Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
धमतरी । धमतरी में बारदाना गोदाम में भीषण आग लग गयी, इस आगजनी की वारदात में लाखों का नुकसान हो गया। हालांकि ये आग देर रात ही गोदाम में लग चुकी थी, लेकिन इस आगजनी की जानकारी लोगों को तब हुई, जब सुबह लोगों ने गोदाम से आग की ऊंची लपटें देखी। स्थानीय लोगोें ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। ये गोदाम शांति कॉलोनी में है। करीब 4 से 5 गाड़ियों की मदद से आग बुझायी गयी।
इस आगजनी में कम से कम 25 लाख रुपये के बारदाना के नुकसान की जानकारी मिल रही है। सात घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। खतरा अब उन लोगो को है, जिनका मकान और दुकान गोदाम से लगा हुआ था। पुलिस बल भी लगातार मौके पर तैनात किया गया। समस्या गोदाम के लोकेशन के कारण और बड़ी हो गई। वहा तक पहुचने के लिए दो गलियां हैं, इसलिए दो से ज्यादा दमकल गाडियों का इस्तेमाल नहीं किया जा सका था। अगर आग इसी तरह बढती रही तो,आसपास के मकान और दुकान गंभीर खतरा खड़ा हो सकता है। आपको को बता दे कि जिस जगह पर आग लगी है, उससे थोड़ी दूर पर गैस गोदाम है। बताया ये भी जा रहा है कि इस गोदाम मे 2 से 3 बार आग लग चुकी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Video Link - https://youtu.be/os3pxirRKFc
::/fulltext::रायपुर। छत्तीसगढ़ बनने के बाद राजधानी रायपुर में वैसे तो बड़ी-बड़ी कालोनियां आकार ले रही है। उनके द्वारा अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन, सुरक्षा, सुविधाएं और सोसाइटी के चलते शंकर नगर का अशोका रतन अभी भी लोगों के लिए सबसे पसंदीदा टाउनशिप बना हुआ है। सुरक्षा के कारण किराये पर रहने वालों की भी पहली प्रायरिटी अशोका रतन होता है। सोसाइटी का कल्चर भी लोगों को खिंचता है। अद्भूत मेलजोल और परस्पर विश्वास के कारण लोगों को महसूस नहीं होता कि वे किसी नई जगह पर रहने आए हैं।
अशोका रतन राज्य का पहला टाउनशिप होगा, जहां 1200 फ्लैट और स्वतंत्र बंगले हैं। याने 12 सौ फेमिली रहती है। और, करीब छह हजार लोग एक परिसर में निवास करते हैं। अपने-आप में एक कस्बा हो गया। इसकी सबसे बड़ी खासियत सुरक्षा और सुविधाएं हैं। पूरे कैम्पस में इंट्री के लिए सिंगल गेट है। मुख्य द्वार पर 24 घंटे चौकसी होती है। यही नहीं, अंदर 30 अपार्टमेंट्स बने हैं और सभी में अलग-अलग सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं। अर्थात डबल लेयर की सुरक्षा। छत्तीसगढ़ की किसी भी कालोनी में अस्पताल की सुविधा नहीं है। अशोका रतन में नर्सिंग होम है और वह 24 घंटे खुला रहता है। हर समय वहां डाक्टर उपलब्ध रहते हैं। परिसर में ही रेस्टोरेंट है, जीम, मंदिर और कामर्सियल कांप्लेक्स में सैलून, ब्यूटी पार्लर, जनरल स्टोर्स, मेडिकल शॉप से लेकर घरेलू उपयोग की तमाम चीजें वहा मिल जाएंगी। लोगों की किसी रोजमर्रा की चीजों के लिए गाड़ी से बाहर जाने की जरूरत नहीं।
अशोका रतन के प्रति लोगों के आकर्षण का महत्वपूर्ण कारण सुरक्षा और सुविधाएं तो है ही सबसे बड़ी वजह विश्वास है। आरती बिल्डकॉन कंपनी के संस्थापक छगन मूंदड़ा दो टूक कहते हैं, अशोका रतन में लग्जरी एमिनिटिज नहीं है। इसके बाद भी एक कैम्पस में 30 अपार्टमेंट और 75 से अधिक स्वतंत्र बंगलो प्रमाण है कि लोग अशोक रतन में रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा कारण आरती बिल्डकॉन के प्रति लोगों का भरोसा है। कंपनी के प्रारंभ हुए 25 बरस हो गए। लेकिन, आज तक किसी ने शिकायत नहीं की कि उनके साथ गड़बड़ी हुई है। या पैसे लेकर घर देने में देरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि विश्वसनीयता हमारी उपलब्धि है।
कैम्पस में ही आफिस
अशोक रतन कैम्पस को मेंटेन रखने में परिसर के भीतर ही बना कंपनी के आफिस की भूमिका महत्वपूर्ण है। आमतौर पर बिल्डर प्रोजेक्ट पूरा करने के बाद बोरिया-बिस्तर समेट कर निकल लेते हैं। अगर कोई शिकायत हुई बिल्डर के घर जाओ और वहां आसानी से इंट्री होती नहीं। बिल्डरों का रुतबा इतना होता है कि शिकायत करने से पहले दस बार सोचना पड़ता है। मगर आरती बिल्डकॉन कंपनी ने अपना आफिस अशोका रतन में ही बनाई है। कंपनी के डायरेक्टर वहीं बैठते हैं। इसलिए, कैम्पस उनकी निगरानी में रहता है। कोई प्राब्लम हुआ तो तुरंत शार्टआउट किया जाता है। छगन मुंदड़ा बताते हैं, जब हमलोग आफिस वहां बना रहे थे तो कई लोगों ने सलाह दी, कैम्पस रहने का जोखिम आपलोग क्यों ले रहे हैं। लेकिन, क्वालिटी वर्क के लिए हमने कैम्पस में ही आफिस बनाना मुनासिब समझा। और, इसका लाभ भी मिला। अशोका रतन में अगर लोग रहना चाहते हैं तो जाहिर तौर पर यहां की सुरक्षा और सुविधाएं लोगों को खिंचती हैं। उन्होंने कहा कि कहा लोग सुकून के साथ अशोका रतन में रहते हैं, ये हमारी असली कमाई है।
बेमिसाल पार्टनरशिप
ज्ञातव्य है, छगन मुंदड़ा और राजीव अग्रवाल ने मिलकर पार्टनरशिप में 1990 में आरती बिल्डकॉन कंपनी की नींव रखी थी। दोनों में तय हुआ कि राजीव की बेटी आरती के नाम से कंपनी होगी और छगन के बेटे अशोक के नाम से प्रोजेक्ट होगा। आरती बिल्डकॉन का पहला अपार्टमेंट बना अशोका टावर। इसके बाद कंपनी फिर पीछे मुड़कर नहीं देखी। अशोका हाईट्स, अशोका पार्क, अशोका मिलेनियम, अशोक रतन….। दोनों की पार्टनरशिप भी बेमिसाल है। 25 साल से छगन मुंदड़ा और राजीव अग्रवाल एक साथ काम कर रहे हैं। लेकिन, अंडरस्टैंडिंग देखिए कि दोनों के चेहरे पर कभी शिकन तक नहीं आई। जबकि, दोनों एक ही पार्टी में हैं। बीजेपी में। राजीव अग्रवाल बीजेपी के रायपुर के जिला अध्यक्ष हैं और छगन मुंदड़ा सीएसआईडीएस के चेयरमैन। व्यवसायिक नहीं तो पार्टीगत महत्वकांक्षाएं जरूर संबंधों को झकझोरती है। लेकिन, दोनों की पार्टनरशिप वटवृक्ष की तरह है, जो 25 सालों से टिका हुआ है।
::/fulltext::रायपुर। बहु ऋचा जोगी को अजीत जोगी ने राजनांदगांव का प्रभारी बनाया है। अजीत जोगी पहले ही राजनांदगांव से मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं, लिहाजा राजनांदगांव में अपनी चुनावी रणनीति को मजबूत करने की जिम्मेदारी उन्होंने अपनी बहु को सौंपा है। खास बात ये है कि अजीत जोगी ने ऋचा को जो नियुक्ति पत्र दिया है, वो अपने हाथों से लिखकर दिया है…उस नियुक्ति पत्र में अजीत जोगी ने पार्टी सुप्रीमो की हैसियत से नहीं बल्कि “पापा” के हक से राजनांदगांव का प्रभारी बनाया है। अजीत जोगी ने अपना संक्षिप्त नियुक्ति पत्र जो जारी किया है, उसमें उन्होंने लिखा है…
प्रिय बेटी ऋचा
मैं आपको अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव का प्रभारी नियुक्त करता हूं, छत्तीसगढ़ के लोगों की सेवा ही जोगी परिवार का धर्म है।
आशीर्वाद एवं शुभकामनाओं सहित
आपका पापा
हालांकि राजनांदगांव प्रभारी बनाये जाने की सुगबुगाहट काफी लंबे समय से मिल रही थी। जोगी जी ने एक भावुक पत्र लिखकर ऋचा जोगी को यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा और राजनांदगांव विधानसभा में पार्टी की जीत सुनिशचित करने को कहा है। ऋचा जोगी को विधानसभा प्रभारी नियुक्त कर सघन जनसंपर्क करने को कहा गया है। श्रीमती ऋचा जोगी 23 जुलाई को ‘खेत चलो’ अभियान का आगाज राजनांदगांव से करेंगी। इसके अतिरिक्त राजनांदगांव विधानसभा से प्रत्याशी अजीत जोगी स्वयं प्रतिदिन क्षेत्र में संगठात्मक कार्यों की रिपोर्ट लेंगे एवं 29 जुलाई को राजनांदगांव विधानसभा में खेत चलो अभियान के कार्यक्रम में भाग लेंगे।
::/fulltext::भिलाई । छत्तीसगढ़ संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर बीते 7 दिनों से हड़ताल पर है आज उनके द्वारा अनोखा प्रदर्शन करते हुए जल सत्याग्रह किया गया। …अपनी मांगे मनवाने सरकार की तरफ अपना ध्यान आकर्षित करने संगठन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता अपने अलग अलग प्रदर्शन के माध्यम से कभी संगठन ने कभी सड़क पर उतरकर विरोध किया तो कभी सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन किया सरकार के द्वारा अपनी ओर ध्यान आकर्षित न होता देख आज संगठन के कर्मचारी जल सत्याग्रह करने पानी में उतर गए उन्होंने अपनी तमाम नियमतिकरण सहित चार सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे अनियमित कर्मचारियों ने आज प्रदर्शन के सातवे दिन गहरे तालाब में उतरकर जल सत्याग्रह किया,,छत्तीसगढ़ संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सत्याग्रह में युवको के साथ साथ युवतिया भी शामिल रही,,,बरसते बारिश में भीगते हुए सभी आंदोलनकारियो ने सुबह से ही तालाब में प्रदर्शन शुरू किया जो 4 शाम बजे तक चलता रहा,,अनहोनी ना घटे इस मध्ये नजर पुलिस का पहरा भी लगाया गया था,,प्रदर्शनकारी विभिन्न प्रदर्शन के माध्यम से अपनी मांग से शासन को अवगत करा रहे है
::/fulltext::