित चन्द्रप्रभ भगवान की स्थापना रैली में शामिल हुए और दिगंबर जैन समाज की मांग पर तत्काल 11 लाख रुपए के बाउंड्रीवाल निर्माण को स्वीकृति दी।
::/fulltext::नई दिल्लीः धमतरी जिले के कोतवाली थाना इलाका अंतर्गत शांति कॉलोनी के बारदाना गोदाम में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. गोदाम की खिड़कियों और रोशनदानों से उठती आग की लपटें देखकर पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते गोदाम में आग इतनी फैल गई गई कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया. गोदाम में लगी आग देखते ही आस-पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने पहले तो बाहर से ही आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तब टीम ने जेसीबी के जरिए दीवार तोड़ी. दीवार तोड़ने के 4 घंटे बाद ही आग पर काबू पाया जा सका. बता दें गोदाम करीब 4 हजार वर्गफीट में बना है. जिसमें करीब 25 लाख से अधिक का माल था. जो कि पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है.
::/introtext::पुलिस ने शॉर्ट सर्किट की आशंका जाहिर की
- वहीं आग की खबर मिलते ही राहत कार्य के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. हालांकि पुलिस को अभी तक गोदाम में आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस ने आग लगने के कारण पर आशंका जाहिर करते हुए शॉर्ट सर्किट को इसका कारण बताया है.
- पुलिस के मुताबिक अभी तक आग के कारणों का सही से पता नहीं चल पाया है, लेकिन हमें अंदेशा है कि शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकता है. वहीं जानकारी के मुताबिक गोदाम में आग लगने के कारण 25 लाख से अधिक का नुकसान हो गया है.
आग के चलते 25 लाख से अधिक का माल जलकर खाक
- दरअसल, धमतरी के सिहावा चौक के पास स्थित शांति नगर कॉलोनी में मौजूद एक गोदाम में अचानक आग लग गई. सुबह के करीब 7 बजे जब लोग बाहर निकले तब उन्हें गोदाम से धुआं निकलता दिखाई दिया. जिसके बाद कॉलोनी के लोगों ने इसकी जानकारी गोदाम के मालिक को दी.
- गोदाम के मालिक ने जब जाकर गोदाम का शटर खोला तब तक आग पूरे गोदाम में फैल चुकी थी. गोदाम में लगी आग देखने के बाद गोदाम के मालिक ने इसकी सूचना दमकल की टीम को दी. मौके पर पहुंची दमकल की टीम कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा पाई.
रायपुर- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज रात यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ ईरानी जमात के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की और उन्हें जमात की ओर से ‘छत्तीसगढ़ रत्न’ अलंकरण से सम्मानित किया। प्रतिनिधि मंडल ने कहा-राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में विगत कई पीढि़यों से झुग्गी झोपडि़यों में खाना-बदोश जिंदगी गुजार रहे 112 ईरानी परिवारों को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विशेष पहल पर बीएसयूपी योजना के तहत यहां वार्ड नंबर-26 (कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड) में एक साफ-सुथरी कॉलोनी की सौगात मिली है, जहां पक्के मकानों के साथ सीसी रोड, बिजली और पानी की भी सुविधा दी गई है। इन परिवारों के लगभग 500 सदस्यों को इसका लाभ मिल रहा है।
ईरानी जमात के प्रतिनिधि मंडल ने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि डॉ. रमन सिंह छत्तीसगढ़ के सभी समाजों की अंतिम पंक्ति के लोगों की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं। ईरानी जमात उन्हें इसके लिए ‘छत्तीसगढ़ रत्न’ अलंकरण से सम्मानित कर रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि रायपुर शहर में मुख्यमंत्री की पहल पर निर्मित ईरानी कॉलोनी का नामकरण एकात्म मानववाद के प्रवर्तक दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर किया गया है। डॉ. रमन सिंह ने प्रतिनिधि मंडल से कहा कि ईरानी जमात को छत्तीसगढ़ में निवास कर रहे ईरानियों की नई पीढ़ी की शिक्षा और उनके कौशल उन्नयन पर ध्यान देना चाहिए ताकि उनके बच्चे अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और विभिन्न व्यवसायों में हुनरमंद बनकर रोजगार और स्व-रोजगार हासिल कर आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने ईरानी बालिकाओं की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा-इसके लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत उन्हें हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने जमात के ज्ञापन पर उनकी नई कॉलोनी में अहाता निर्माण के लिए भी सहयोग का वादा किया। ईरानी जमात के प्रतिनिधि मंडल में पेश इमाम, हाजी मौलाना हसन अब्बास, जमात के संरक्षक श्री मोहम्मद शमीम, अध्यक्ष श्री यावर युसुफ अली, महासचिव डॉ. हाजी मोहसिन अली सुहैल, सह सचिव श्री शहाबुद्दीन जाकिर सहित सर्वश्री हुसैन अली, मोहम्मद हसन, अमान एजाज, वसीम भाई, प्रीतम भाई और अलताफ सुलेमान भी शामिल थे।
डॉ. रमन सिंह ने उनसे चर्चा के दौरान यह जानकर खुशी जतायी कि ईरानी परिवारों के कुछ युवाओं ने हायर सेकेंडरी और कॉलेज की भी पढ़ाई की है। उन्होंने ईरानी जमात के प्रतिनिधि मंडल से छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में निवास कर रहे ईरानियों का भी हाल-चाल पूछा। ईरानी जमात रायपुर के अलावा जिला मुख्यालय बिलासपुर में 120, रायगढ़ में 100, अम्बिकापुर में 90, कवर्धा में 15 और दुर्ग में 25 से 30 परिवार निवास कर रहे हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि वास्तव में ईरानी लोग छत्तीसगढ़ में काफी मेहनत से जीवन-यापन कर रहे हैं। वर्षों बाद उन्हें रायपुर शहर में एक स्थायी कॉलोनी मिली है। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल से चर्चा के दौरान अपने गृहनगर कवर्धा में रहने वाले कुछ ईरानी परिवारों का भी हाल-चाल पूछा।
::/fulltext::कोरबा. शहर में हर दिन सियासत नई करवट लेती है, नया रंग दिखाती है. इसी कड़ी में आज भाजपा और जेसीसीजे के नेता एक मंच पर नजक आए. भले ही प्रदेश की राजनीति में भाजपा और जोगी कांग्रेस एक दूसरे के विरोधी हों लेकिन कोरबा में कांग्रेसी मेयर के खिलाफ हल्लाबोलने के लिए दोनों पार्टी के नेता न केवल एकजुट हुए बल्की मंच भी साझा किया. दोनों पार्टी के नेता सुबह से शहर निगम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
दरअसल कोरबा नगर पालिक निगम में कांग्रेस महापौर रेणु अग्रवाल है। भाजपा व निर्दलीय पार्षदों का आरोप है कि महापौर के द्वारा वार्ड विकास के कार्यों में भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जाता है, इसके साथ ही निगम में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. विपक्षी पार्षद इसकी कई बार शिकायत निगम आयुक्त और कलेक्टर से कर चुके हैं, जब मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई तो सोमवार से भाजपा व निर्दलीय पार्षद भूख हड़ताल में बैठ गए. निर्दलीय पार्षद में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष शिव अग्रवाल भी शामिल हैं.
::/fulltext::